scorecardresearch

Top Midcap Stocks : निवेश के लिए टॉप 5 मिडकैप स्‍टॉक, आपको मिल सकता है 21 से 33% रिटर्न

Midcap Stocks to Buy : अर्निंग के बाद रिसर्च के बाद ब्रोकरेज हाउस ने भी मजबूत फंडामेंटल वाले कुछ मिडकैप स्‍टॉक में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां अलग अलग ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर 5 मिडकैप स्‍टॉक चुने हैं.

Midcap Stocks to Buy : अर्निंग के बाद रिसर्च के बाद ब्रोकरेज हाउस ने भी मजबूत फंडामेंटल वाले कुछ मिडकैप स्‍टॉक में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां अलग अलग ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर 5 मिडकैप स्‍टॉक चुने हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Bank stock under rs 50, High return bank stock India, उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक, Bank stock with 66% return potential, Best banking stocks to buy, Undervalued bank stocks India, Low price bank stock with high upside, Banking shares investment opportunity, Top bank stocks for growth, Cheap banking stocks to buy,  Bank stock forecast 66% gain, Bank stock tips India, Ujjivan SFB

Stock Market Investment : अगर आप निवेश के लिए कुछ मिडकैप शेयरों की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं. (Pixabay)

5 Best Midcap Stocks to Buy : अर्निंग सीजन अब तकरीबन खत्‍म हो चुका है और यह सीजन मिला जुला रहा है. अर्निंग के बाद कुछ मिडकैप शेयरों का आउटलुक मजबूत हुआ है. उनके नतीजों में इस बात के संकेत मिले हैं कि कंपनी आगे मजबूत ग्रोथ दिखा सकती है. अर्निंग के बाद रिसर्च के बाद ब्रोकरेज हाउस ने भी मजबूत फंडामेंटल वाले कुछ मिडकैप स्‍टॉक में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां अलग अलग ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर 5 मिडकैप स्‍टॉक चुने हैं, जिनमें 33 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.  

50 रुपये से सस्‍ता स्‍टॉक दे सकता है 43% रिटर्न, नुवामा इस ऑटो स्‍टॉक पर इन 3 वजहों से बुलिश

Advertisment

Jubilant FoodWorks

रिटर्न अनुमान : 29%

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने जुबिलेंट फूडवर्क्‍स के शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 811 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. जबकि करंट प्राइस 630 रुपये के करीब है. इस लिहाज से शेयर 29 फीसदी रिटर्न दे सकता है. जून तिमाही में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया और 11.6% की LFL ग्रोथ हासिल की. डिलीवरी और डाइन-इन (टेकअवे छोड़कर) दोनों ने अच्छा काम किया. डॉमिनोज इंडिया को छोड़कर, कंपनी का अन्य कारोबार 24% बढ़ा. इसमें Popeyes (साउथ इंडिया) से डबल-डिजिट ग्रोथ मिली.

EBITDA मार्जिन सालाना 40bp बढ़ा, क्योंकि प्रोडक्टिविटी सुधरी. हालांकि  लगातार हाई LFL से सर्विस क्वालिटी पर दबाव है, जिससे आगे स्प्लिट स्टोर खोलने पड़ सकते हैं. कंपनी ने FY26 और FY27 के लिए रेवेन्‍यू अनुमान-2.7% और -5.9% घटाया है. 

GST रिफॉर्म के विनर होंगे ऑटो, रिटेल, कंज्‍यूमर, सीमेंट समेत ये सेक्‍टर्स, निवेश के लिए इन शेयरों पर रखें नजर

NMDC

रिटर्न अनुमान : 21%

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने एनएमडीसी के शेयर पर खरीदारी की सलाह देते हुए 85 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस 70 रुपये की तुलना में 21 फीसदी ज्‍यादा है. कंपनी का जून तिमाही में EBITDA 2480 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना बेसिस पर 5% ज्‍यादा है. EBITDA प्रति टन 2,152 रुपये रहा, जो पिछले साल से 190 रुपये प्रति टन कम है. आयरन ओर की औसत बिक्री कीमत 5,353 रुपये प्रति टन रही. Q2FY26 में EBITDA प्रति टन 1,800 से 2,000 रुपये रहने का अनुमान है. 

वॉल्यूम 10% सालाना बढ़ने की उम्मीद है. RINL से मिलने वाली रकम घट गई है और आने वाले तिमाहियों में कुल रीसीवेबल्‍स भी घटेंगे, क्योंकि NMDC स्‍टील ने Q1FY26 से मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है. कुल मिलाकर, FY26 और FY27 के EBITDA अनुमान जस के तस रखे गए हैं. 

100 रुपये से सस्ता स्टॉक दे सकता है 71% रिटर्न, बर्गर किंग पर मोतीलाल ओसवाल को क्यों है भरोसा

Devyani International

रिटर्न अनुमान : 19%

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने देवयानी इंटरनेशनल के स्टॉक में खरीदारी की सलाह देते हुए 200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस 168 रुपये से 19 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट का फोकस मौजूदा नेटवर्क (सभी ब्रांड्स) में ADS और प्रॉफिटेबिलिटी सुधारने पर है. आगे Pizza Hut स्टोर खोलने में कंपनी ज्यादा सावधानी बरतेगी.

देवयानी का फोकस इनोवेशन, ग्राहक जुड़ाव और सस्ती व वैल्यू वाली पेशकशों पर है ताकि रिकवरी तेज हो. ADS और SSSG की रिकवरी कंपनी के लिए अहम हैं क्योंकि ये यूनिट इकोनॉमिक्स बेहतर करने में मदद करते हैं. पिछले 3 सालों से शेयर प्राइस लगभग फ्लैट रहा है, क्योंकि ग्रोथ में चुनौतियां थीं. अब ज्यादातर रिस्क पहले से ही कीमत में शामिल हो चुके हैं.

Vikram Solar IPO : खुल गया 2,079 करोड़ का आईपीओ, ब्रोकरेज ने दी सब्सक्राइब रेटिंग

HAL 

रिटर्न अनुमान : 28%

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने डिफेंस स्‍टॉक हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स (HAL) में खरीदारी की सलाह देते हुए 5,800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जबकि स्‍टॉक का करंट प्राइस 4,540 रुपये है. इस लिहाज से शेयर में 28% तेजी आने की उम्‍मीद है. जून तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेन्‍यू में थोड़ी कमी रही, लेकिन बेहतर मार्जिन और अदर इनकम बढ़ने से यह कमी पूरी हो गई. इसके चलते कंपनी का मुनाफा (PAT) उम्मीद से बेहतर रहा.

GE से इंजन सप्लाई बढ़ने के साथ, तेजस Mk1A विमान के ऑर्डर की डिलीवरी आने वाले समय में तेज होने की उम्मीद है. उम्‍मीद है कि मजबूत मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर बुक से कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. तेजस Mk 1A प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए, HAL को घरेलू उद्योग से जरूरी पार्ट्स मिलने लगे हैं. HAL और GE ने भारत में F-414 इंजन को मिलकर बनाने के लिए एक समझौता किया है, जिसमें 80% तक टेक्नोलॉजी ट्रांसफर का लक्ष्य है.

Mutual Fund Stock : निप्‍पॉन इंडिया में कमाई का मौका, टॉप एएमसी स्‍टॉक पर क्‍यों लगाना चाहिए दांव?

Federal Bank

रिटर्न अनुमान : 33%

ब्रोकरेज हाउस Equirus Securities ने फेडरल बैंक में खरीदारी की सलाह देते हुए 265 रुपये का टरगेट प्राइस दिया है. शेयर का करंट प्राइस 200 रुपये है. इस लिहाज से शेयर में 33 फीसदी रिटर्न की उम्‍मीद है. फेडरल बैंक खुद को एक तेजी से बढ़ने वाले चैलेंजर के रूप में स्थापित कर रहा है. नई लीडरशिप के साथ, बैंक का लक्ष्य है कि अगले 3 सालों में प्राइवेट बैंकों की टॉप 5 लिस्ट में आना और ROA को 1.4% से ऊपर ले जाना. 

इसके लिए बैंक तेज और संतुलित लोन पोर्टफोलियो, मजबूत CASA और ट्रेड, फॉरेक्स, वेल्थ, CMS और कार्ड्स जैसी इन-हाउस सेवाओं पर फोकस कर रहा है. एक शाखा ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम से बैंक की उत्पादकता बढ़ने और हाई-पोटेंशियल मार्केट्स में पकड़ मज़बूत होने की उम्मीद है.

(Disclaimer: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Jubilant Foodworks HAL Federal Bank Nmdc Midcap Stocks