/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/18/mutual-funds-new-scheme-start-2025-07-18-10-36-08.jpg)
NAM : कारोबार में डाइवर्सिफिकेशन और खर्चों पर समझदारी से कंट्रोल, यील्ड में गिरावट के असर को कम करेगा और वैल्यूएशन को मजबूती देगा (AI Generated)
Best AMC Stock : अगर आप निवेश के लिए किसी म्यूचुअल फंड कंपनी के स्टॉक की तलाश में हैं तो अच्छा मौका है. टॉप एएमसी में शामिल निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी का स्टॉक (Nippon Life India Mutual Fund) आपको अच्छी कमाई करा सकता है. मोतीलाल ओसवाल के अनुसार इंडस्ट्री में सबसे तेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM ) बढ़ोतरी, मजबूत SIP नेटवर्क, ETFs में मार्केट लीडरशिप, SIF को नए वर्टिकल के रूप में बढ़ाना, और अल्टरनेट व ऑफशोर सेगमेंट में लगातार अच्छी प्रगति के चलते निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी की कमाई लंबे समय तक स्थिर रहने की मजबूत संभावना है.
Also Read : ये रियल्टी स्टॉक दे सकता है 60% रिटर्न, 3 बड़े ब्रोकरेज ने दिया हाई टारगेट प्राइस
कारोबार में डाइवर्सिफिकेशन लाना और खर्चों पर समझदारी से कंट्रोल रखना, यील्ड में गिरावट के असर को कम करेगा और कंपनी के वैल्यूएशन को मजबूती देगा. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY25–27 के दौरान रेवेन्यू में 14% CAGR, EBITDA में 16% CAGR और PAT में 15% CAGR की बढ़ोतरी होगी. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी BUY रेटिंग बनाए रखी है और 930 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो FY27 की अनुमानित कमाई के 34 गुना वैल्यूएशन पर आधारित है. करंट प्राइस 805 रुपये के आस पास है.
Also Read : SBI में कमाई का मौका, अभी खरीदें स्टॉक तो मिल सकता है अच्छा रिटर्न
टॉप एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल
निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी (Nippon India Mutual Fund ) देश की टॉप एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल है और इसने एयूएम में सबसे तेज (तिमाही एवरेज AUM) बढ़ोतरी दर्ज की. जून 2025 तक 27% सालाना ग्रोथ के साथ एयूएम 6.1 लाख करोड़ रुपये हो गया. इस बढ़ोतरी से कंपनी का कुल मार्केट शेयर 8.5% हो गया, जो तिमाही बेसिस पर 23 बेसिस अंकों की बढ़त है. यह प्रदर्शन लगातार नेट इनफ्लो, मजबूत SIP ग्रोथ और हेल्दी इक्विटी मिक्स (जून 2025 तक 46.9%) के कारण संभव हुआ.
SIP AUM में 27% सालाना ग्रोथ
SIP AUM में 27% सालाना ग्रोथ रही और यह 1.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह लगातार इनफ्लो और कम डिस्कन्टिन्यूएशन रेट के कारण हुआ, जिससे कंपनी ने 10.1% मार्केट शेयर हासिल किया. करीब 75% एसआईपी 10,000 रुपये से कम की हैं, जिससे स्थिरता और ग्राहक बनाए रखने की दर ऊंची रहती है. निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी देश की सबसे बड़ी ETF प्लेयर्स में से एक है, जिसका AUM 1.7 लाख करोड़ रुपये , जो इंडस्ट्री के लगभग 52% ETF फोलियो और 51% ETF वॉल्यूम (BSE और NSE पर) का हिस्सा है.
अल्टरनेटिव और ऑफशोर बिजनेस
कंपनी अपने अल्टरनेटिव और ऑफशोर बिजनेस को बढ़ा रही है, जिसमें 8,100 करोड़ रुपये के AIF (अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड) कमिटमेंट और 16,600 करोड़ रुपये का ऑफशोर AUM शामिल है. ये सेगमेंट मुख्य म्यूचुअल फंड बिजनेस से आगे बढ़कर अतिरिक्त ग्रोथ का जरिया बन रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों के संस्थागत व वैश्विक निवेशकों से अच्छी मांग मिल रही है.
NAM रणनीतिक रूप से अपने स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF) प्लेटफॉर्म को एक अलग, उच्च संभावनाओं वाले बिजनेस के रूप में विकसित कर रही है, जो अलग तरह की और बेहतर रिटर्न देने वाली रणनीतियों पर केंद्रित है. इसे एक समर्पित टीम और मजबूत मैनेजमेंट सपोर्ट दे रहा है, जिससे इसे लंबे समय के लिए कंपनी का अहम ग्रोथ इंजन बनाया जा रहा है.
(Disclaimer: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)