/financial-express-hindi/media/media_files/7GOFv3r2Y5gwztKeNbpM.jpg)
Best IPO in 2023: इस साल नए लिस्ट होने वाले 8 स्टॉक ऐसे रहे जो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर बन गए. इनमें निवेशकों का पैसा कम से कम डबल हो गया. (Pixabay)
IPO Market Return in 2023: इस साल आईपीओ मार्केट में लगातार हलचल देखने को मिली है. 1 जनवरी 2023 से लेकर अबतक यानी 22 दिसंबर 2023 तक स्टॉक मार्केट में कुल 52 मेनबोर्ड आईपीओ लिस्ट (stock market listing) हो चुके हैं, वहीं क्रिसमस के बाद 8 और शेयरों की लिस्टिंग होगी. इस साल अबतक जो 52 आईपीओ लिस्ट हुए हैं, उनमें से सिर्फ 5 ही ऐसे हैं, जिनमें निवेशकों को निगेटिव रिटर्न मिला है. जबकि 47 शेयरों ने निवेशकों को कमाई (IPO Return 2023) कराई है. साल 2023 में 90 फीसदी आईपीओ में पॉजिटिव रिटर्न देखने को मिला है. वहीं इनमें से 8 आईपीओ ऐसे हैं, जो रिटर्न मशीन साबित हुए हैं. इनके शेयर पर दांव लगाने वालों को इस साल 100 फीसदी से 250 फीसदी रिटर्न मिल गया है. कई ऐसे आईपीओ रहे हैं, जिनमें निवेशकों का पैसा 40 से 98 फीसदी तक बढ़ा है.
ये स्टॉक बन गए मल्टीबैगर
इस साल नए लिस्ट होने वाले 8 स्टॉक ऐसे रहे जो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर बन गए. इनमें निवेशकों का पैसा कम से कम डबल हो गया. IREDA इस साल का सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला आईपीओ साबित हुआ है. IREDA में निवेशकों को अबतक 243 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. यहां देखें 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न वाले आईपीओ की लिस्ट.
इरेडा (IREDA)
लिस्टिंग डेट: 30 नवंबर 2023
लिस्टिंग डे गेंस: 87%
ओवरआल रिटर्न: 243%
न्यूवेब टेक्नोलॉजी इंडिया (Netweb Technologies)
लिस्टिंग डेट: 27 जुलाई 2023
लिस्टिंग डे गेंस: 82%
ओवरआल रिटर्न: 136.4%
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh SFB)
लिस्टिंग डेट: 21 जुलाई 2023
लिस्टिंग डे गेंस: 92%
ओवरआल रिटर्न: 105%
सेन्को गोल्ड (Senco Gold)
लिस्टिंग डेट: 14 जुलाई 2023
लिस्टिंग डे गेंस: 28%
ओवरआल रिटर्न: 128%
साइंट डीएलएम (Cyient DLM)
लिस्टिंग डेट: 10 जुलाई 2023
लिस्टिंग डे गेंस: 59%
ओवरआल रिटर्न: 147%
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया (Vishnu Prakash R Punglia)
लिस्टिंग डेट: 5 सितंबर 2023
लिस्टिंग डे गेंस: 47%
ओवरआल रिटर्न: 106%
सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global)
लिस्टिंग डेट: 27 सितंबर 2023
लिस्टिंग डे गेंस: 19%
ओवरआल रिटर्न: 110%
टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies)
लिस्टिंग डेट: 30 नवंबर 2023
लिस्टिंग डे गेंस: 163%
ओवरआल रिटर्न: 142%
Accenture का निराश करने वाला गाइडेंस, इंडियन IT शेयरों का बिगड़ा मूड, निवेशक क्या करें
इन शेयरों में भी मिला हाई रिटर्न
EMS Limited: 98%
Concord Biotech: 83%
Plaza Wires: 81%
JSW Infrastructure: 80%
Mankind Pharma: 77%
Divgi TorqTransfer: 72%
DOMS Industries: 71%
Gandhar Oil: 66%
R R Kabel: 60%
SBFC Finance: 58%
Jupiter Life Line Hospitals: 56%
Protean eGov Tech: 54%
Manoj Vaibhav Gems: 53%
Inox India: 42%
क्यों IPO मार्केट में है इतना एक्शन
इस साल आईपीओ मार्केट में ​लगातार हलचल बने रहने के पीछे सबसे बड़ी वजह स्टॉक मार्केट की रैली है. 2023 में स्टॉक मार्केट तेजी का रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. इसी रैली का फायदा लेने के लिए कंनियां अपना स्टॉक लिस्ट करा रही हैं. लगातार हाई सब्सक्रिप्शन से ये ट्रेंड साल के आखिरी महीनों में बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इस साल अब तक 52 कंपनियों के स्टॉक लिस्ट हुए हैं और 8 लिस्ट होने जा रहेहें. ओवरआल 2023 में अबतक कंपनियों ने आईपीओ मार्केट से करीब 50,000 करोड़ जुटा लिए हैं.