scorecardresearch

बॉलीवुड के लिए ब्‍लॉकबस्‍टर रहा 2023, पाइपलाइन में ये दमदार फिल्‍में, PVR INOX के स्‍टॉक में बनेगा मोटा पैसा

Bollywood Box Office: साल 2023 बॉलीवुड के लिहाज से शानदार रहा. कोविड-19 के बुरे दौर से निकलकर फिर भारतीय सिनेमा का क्रेज दर्शकों में दिख रहा है. लोग ओटीटी पर ही नहीं सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं.

Bollywood Box Office: साल 2023 बॉलीवुड के लिहाज से शानदार रहा. कोविड-19 के बुरे दौर से निकलकर फिर भारतीय सिनेमा का क्रेज दर्शकों में दिख रहा है. लोग ओटीटी पर ही नहीं सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PVR INOX

PVR INOX Target Price: मल्‍टीप्‍लेक्‍स स्टॉक में आगे अच्छे रिटर्न की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने 2200 रुपये के टारगेट प्राइस से निवेश की सलाह दी है. (file image) 

PVR INOX Share Price: साल 2023 बॉलीवुड (Bollywood) के लिहाज से शानदार बीत रहा है. कोविड-19 के बुरे दौर से निकलकर एक बार फिर भारतीय सिनेमा का क्रेज ग्राहकों में दिख रहा है. लोग ओटीटी पर ही नहीं बल्कि अब सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं. इस साल 4 ऐसी हिंदी फिल्में रहीं, जिनका डोमेस्टिक कलेक्शन (Box Offce Collection) 500 करोड़ के पार रहा. वहीं आगे भी बिग बजट मूवी के चलते सिनेमाघरों में भी फुटफाल हाई रहने वाला है, जिसका फायदा PVR-Inox जैसे मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन को मिलेगा. फिलहाल इस मल्‍टीप्‍लेक्‍स स्टॉक में आगे अच्छे रिटर्न की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने 2200 रुपये के टारगेट प्राइस से इसमें निवेश की सलाह दी है. 

इस साल की बात करें तो पठान (Pathan), जवान (Jawan), गदर-2 (Gadar-2) और एनिमल (Animal) ने घरेलू बॉक्स आफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा कमाई की है. वहीं जेलर, लियो और भोला शंकर जैसी रीजनल फिल्मों ने भी जमकर कमाई की. टाइगर-3 और ओह माय गॉड-2 ने भी खासी भीड़ सिनेमाघरों में आकर्षित करने में सफलता पाई. कंपनी ने मौजूदा तिमाही के दौरान 22 नई स्क्रीन जोड़ने के साथ लगातार नई स्क्रीन जोड़ना जारी रखा है. वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में कंपनी ने 68 नई स्क्रीन जोड़े हैं.

Advertisment

Inox India के IPO में शेयर पाने वाले हुए खुश, लिस्टिंग पर मिल गया 41% रिटर्न

दिसंबर तिमाही मजबूत, आगे भी मजबूत कलेक्‍शन की उम्‍मीद

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान का कहना है कि PVR INOX को आने वाले दिनों में भी बॉक्‍स ऑफिस के मजबूत कलेक्‍शन का फायदा मिलने की उम्‍मीद है. दिसंबर तिमाही में हिंदी ब्‍लॉक बस्‍टर एनिमल के अलावा  Tiger 3 ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. रीजनल फिल्‍मों में Leo (तमिल) और Bhagvath Kesari (तेलुगू) से भी बॉक्‍स ऑफिस को मजबूत सपोर्ट मिला. वहीं आने वाले हफ्तों में नई रीलीज होने वाली फिल्‍मों Dunki (हिंदी), Salaar (तेलुगू), Aquaman and the Lost Kingdom (हॉलीवुड), Neru (मलयालम) और काबुलीवाला (Bengali) से भी इसी तरह का सपोर्ट जारी रहने की उम्‍मीद हे. 

ऑपरेटिंग मेट्रिक्स में और अधिक बढ़त

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Q2FY24 में ऑक्‍यूपेंसी और एडवर्टिजमेंट से होने वाली विज्ञापन आय में मजबूत सुधार के बाद, हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी मजबूत कंटेंट पाइपलाइन की निरंतरता के चलते ऑपरेटिंग मेट्रिक्स में और अधिक बढ़त हासिल करेगी. मजबूत बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन से उत्साहित, ब्रोकरेज ने FY2023-FY2026E के दौरान 30 फीसदी की सेल्‍स CAGR की उम्मीद जताई है. वहीं स्‍टॉक पर 2200 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बलाए रखी है. सभी भाषाओं में मजबूत कंटेंट पाइपलाइन से बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन को आगे बढ़ाने और ऑपरेशनल मेट्रिक्स में आगे ट्रैक्‍शन प्राप्त करने में सहायता मिलने की उम्मीद है, जबकि मर्जर से संबंधित रेवेन्‍यू और लागत तालमेल मजबूत नकैश फ्लो पाने में सहायता करेगा, जिससे संभावित डेट में कमी आएगी. 

Accenture का निराश करने वाला गाइडेंस, इंडियन IT शेयरों का बिगड़ा मूड, निवेशक क्या करें

क्या हैं प्रमुख रिस्क फैक्टर 

(1) ओटीटी खिलाड़ियों से उभरती प्रतिस्पर्धा, (2) कंटेंट क्वालिटी में गिरावट से दर्शकों की संख्या और विज्ञापन से आने वाले रेवेन्यू प्रभावित हो सकता है, (3) सही समय पर पर्याप्त प्राइस हाइक करने में असमर्थता बढ़ती इनपुट कास्ट के चलते फूड एंड बेवरेज (F&B) सेग्मेंट में मार्जिन को प्रभावित करेगी, और (4) COVID-19 के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Bollywood Jawan Pathan Gadar-2 Box Offce Collection PVR INOX Animal