/financial-express-hindi/media/media_files/AKBFYEfurpwpBDmsBQRZ.jpeg)
Midcap & Smallcap: मिडकैप और स्मॉलकैप में 2023 में शानदार रैली रही है. इसमें भी स्मॉलकैप शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है. (pixabay)
Stock Market Return in 2023: शेयर बाजार (stock-market) 2023 में एक के बाद रिकॉर्ड बना रहा है. इस साल सेंसेक्स (sensex) ने जहां 71600 का आंकड़ा पार किया, वहीं निफ्टी (nifty) भी 21500 के पार निकल गया. इस साल बाजार की तेजी में तकरीबन हर मार्केट कैप कैटेगरी और सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि मिडकैप (midcap-stocks) और स्मॉलकैप (small-cap-stocks) में 2023 में शानदार रैली रही है. इसमें भी स्मॉलकैप शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है. इस साल कई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर निवेशकोंं के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं और उनमें 100 फीसदी से 1250 फीसदी तक रिटर्न (stock-market-return) मिला है. कह सकते हैं कि बाजार को नए हाई पर ले जाने में इन शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा.
सेंसेक्स: इस साल 10600 अंकों से ज्यादा तेजी
साल 2023 की बात करें तो अब तक सेंसेक्स में 10600 अंकों से ज्यादा या करीब 17.50 फीसदी तेजी आ चुकी है. वहीं निफ्टी में 3300 अंकों से ज्यादा या करीब 18.50 फीसदी तेजी आई है. इस दौरान मिडकैप इंडेक्स में 43 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 46 फीसदी की तेजी रही है. बैंक निफ्टी 11 फीसदी तो निफ्टी आईटी करीब 21 फीसदी बढ़ा है. ब्रॉडर मार्केट यानी BSE500 में 23 फीसदी के करीब तेजी आई है.
Credo Brands: मुफ्ती मेन्सवियर के आईपीओ में कमाई का मौका, लिस्टिंग डे पर ही भर सकती है जेब, GMP 45%
इन सेक्टर्स में जमकर हुई खरीदारी
साल 2024 में अबतक एफएमसीजी इंडेक्स में 23 फीसदी, कंज्यूमर गुड्स इंडेक्स में 64 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 23 फीसदी, BSEPSU में 53 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 73 फीसदी, पावर इंडेक्स में 32 फीसदी, आटो इंडेक्स में 41 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 25 फीसदी तेजी आई है.
बेस्ट रिटर्न वाले स्मॉलकैप और मिडकैप (300% to 1250%)
जय बालाजी इंडस्ट्रीज: 1250%
Aurionpro Solutions: 500%
लॉयड एंटरप्राइजेज: 450%
सोनाटा सॉफ्टवेयर: 400%
आईनॉक्स विंड: 398%
Avantel: 377%
टीटागढ़ रेल: 369%
आशापुरा मिनेकेम: 348%
जिंदल शॉ: 325%
HBL पॉवर सिस्टम: 318%
Zen टेक्नोलॉजीज: 312%
अपोलो माइक्रो सिस्टम: 311%
Nucleus Software: 304%
Magellanic Cloud: 303%
Happy Forgings IPO: ये हैं 850 रुपये के स्टॉक पर दांव खेलने की बड़ी वजह, पहले दिन 49% पहुंचा GMP
बेस्ट रिटर्न वाले स्मॉलकैप और मिडकैप (200% to 300%)
मैगेलैनिक क्लाउड: 297%
न्यूजेन सॉफ्टवेयर: 296%
बालू फोर्ज: 292%
केयंस टेक: 266%
पटेल इंजीनियरिंग: 265%
जुपिटर वैगंस: 257%
सुजलॉन एनर्जी: 256%
मन इंडस्ट्रीज: 245%
Authum Invest: 243%
TARC: 239%
प्रकाश इंडस्ट्रीज: 224%
पर्ल ग्लोबल: 223%
Texmaco Rail: 214%
न्यूलैंड लैब्स: 212%
द अनूप इंजीनियरिंग: 211%
KPI ग्रीन एनर्जी: 207%
भारत वायर: 204%
Electrost Cast: 202%