/financial-express-hindi/media/media_files/sEfKHhwDrFzKPLAtyK9l.jpg)
Happy Forgings GMP: हैपी फोर्जिंग्स का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 420 रुपये के प्रीमियम (49%) पर है. (Pixabay)
Happy Forgings IPO Open for Subscription: हैवी फोर्जिंग्स और हाई-प्रिसिशन मशीन्ड कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी हैपी फोर्जिंग्स (happy-forgings) का आईपीओ (ipo-market) आज 19 दिसंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आईपीओ का साइज 1008 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 808 रुपये से लेकर 850 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा ऑफर फॉर सेल भी होगा. आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से कंपनी 302.58 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. वहीं ग्रे मार्केट में भी शेयर को लेकर जबरदस्त क्रेज है. इसमें आप 21 दिसंबर, 2023 तक पैसे लगा सकते हैं. जानते हैं इसमें निवेश को लेकर ब्रोकरेज हाउस की क्या राय है.
ग्रे मार्केट में क्या है हाल?
Happy Forgings के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. इसका अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 420 रुपये के प्रीमियम पर हे. अपर प्राइस बैंड 850 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 49 फीसदी है.
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी: Subscribe
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी रिसर्च ने आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सबसक्रिप्शन की राय दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हैप्पी फोर्जिंग्स के डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो ने मार्जिन-ग्रोथ और वैल्यू-एडिटिव प्रोडक्ट्स पर अपने फोकस के साथ मिलकर फोर्जिंग-आधारित बिजनेस से मशीनीकृत घटकों के निर्माण उद्योग में अग्रणी खिलाड़ी बनने में योगदान दिया है. यह तेल और गैस, बिजली उत्पादन, रेलवे और पवन टरबाइन क्षेत्रों के लिए इंडस्ट्री की एक विस्तृत रेंज में सेवा प्रदान करता है. इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद 8007.4 करोड़ रुपये के मार्केट कैप और 21.12 फीसदी के नेटवर्थ पर रिटर्न के साथ कंपनी का पी/ई 38.4 गुना है. वैल्युएशन की बात करें तो यह वाजिब है.
ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल: Subscribe
ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल ने हैप्पी फोर्जिंग्स के आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी क्रैंकशाफ्ट मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में अग्रणी खिलाड़ी है और कमर्शियल वाहनों और हाई हॉर्सपावर इंडस्ट्रियल क्रैंकशाफ्ट के लिए दूसरी सबसे बड़ी उत्पादन क्षमता रखती है. इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमेशन और प्रक्रिया अनुकूलन से मार्जिन में सुधार होगा. कंपनी का ग्राहकों के साथ लंबे समय से बेहतर संबंध है और नए अवसरों के लिए चीन और यूरोप को टारगेट कर रही है. बिजनेस, जियोग्राफी, नए उत्पादों और ग्राहकों के विस्तार के लिए रणनीतिक अधिग्रहण से आगे चलकर ग्रोथ दिखेगी. वैल्युएशन की बात करें तो यह FY23 एबिटा के आधार पर 22.9 गुना और FY23 EPS का 37.9 गुना PE पर है, जो आकर्षक है.
ब्रोकरेज हाउस Smifs: Subscribe
ब्रोकरेज हाउस Smifs ने भी आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना पियर्स से तुलना करें तो यह लोअर वैल्युएशन पर है और कंपनी का मार्जिन भी बेहतर है. मशीन्ड पार्ट का शेयर कंपनी के कुल वॉल्यूम में लगातार बढ़ रहा है. कंपनी को रॉ मैटेरियल भी कम कीमत पर उपलब्ध हो रहे हैं. जिसके चलते इसका ऑपरेटिंग मार्जिन पियर्स की तुलना में अधिक है. कंपनी का वर्तमान में फोर्जिंग कैपेसिटी 107,000 MTPA है और मशीनिंग कैपेसिटी 46,000 MTPA है.
आईपीओ के बारे में
कंपनी ने 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए हैं, वहीं 608.59 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जा रहे हैं. शेयरों का अलॉटमेंट 22 दिसंबर को होगा. वहीं असफल निवेशकों को रिफंड 26 दिसंबर को मिलेगा. सफल निवेशकों को शेयर डीमैट खाते में 26 दिसंबर को मिल जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 27 दिसंबर को होगी.
कंपनी ने आईपीओ में 50 फीसदी हिस्से को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा और हाई नेट इंडिविजुअल के लिए 15 फीसदी हिस्सा तय किया है. रिटेल निवेशक एक बार में 17 शेयरों का एक लॉट खरीद सकता है. वहीं अधिकतम 13 शेयरों की बोली लगाई जा सकती है. ऐसे में कम से कम 14,450 रुपये और अधिकतम 1,87,850 रुपये की बोली इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों लगा सकते हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)