/financial-express-hindi/media/media_files/f7UZ3ehovB2XPWqeJdm7.jpg)
Credo Brands GMP: क्रेडो ब्रांड्स के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 125 रुपये के प्रीमियम (45%) पर है. (Pixabay)
Credo Brands (Mufti) IPO Details: क्रेडो ब्रांड्स (credo-brands) मार्केटिंग लिमिटेड (मुफ्ती मेन्सवियर- Mufti) का आईपीओ (IPO) आज 19 दिसंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आईपीओ का साइज 550 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 266-280 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 21 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी के पास डेनिम ब्रांड मुफ्ती का स्वामित्व है. यह इश्यू पूरी तरह से आफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा, जिसमें प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स द्वारा 1.96 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी. एक लॉट साइज में 53 शेयर होंगे, जिसके लिए कम से कम 14,840 रुपये लगाने जरूरी होंगे.
ग्रे मार्केट प्रीमियम
Credo Brands के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 125 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 280 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 45 फीसदी है.
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी: Subscribe
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने क्रेडो ब्रांड्स के आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास सभी कैटेगरीज में उपस्थिति के साथ मजबूत ब्रॉन्ड इक्विटी है और एंड-टू-एंड तकनीक-सक्षम सप्लाई चेन क्षमताओं के साथ इनोवेटिव और हाई क्वालिटी वाले उत्पादों को वितरित करने के लिए मजबूत इन-हाउस डिजाइन दक्षताओं के साथ एक मल्टी-चैनल पैन-इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और एक एसेट लाइट मॉडल है. कंपनी का वैल्युएशन 23.22 गुना के पी/ई पर है, इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन 1800.4 करोड़ रुपये होगा और नेटवर्थ पर रिटर्न 29.98 फीसदी है. लिस्टेड पियर्स की तुलना में कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति मजबूत है और कंपनी का वैल्युएशन भी उचित है.
Happy Forgings IPO: ये हैं 850 रुपये के स्टॉक पर दांव खेलने की बड़ी वजह, पहले दिन 49% पहुंचा GMP
ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग: Subscribe
ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग ने आईपीओ के लिए सब्सक्राइब' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग ने अपने पियर्स की तुलना में वित्त वर्ष 2020-23 के बीच 3.5 फीसदी की कम टॉपलाइन ग्रोथ दिखाई है. हालांकि, कंपनी ने इसी अवधि के दौरान 70 फीसदी की ग्रोथ के साथ हेल्दी प्रॉफिट दिया है. सीजनेबिलिटी के चलते कंपनी ने Q1FY24 में कमजोर प्रदर्शन देखा है, हालांकि FY24 में हेल्दी ग्रोथ की उम्मीद है. यह इश्यू FY23 EV/EBITDA के 11 गुना पर वैल्यूड है, जो कि अपने पियर्स की तुलना में छूट पर है.
ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart: Subscribe
ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart ने आईपीओ में निवेश की सलाह दी है. क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग अपने 'मुफ्ती' ब्रांड के तहत लाइफस्टाइल क्षेत्र में पुरुषों के फैशन अपैरल की मार्केटिंग करने की स्थिति में है. यह संगठन पूरे भारत में मौजूद है, जिसमें टियर 3 शहरों के साथ-साथ बड़े महानगर भी शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि भले ही कंपनी अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाजार में काम करती हैं, लेकिन इसका मुनाफा काफी बढ़ गया है. कंपनी के 591 शहरों में 1,807 टचपॉवाइंट काम कर रहे थे. आईपीओ 23.22 गुना के पी/ई के साथ आया है, जो इंडस्ट्री के औसत के साथ तुलना करने पर उचित लग रहा है.
कंपनी के फाइनेंशियल
कंपनी का रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT वित्त वर्ष 2021 में 261.15 करोड़, 257.15 करोड़ और 3.44 करोड़ रहा जो वित्त वर्ष 2022 में 354.83 करोड़, 307 करोड़ और 35.74 करोड़ रहा. यह वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 509.32 करोड़, 405.51 करोड़ और 77.51 करोड़ रहा था. इस आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं NII के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)