scorecardresearch

हर 1 लाख पर 1 महीने में 14,000 रुपये मुनाफा कमाने का मौका, ब्रेकआउट के बाद इन 3 स्‍टॉक में आएगी तेजी

Stock Investment for Short Term : अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक रैली दिखाने को तैयार हैं.

Stock Investment for Short Term : अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक रैली दिखाने को तैयार हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
mutual fund investment, top mutual funds, top asset management companies, top amc, mutual funds top holdings, म्‍यूचुअल फंड, hdfc bank, ril, icici bank, hdfc amc, nippon india amc, sbi amc, uti amc

Best Stocks to Buy : फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stock Market Investment Ideas : क्‍या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्‍छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार (Stocks to Buy) हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्‍ट (Stock Tips) दी है, जो अगले 21 से 28 दिनों में करंट प्राइस से 15 से 20 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं.

यानी आप 1 महीने के लिए (Short Term Investment) बाजार में 1 लाख रुपये लगाकर उस पर 14,000 रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. ये शेयर ब्रेक आउट के बाद टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और इनमें तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं.  इन शेयरों की लिस्‍ट में Agi Infra, Bandhan Bank और Venus Pipes & Tubes शामिल हैं.

Advertisment

Also Read : Zomato 12% तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई पर, ब्लिंकिट बनेगा गेमचेंजर, 400 रुपये के पार जा सकता है स्‍टॉक

Agi Infra

CMP : 1067 रुपये
Buy Range : 1040-1019 रुपये
Stop loss : 980 रुपये
Upside : 10%–13%

AGI Infra के शेयर में तेजी का साफ संकेत, ऊपर की ओर और बढ़त की संभावना है. जून 2025 के अंत में AGI Infra के शेयर ने 731–972 के दायरे से बाहर निकलकर एक मजबूत ब्रेकआउट दिया. यह ब्रेकआउट एक बड़ी बुलिश कैंडल से हुआ, जिससे यह साफ हुआ कि दिसंबर 2024 से चल रही साइडवेज चाल अब खत्म हो गई है.

स्टॉक अब भी मजबूती दिखा रहा है और वीकली चार्ट पर हायर हाई–हायर लो पैटर्न बना रहा है, जो ब्रेकआउट के बाद बनी हुई तेजी को दर्शाता है. शेयर का भाव बोलिंजर बैंड के ऊपरी स्तर के ऊपर बंद हुआ है, जो एक नया टेक्निकल खरीद संकेत देता है और यह दर्शाता है कि तेजी की धारणा और मजबूत हो रही है. 

वीकली RSI 50 से ऊपर बना हुआ है और अपनी सिग्नल लाइन से भी ऊपर है, जो सेंटीमेंट की मजबूती को दिखाता है. शेयर जल्‍द ही 1,129 से 1,160 के लेवल तक जा सकता है. 

Also Read : झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के 3 स्‍टॉक दिला सकते हैं 28% तक रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने दी निवेश की सलाह

Bandhan Bank

CMP : 187 रुपये
Buy Range : 182-178 रुपये
Stop loss : 173 रुपये
Upside : 8%–11%

मई 2022 से जो गिरावट की ट्रेंडलाइन बनी हुई थी,अब उसे बंधन बैंक के स्‍टॉक ने ब्रेक कर दिया है. यह ब्रेकआउट एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ हुआ है, जो आने वाले समय में तेजी की शुरुआत का संकेत देता है. अब यह स्टॉक अपने सभी की मूविंग एवरेज 20, 50, 100 और 200-डे की SMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो स्टॉक की मजबूत स्थिति को दिखाता है. 

इस ब्रेकआउट को समर्थन देने वाले मोमेंटम इंडिकेटर भी पॉजिटिव हैं. वीकली RSI 50 के ऊपर बना हुआ है और इसकी दिशा ऊपर की ओर है, जो यह दिखाता है कि तेजी बढ़ रही है. अगर स्टॉक हाल के ऊपरी स्तरों के ऊपर टिकता है, तो आने वाले हफ्तों में तेज रैली देखने को मिल सकती है. शेयर जल्‍द ही 195 से 200 रुपये के लेवल तक जा सकता है. 

Also read : ICICI Bank में कमाई का मौका, नुवामा ने बताई वजह कि आपको क्‍यों खरीदना चाहिए ये स्‍टॉक

Venus Pipes & Tubes

CMP : 1628 रुपये
Buy Range : 1590-1558 रुपये
Stop loss : 1500 रुपये
Upside : 9% –14%

वीनस पाइप्‍स एंड ट्यूब्‍स ने 1,555 के ऊपर "इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर" पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है. यह ब्रेकआउट एक मजबूत बुलिश कैंडल और बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ हुआ, जो दिखाता है कि इसमें तेजी लौटी है. इस हफ्ते स्टॉक ने ब्रेकआउट जोन को सफलता से फिर से टेस्ट किया और वहां से तेजी से उछला, जिससे यह ब्रेकआउट और भी मजबूत हो गया और आगे लगातार तेजी का रास्ता खुला. 

Also Read : HDFC Bank का स्‍टॉक दे सकता है 18% रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने 5 प्रमुख वजह बताते हुए दी Buy रेटिंग

ब्रेकआउट के समय ज्यादा वॉल्यूम देखने को मिला, जो दिखाता है कि इसमें बाजार की अच्छी भागीदारी रही है. वीकली RSI अपनी सिग्नल लाइन के ऊपर बना हुआ है, जो पॉजिटिव मोमेंटम और ऊपर की दिशा की पुष्टि करता है. शेयर जल्‍द ही 1,722 से 1,800 रुपये तक का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Stocks to Buy Short Term Investment Bandhan Bank