scorecardresearch

झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के 3 स्‍टॉक दिला सकते हैं 28% तक रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने दी निवेश की सलाह

Strong Portfolio : अपने पोर्टफोलियो में रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ बेहतर स्‍टॉक जोड़ना चाहते हैं तो मौका है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने रेखा झुनझुनवाला की पसंद के 3 स्‍टॉक में निवेश की सलाह दी है.

Strong Portfolio : अपने पोर्टफोलियो में रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ बेहतर स्‍टॉक जोड़ना चाहते हैं तो मौका है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने रेखा झुनझुनवाला की पसंद के 3 स्‍टॉक में निवेश की सलाह दी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Top 5 consumer stocks India, Festive season stock picks 2025, GST cut impact on consumer stocks, Best FMCG stocks for portfolio, High growth consumer stocks India, Stocks to buy for festive season 2025, Consumer sector investment India

Stocks to Buy : ब्रोकरेज की लेटेस्‍ट रिकमंडेशन लिस्‍ट में इंडियन होटल्‍स, वा टेक वाबैग और टाइटन कंपनी के स्‍टॉक हैं. (Freepik)

Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stocks : अगर आप अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के लिए मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ बेहतर स्‍टॉक जोड़ना चाहते हैं तो अच्‍छा मौका है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने रेखा झुनझुनवाला की पसंद के 3 स्‍टॉक में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार इन तीनों स्‍टॉक के फंडामेंटल बेहद मजबूत नजर आ रहे हैं और आने वाले दिनों में इनमें अच्‍छी ग्रोथ रहेगी. जिसका फायदा इनके स्‍टॉक में ग्रोथ के रूप में भी मिलेगा. ब्रोकरेज की लिस्‍ट में इंडियन होटल्‍स, वा टेक वाबैग और टाइटन कंपनी के स्‍टॉक हैं. ये करंट प्राइस से 28 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.

Also Read : हर 1 लाख पर 1 महीने में 14,000 रुपये मुनाफा कमाने का मौका, ब्रेकआउट के बाद इन 3 स्‍टॉक में आएगी तेजी

Advertisment

Va Tech Wabag

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 1,900 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 28%

ब्रोकरेज का कहना है कि FY21 से FY25 के बीच, कंपनी के रेवेन्यू, EBITDA और PAT में 4%, 18% और  28% की सालाना ग्रोथ (CAGR) रही है. उम्मीद है कि FY25 से FY28 के बीच ये ग्रोथ 17% / 22% / 23% तक हो सकती है. कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक लगभग 13,700 करोड़ रुपये की है, जो FY25 की अनुमानित रेवेन्यू का 4.2 गुना है. साथ ही 20,000 करोड़ रुपये तक की मजबूत बिड पाइपलाइन है, जिससे 15-20% रेवेन्यू ग्रोथ की अच्छी संभावना बनती है.

कंपनी अब ज्यादा फोकस बड़े और हाई-मार्जिन प्रोजेक्ट्स पर कर रही है, जिससे कुल मिलाकर मार्जिन में सुधार की उम्मीद है. मजबूत FCF (फ्री कैश फ्लो) जेनरेशन, नेट-कैश पोजीशन और बेहतर रिटर्न रेश्‍यो के चलते, कंपनी का शेयर FY27E EPS के आधार पर लगभग 20x के वैल्यूएशन पर आकर्षक लग रहा है. FY25 से FY28 के दौरान, हमें उम्मीद है कि कंपनी हर साल लगभग 350 करोड़ रुपये का फ्री कैश फ्लो बनाए रखेगी, जो अच्छे ऑपरेशन और वर्किंग कैपिटल में सुधार की वजह से होगा.

FY25 से FY28 के बीच,  RoCE (20% से बढ़कर 24%), RoE (14% से 16%), और RoIC (28% से बढ़कर 39%) में और सुधार की उम्मीद है, जो कंपनी के गाइडेंस से भी बेहतर हैं. बड़े ऑर्डर और मार्जिन में सुधार से आने वाले समय में स्टॉक का वैल्यूएशन और बेहतर हो सकता है.

Also Read : Zomato 12% तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई पर, ब्लिंकिट बनेगा गेमचेंजर, 400 रुपये के पार जा सकता है स्‍टॉक

Indian Hotels

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 900 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 19%

ब्रोकरेज का कहना है कि इंडियन होटल्‍स के लिए भविष्य का नजरिया मजबूत बना हुआ है, क्योंकि इसका मुख्य बिजनेस और नए री-इमेजिन किए गए बिजनेस दोनों ही अच्छी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले समय में यह तेजी बनी रहेगी, जिसकी कुछ वजह हैं: खुद के और मैनेजमेंट वाले होटलों में मजबूत नए रूम जोड़ने की योजना (3,770 अपने और 16,430 मैनेजमेंट रूम्स), होटल इंडस्ट्री में मांग और आपूर्ति का सकारात्मक संतुलन, भारत में बढ़ती MICE गतिविधियां. 

ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के लिए अपने EBITDA अनुमानों को लगभग पहले जैसा ही बनाए रखा है. कंपनी ने FY26 की पहली तिमाही में 32% की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दिखाई, जो मुख्य रूप से RevPAR (रूम से होने वाली कमाई) में 11% की बढ़त के कारण हुआ. इसमें ARR (एवरेज रूम रेट) 12% बढ़ा, जबकि ऑक्युपेंसी रेट 0.9% घटा है. तुलनात्मक आधार पर होटल रेवेन्यू में 13% और TajSATS में 20% की ग्रोथ हुई. मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट से रेवेन्यू 17% बढ़कर 130 करोड़ रुपये हुआ. कंपनी FY26 में लगभग 500 नए ग्रीनफील्ड रूम जोड़ रही है और इस साल करीब 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. 

Also read : ICICI Bank में कमाई का मौका, नुवामा ने बताई वजह कि आपको क्‍यों खरीदना चाहिए ये स्‍टॉक

Titan Company

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 4,250 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 25%

ब्रोकरेज का कहना है कि FY25 से FY27 के बीच टाइटन कंपनी की रेवेन्यू में 16%, EBITDA में 18% और नेट प्रॉफिट (PAT) में 22% की सालाना ग्रोथ (CAGR) का अनुमान है. हालांकि कंपनी का वैल्यूएशन फिलहाल ऊंचा है, लेकिन इसकी मजबूत प्रबंधन क्षमता और लगातार बेहतर प्रदर्शन इसे लंबी अवधि इनवेस्टमेंट ग्रोथ के लिए उपयुक्त बनाता है. टाइटन ने अपने मजबूत कारोबारी मॉडल के दम पर अन्‍य ब्रॉन्‍डेड कंपनियों को पीछे छोड़ा है.

Also Read : HDFC Bank का स्‍टॉक दे सकता है 18% रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने 5 प्रमुख वजह बताते हुए दी Buy रेटिंग

तनिष्क ब्रांड का मजबूत बिजनेस मॉडल आसानी से कोई और कॉपी नहीं कर सकता. इसलिए तनिष्क की बाजार में पकड़ आगे भी बनी रहेगी. मार्च 2025 तक टाइटन कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या 3,312 हो गई है, और कंपनी लगातार नए शहरों में अपने पांव फैला रही है. सिर्फ ज्वेलरी ही नहीं, कंपनी के दूसरे बिजनेस जैसे वॉच, आईवेयर भी तेजी से बढ़ रहे हैं और आने वाले समय में अच्छी ग्रोथ देने वाले हैं.

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Titan Company Indian Hotels Rekha Jhunjhunwala