/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/20/CtIQcApM5MEZUXshrYIH.jpg)
Stocks Set to Rally : बहुत से शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने लंबे समय बाद ब्रेकआउट किया है और उनका आउटलुक भी मजबूत है. (Pixabay)
Stock Market Investment for Short Term : क्या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्ट दी है, जो अगले 20 से 30 दिनों में करंट प्राइस से 17 से 20 फीसदी मजबूत हो सकते हैं. यानी आप 1 महीने के लिए बाजार में 10 लाख रुपये लगाकर उस पर 2 लाख रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. इन शेयरों की लिस्ट में Aegis Logistics, Laurus Labs और Piramal Enterprises शामिल हैं.
Aegis Logistics
CMP : 911 रुपये
Buy Range : 895-879 रुपये
Stop loss : 813 रुपये
Upside : 17%–20%
एजिस लॉजिस्टिक ने वीकली चार्ट पर 823 के लेवल पर फालिंग चैनल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है, जिससे मिड टर्म में अपट्रेंड बढ़ सकता है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक अपने प्रमुख शॉर्ट टर्म और मिड टर्म के डेली मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-दिन) से ऊपर बना हुआ है, जो एक पॉजिटिव इंडीकेशन है. स्टॉक को 280 से 970 तक रैली के 38% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट पर सपोर्टन मिला, जो 700 पर स्थित था, यह मिड टर्म के सपोर्ट बेस की पुष्टि करता है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 1035-1060 का लेवल दिखा सकता है.
Laurus Labs
CMP : 568 रुपये
Buy Range : 555-545 रुपये
Stop loss : 513 रुपये
Upside : 13%–17%
लॉरस लैब्स ने वीकली चार्ट पर राउंडेड बॉटम पैटर्न का 950 के लेवल के आस पास ब्रेकआउट किया है, जो मिड टर्म में अपट्रेंड का संकेत है. वहीं, यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक वीकली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो बना रहा है, जबकि अपवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के पार बना हुआ है. यह वीकली अपर बोलिंगर बैंड के ऊपर बंद हुआ, जिससे खरीदारी का संकेत मिल रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 624-645 का लेवल दिखा सकता है.
Piramal Enterprises
CMP : 1185 रुपये
Buy Range : 1160-1138 रुपये
Stop loss : 1075 रुपये
Upside: 13% –17%
पिरामल एंटरप्राइजेज ने वीकली चार्ट पर इंन्वर्टेड हेड एंड सोल्जर पैटर्न का 1140 के लेवल पर ब्रेकआउट किया है, जो मिड टर्म में अपट्रेंड का संकेत है. वहीं, यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक ने 736 से 1144 तक की रैली के 38% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर पर सपोर्ट हासिल किया है. वहीं 992 के लेवल पर एक शार्ट टर्म सपोर्ट जोन को मजबूत किया है, और इस स्तर से तेजी से कमबैक किया है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 1297-1345 का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)