scorecardresearch

Sell Alert ! इन 5 शेयरों को लेकर रहें अलर्ट, मौजूदा भाव से 24% तक आ सकती है कमजोरी, ब्रोकरेज ने दी SELL और REDUCE रेटिंग

Stock Market Investment : पिछले कुछ हफ्ते लगातार करेक्‍शन का फेल देखने वाले सेंसेक्‍स ने एक बार फिर 80 हजार और निफ्टी ने 24 हजार का लेवल टच कर लिया है. हालांकि सितंबर 2024 में अपने आलटाम हाई लेवल से बाजार अभी भी पीछे हैं.

Stock Market Investment : पिछले कुछ हफ्ते लगातार करेक्‍शन का फेल देखने वाले सेंसेक्‍स ने एक बार फिर 80 हजार और निफ्टी ने 24 हजार का लेवल टच कर लिया है. हालांकि सितंबर 2024 में अपने आलटाम हाई लेवल से बाजार अभी भी पीछे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stocks alert, stocks to sell, stocks to reduce

Stocks to Sell : ब्रोकरेज हाउस ने ऐसे कुछ शेयरों की जानकारी दी है, जिनके शॉर्ट टर्म फंडामेंटल कमजोर दिख रहे हैं. इनमें बिकवाली की सलाह है. (Pixabay)

Sell or Reduce These 5 Stocks : पिछले कुछ हफ्ते लगातार करेक्‍शन का फेल देखने वाले सेंसेक्‍स ने एक बार फिर 80 हजार और निफ्टी ने 24 हजार का लेवल टच कर लिया है. हालांकि सितंबर 2024 में अपने आलटाम हाई लेवल से बाजार अभी भी बहुत पीछे हैं. फिलहाल हालिया गिरावट के बाद जहां कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में खरीदारी के मौके बने हें, वहीं कुछ शेयरों के फंडामेंटल कमजोर भी दिख रहे हैं, जो आगे टूट सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ब्रोकिंग ने ऐसे कुछ शेयरों की जानकारी दी है, जिनके शॉर्ट टर्म फंडामेंटल कमजोर दिख रहे हैं. ब्रोकरेज ने ऐसे शेयरों पर अलर्ट करते हुए कहा है कि फिलहाल अभी इनमें या तो बिकवाली करनी चाहिए या पोर्टफोलियो में इनकी संख्‍या कम करनी चाहिए. 

Sell Alert ! इन 5 शेयरों को लेकर रहें अलर्ट, मौजूदा भाव से 24% तक आ सकती है कमजोरी, ब्रोकरेज ने दी SELL और REDUCE रेटिंग

Anupam Rasayan

Advertisment

रेटिंग : SELL
करंट प्राइस : 735 रुपये 
टारगेट प्राइस : 561 रुपये
रिटर्न अनुमान : -24%

ब्रोकरेज हाउस ने अनुपम रसायन के शेयर पर SELL रेटिंग यानी विकवाली की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 561 रुपये रखा है. जबकि करंट प्राइस 735 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से शेयर मौजूदा भाव से भी 24 फीसदी कमजोर हो सकता है.  शेयर में इस साल अबतक 30 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट आ चुकी है. जबकि 5 साल में यह शेयर 47 फीसदी मजबूत हुआ है.   

Adani Group Stocks : अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली, लेकिन जीक्यूजी पार्टनर्स ने जताया भरोसा, हिंडनबर्ग के दौर में भी दिया था साथ

Deepak Nitrite

रेटिंग : SELL
करंट प्राइस : 2639 रुपये 
टारगेट प्राइस : 2135 रुपये
रिटर्न अनुमान : -19%

ब्रोकरेज हाउस ने दीपक नाइट्राइट के शेयर पर SELL रेटिंग यानी विकवाली की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 2135 रुपये रखा है. जबकि करंट प्राइस 2639 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से शेयर मौजूदा भाव से भी 19 फीसदी कमजोर हो सकता है.  शेयर में इस साल अबतक 10 फीसदी तेजी आई है. जबकि 5 साल में यह शेयर 707 फीसदी मजबूत हुआ है.   

Comeback IPO : इस शेयरों ने लिस्टिंग पर तोड़ दिया था दिल, लेकिन अब बन गए मल्टीबैगर, धैर्य रखने वालों को 375% तक मिला रिटर्न

PI Industries

रेटिंग : REDUCE
करंट प्राइस : 4265 रुपये 
टारगेट प्राइस : 4249 रुपये 
रिटर्न अनुमान : -1%

ब्रोकरेज हाउस ने पीआई इंडस्‍ट्रीज के शेयर पर REDUCE रेटिंग यानी घटाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 4249 रुपये रखा है. जबकि करंट प्राइस 4265 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से शेयर मौजूदा भाव से भी 1 फीसदी कमजोर हो सकता है.  शेयर में इस साल अबतक 18 फीसदी तेजी आई है. जबकि 5 साल में यह शेयर 177 फीसदी मजबूत हुआ है.  

Nazara Technologies

रेटिंग : REDUCE
करंट प्राइस : 921 रुपये 
टारगेट प्राइस : 905 रुपये
रिटर्न अनुमान : -2%

ब्रोकरेज हाउस ने नजारा टेक्‍नोलॉजीज के शेयर पर REDUCE रेटिंग यानी घटाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 905 रुपये रखा है. जबकि करंट प्राइस 921 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से शेयर मौजूदा भाव से भी 2 फीसदी कमजोर हो सकता है.  शेयर में इस साल अबतक 15 फीसदी तेजी आई है. जबकि 5 साल में यह शेयर 18 फीसदी मजबूत हुआ है.  

Buy on Dip : 1 साल के हाई से 61% तक छूट पर मिल रहे हैं ये 36 क्‍वालिटी स्‍टॉक, क्‍या बाजार में पैसा लगाने का सही समय 

Vodafone Idea

रेटिंग : REDUCE
करंट प्राइस : 7.3 रुपये 
टारगेट प्राइस : 7.5 रुपये
रिटर्न अनुमान : 3%

ब्रोकरेज हाउस ने वोडाफोन आइडिया के शेयर पर REDUCE रेटिंग यानी घटाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 7.5 रुपये रखा है. जबकि करंट प्राइस 7.3 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से शेयर मौजूदा भाव से 3 फीसदी मजबूत हो सकता है.  शेयर में इस साल अबतक 55 फीसदी गिरावट आई है. जबकि 5 साल में यह शेयर सिर्फ 11 फीसदी मजबूत हुआ है.  

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Investors Strategy Stock Market Investment