scorecardresearch

Stocks to Buy: हर 1 लाख पर 18000 रु मिलेगा फायदा, सिर्फ 30 दिनों में 18% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 4 स्‍टॉक

Stock Tips: निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं. बाजार की हालिया रैली में बहुत से स्‍टॉक ऐसे हैं, जो अब वैल्‍युएशन के लिहाज से महंगे दिख रहे हैं.

Stock Tips: निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं. बाजार की हालिया रैली में बहुत से स्‍टॉक ऐसे हैं, जो अब वैल्‍युएशन के लिहाज से महंगे दिख रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in Focus

Stocks to Buy: कुछ शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. (Pixabay)

Stocks Tips for Short Term: शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड हाई के आस पास ही बना हुआ है, हालांकि इसमें कुछ वोलेटिलिटी दिख रही है. बाजार में पिछले 3 से 4 महीने में ऐतिहासिक रैली आई है. लार्जकैप हो या मिडकै या स्मॉलकैप सभी इंडेक्स में अच्छी खासी तेजी आ चुकी है. ऐसे में निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक (Stock Tips) में पैसे लगाएं. बाजार की हालिया रैली में बहुत से स्‍टॉक ऐसे हैं, जो अब वैल्‍युएशन के लिहाज से महंगे दिख रहे हैं. वहीं बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में 15 से 18 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं.

Bank Stocks: निवेश के लिए बेस्ट बैंकिंग स्टॉक, SBI, HDFC Bank, Axis Bank समेत ये शेयर दिला सकते हैं हाई रिटर्न

Uno Minda

Advertisment

CMP: 703 रुपये 
Buy Range: 703-689 रुपये
Stop loss: 660 रुपये
Upside: 10%–15%

Uno Minda के स्‍टॉक ने नवंबर के आखिरी महीने में 640 के लेवल के आस पास से मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन के ऊपर मजबूत बुलिश कैंडल के साथ ब्रेकआउट किया है, जो पॉजिटिव मोमेंटम दिखाता है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक 695 पर पहुंच गया, फिर ब्रेकआउट जोन में गिरावट का अनुभव हुआ, और बाद में 695 के स्विंग हाई से आगे बढ़ गया, जो अपट्रेंड की निरंतरता का संकेत देता है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है और आगे पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत दे रहा है. स्‍टॉक 3 से 4 हफ्ते में 768-800 के लेवल तक पहुंच सकता है. 

Zomato 

CMP: 133 रुपये
Buy Range: 133-130 रुपये
Stop loss: 122 रुपये
Upside: 14%–18% रुपये

Zomato के स्‍टॉक ने वीकली चार्ट पर  130-113 के बीच कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्‍टॉक अभी एक अपवार्ड चैनेल फॉर्मेशन के अंदर ट्रेड कर रहा है और हाल ही में लोअर बैंड पर सपोर्ट हासिल किया है. स्‍टॉक अभी अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के की एवरेज के पार बना हुआ है जो पॉजिटिव संकेत हैं. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है और आगे पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत दे रहा है. स्‍टॉक 3 से 4 हफ्ते में 150-155 के लेवल तक पहुंच सकता है.

झुनझुनवाला के दांव आज भी बन रहे हैं मल्टीबैगर, इन शेयरों ने 1 साल में दिया 112% तक रिटर्न

Finolex Industries

CMP: 239 रुपये
Buy Range: 234-230 रुपये
Stop loss: 221 रुपये
Upside: 9%–13% रुपये

वीकली चार्ट पर Finolex Industries ने 215 के लेवल के आस पास मजबूत बुलिश कैंडल के साथ शार्ट टर्म फालिंग चैनल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्‍टॉक अभी हायर हाई और हायर लो एस्‍टेबलिश कर रहा है. जबकि मिड टर्म अपवार्ड स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर अपनी पोजिशन मेनटेन किए हुए है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है और आगे पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत दे रहा है. स्‍टॉक अगले 3 से 4 हफ्ते में 254-263 के लेवल तक पहुंच सकता है. 

CAMS

CMP: 2750 रुपये
Buy Range: 2750-2696 रुपये
Stop loss: 2613 रुपये
Upside: 8%–12%

CAMS ने वीकली चार्ट पर 2700 के लेवल के आस पास से बुलिश फ्लैग पैटर्न का ब्रेकआउट बुलिश कैंडल के साथ किया है जो पॉजिटिव संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है और आगे पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत दे रहा है. स्‍टॉक अगले 3 से 4 हफ्ते में 2945-3050 के लेवल तक पहुंच सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Finolex Industries CAMS Uno Minda Zomato