/financial-express-hindi/media/media_files/kzTf2xPbGSZFVb7rkg0p.jpg)
Jhunjhunwala Portfolio Top Stocks: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के कुछ शेयरों ने 1 साल में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं. (pixabay)
Jhunjhunwala Portfolio Top Stocks: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को ऐसे ही नहीं बाजार का दिग्गज कहा जाता था. बिगबुल के नाम से मशहूर रहे राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो निवेशकों में हमेशा से लोकप्रिय रहा है. उनके बारे में कहा जाता है कि उन्हें मल्टीबैगर शेयरों की पहचान है. वैसे ये बात बिल्कुल सही साबित होती है. उनके पसंद के कई शेयर आज भी कमाल कर रहे हैं. राकेश झुनझुनवाला की डेथ के बाद उनके पोर्टफोलियो को उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) संभाल रही हैं. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में वे तमाम शेयर हैं, जिन पर बिगबुल ने दांव लगाया था. उनमें से कुछ 2023 में मल्टीबैगर (Multibagger Stocks) साबित हुए हैं. कम से कम 10 शेयर ऐसे हैं, जिनमें 40 से 110 फीसदी रिटर्न मिला है. बता दें कि आज रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 39900.7 करोड़ है और उनके पोर्टफोलियो में 25 बड़े या छोटे शेयर शामिल हैं.
Tata Motors
1 साल का रिटर्न: 105%
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में जो फ्रंटलाइन शेयर हैं, उनमें टाटा मोटर्स का रिटर्न 1 साल में सबसे ज्यादा रहा है. टाटा मोटर्स 1 साल में 105 चढ़ा है. निफ्टी 50 का यह इकलौता शेयर है, जिसकी कीमत 1 साल में डबल हो गई है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 53,256,000 शेयर हैं यानी करीब 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है.
Wockhardt
1 साल में रिटर्न: 112%
VA Tech Wabag ने एक साल में 112 फीसदी रिटर्न दिया है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 2,935,005 शेयर हैं. इस हिसाब से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2 फीसदी है.
D B Realty
1 साल में रिटर्न: 105%
डीबी रियल्टी भी एक साल में पैसे डबल करने वाला स्टॉक साबित हुआ है. इमें 1 साल में 105 फीसदी रिटर्न मिला है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 10,000,000 शेयर हैं. इस हिसाब से डीबी रियल्टी में उनकी हिस्सेदारी 2 फीसदी है.
VA Tech Wabag
1 साल में रिटर्न: 97%
VA Tech Wabag ने एक साल में 97 फीसदी रिटर्न दिया है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 5,000,000 शेयर हैं. इस हिसाब से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 8 फीसदी है.
NCC Ltd
1 साल में रिटर्न: 93%
एनसीसी ने एक साल में 93 फीसदी रिटर्न दिया है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 82,180,932 शेयर हैं. इस हिसाब से एनसीसी में उनकी हिस्सेदारी 13.1 फीसदी है.
Jubilant Pharmova
1 साल में रिटर्न: 64%
जुबिलेंट फॉर्मोवा ने एक साल में 64 फीसदी रिटर्न दिया है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 10,645,000 शेयर हैं. इस हिसाब से जुबिलेंट फॉर्मोवा में उनकी हिस्सेदारी 6.7 फीसदी है.
Raghav Productivity
1 साल में रिटर्न: 60%
राघव प्रोडक्टिविटी ने एक साल में 60 फीसदी रिटर्न दिया है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 1,174,252 शेयर हैं. इस हिसाब से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 5.1 फीसदी है.
Karur Vysya Bank
1 साल में रिटर्न: 51%
करूर व्यासा बैंक ने एक साल में 51 फीसदी रिटर्न दिया है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 37,166,719 शेयर हैं. इस हिसाब से करूर व्यासा बैंक में उनकी हिस्सेदारी 4.6 फीसदी है.
Fortis Healthcare
1 साल में रिटर्न: 51%
फोर्टिस हेल्थकेयर में एक साल में 51 फीसदी तेजी आई है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 35,152,108 शेयर हैं, यानी उनके पास कंपनी की करीब 4.7 फीसदी हिस्सेदारी है.
Indian Hotels Company
1 साल में रिटर्न: 45%
इंडियन होटल्स कंपनी में एक साल में 45 फीसदी तेजी आई है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 30,016,965 शेयर हैं. इस हिसाब से इंडियन होटल्स में उनकी हिस्सेदारी 2.1 फीसदी है.
Canara Bank
1 साल में रिटर्न: 41%
केनरा बैंक में एक साल में 41 फीसदी तेजी आई है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 37,597,600 शेयर हैं, यानी उनके पास कंपनी की करीब 2.1 फीसदी हिस्सेदारी है.
CRISIL
1 साल में रिटर्न: 41%
क्रिसिल में एक साल में 41 फीसदी तेजी आई है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 4,000,000 शेयर हैं, यानी उनके पास कंपनी की करीब 5.5 फीसदी हिस्सेदारी है.
Titan Company
1 साल में रिटर्न: 43%
टाइटन कंपनी ने एक साल में 43 फीसदी रिटर्न दिया है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 47,695,970 शेयर हैं. इस हिसाब से टाइटन कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 5.4 फीसदी है.
Nazara Technologies
1 साल में रिटर्न: 45%
नजारा टेक ने एक साल में 45 फीसदी रिटर्न दिया है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 6,588,620 शेयर हैं. इस हिसाब से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 10 फीसदी है.
Metro Brands
1 साल में रिटर्न: 47%
मेट्रो ब्रॉन्ड्स ने एक साल में 47 फीसदी रिटर्न दिया है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 26,102,394 शेयर हैं. इस हिसाब से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 9.6 फीसदी है.
(नोट: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में स्टॉक की हिस्सेदारी के बारे में जानकारी लेटेस्ट अपडेट के अनुसार है, जो मौजूदा तिमाही में बदल सकती है.)