scorecardresearch

Airtel Q3 Results: भारती एयरटेल का नेट प्रॉफिट 54% बढ़कर 2,442 करोड़ हुआ, ARPU 208 रुपये पर पहुंचा

Bharti Airtel Q3FY24 Results: भारती एयरटेल ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान अपने कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 54 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.

Bharti Airtel Q3FY24 Results: भारती एयरटेल ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान अपने कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 54 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Bharti Airtel, Bharti Airtel Result, Airtel Result, Airtel ARPU, Airtel Net Profit, भारती एयरटेल, भारती एयरटेल नेट प्रॉफिट, एयरटेल रिजल्ट, भारती एयरटेल रिजल्ट

Airtel Q3 Results: भारती एयरटेल ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. (File Photo : Reuters)

Bharti Airtel Q3FY24 Results: भारती एयरटेल ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान अपने कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 54 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. अक्टूबर-दिसंबर 2023 के इन्हीं तीन महीनों के दौरान कंपनी की ऑपरेशन्स से हुई कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू में भी 5.8 फीसदी का इजाफा हुआ है. दिसंबर तिमाही के दौरान भारती एयरटेल का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर और प्रॉफिट मार्जिन भी बढ़ा है. 

तीसरी तिमाही में 208 रुपये रहा ARPU

दिसंबर तिमाही के दौरान भारत में एयरटेल का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (average revenue per user - ARPU) 7.7 फीसदी बढ़कर 208 रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 193 रुपये था. टेलिकॉम कंपनियों के लिए ARPU काफी अहम है, जिससे पता चलता है कि कंपनी को उसके हर एक ग्राहक से कितनी कमाई हो रही है. भारती एयरटेल के मुनाफे की बात करें, तो अक्टूबर-दिसंबर 2023 के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 2,442.2 करोड़ रुपये हो गया, जो अक्टूबर-दिसंबर 2022 में महज 1,588.2 करोड़ रुपये रहा था. 

Advertisment

Also read : Tax demand waiver: क्या आपको मिलेगा 25,000 रु की टैक्स डिमांड वापसी का फायदा, कैसे ले सकते हैं इस घोषणा का लाभ?

रेवेन्यू और मार्जिन में भी इजाफा 

दिसंबर तिमाही के दौरान भारती एयरटेल की ऑपरेशन्स से हुई कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू (consolidated revenue from operations) भी 5.8 फीसदी बढ़कर 37,899.5 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान यह रकम 35,804.4 करोड़ रुपये रही थी. इसी अवधि के दौरान कंपनी के भारतीय कारोबार की रेवेन्यू 11.4 फीसदी बढ़कर 27,811 करोड़ रुपये हो गई. दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड एबिटा (EBITDA) 20,044 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन (EBITDA margin) सालाना आधार पर 94 बेसिस प्वाइंट्स (bps) बढ़कर 52.9 फीसदी दर्ज किया गया. शेयर बाजार में आज भारती एयरटेल के शेयर 37.20 रुपये यानी 3.23 फीसदी की गिरावट के साथ 1,113.60 रुपये पर बंद हुए. कंपनी के नतीजे सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के बाद जारी किए गए हैं.

Also read : Chandigarh Mayoral Polls: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- लोकतंत्र की हत्या बर्दाश्त नहीं

कंपनी के प्रदर्शन से जुड़ी खास बातें 

  • 4G/5G डेटा कंज्यूमर की संख्या सालाना आधार पर 2.82 करोड़ और तिमाही आधार पर 74 लाख बढ़ी है. पूरे मोबाइल कस्टमर बेस में ऐसे ग्राहकों की हिस्सेदारी 71 फीसदी है. 

  • तीसरी तिमाही के दौरान पोस्टपेड ग्राहकों की संख्या में 9 लाख की नेट बढ़ोतरी हुई है. 

  • Q3FY23 में मोबाइल सेवा का ARPU औसतन 193 रुपये था, जो Q3FY24 में बढ़कर 208 रुपये हो चुका है. 

  • मोबाइल डेटा की खपत सालाना आधार पर 21.1 फीसदी बढ़ी है. प्रति यूजर एवरेज खपत 22GB प्रति माह है. 

  •  डिजिटल टीवी ग्राहकों की संख्या में 3.88 लाख की नेट बढ़ोतरी हुई है, जो पिछली 12 तिमाही में सबसे ज्यादा है.

Airtel Bharti Airtel