scorecardresearch

Bloodbath on D-Street: सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट, शेयर बाजार में आज की नरमी की वजह

Why market is falling today, January 13: सोमवार को निफ्टी और सेंसेक्स में बड़ी गिरावट के पीछे क्या वजह है? ग्लोबल मार्केट, क्रूड ऑयल प्राइस और विदेशी निवेशकों के रूख कैसे इसे प्रभावित करते हैं यहां देखें डिटेल.

Why market is falling today, January 13: सोमवार को निफ्टी और सेंसेक्स में बड़ी गिरावट के पीछे क्या वजह है? ग्लोबल मार्केट, क्रूड ऑयल प्राइस और विदेशी निवेशकों के रूख कैसे इसे प्रभावित करते हैं यहां देखें डिटेल.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market 2025 Top Losers, sensex, nifty, bse listed companies market cap, investors loses wealth

Stock Market: सोमवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 1.74% का इजाफा हुआ है और अब यह 81.15 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. (Image: Freepik)

Why is stock market falling: शेयर बाजार हाल के दिनों में लगातार गिरावट का सामना कर रहे हैं. आज यानी सोमवार के दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी 50 में 1.1% की गिरावट आई, यानी 250 अंक से ज्यादा गिरकर यह 23,172.70 तक पहुंच गया. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 840 अंक या 1% लुढ़ककर 76,535.24 तक आ गया. प्रमुख मार्केट इंडेक्स, Nifty Mifty Midcap 100, में 1.8% की गिरावट आई, और यह करीब 56,603 पर ट्रेड कर रहा था. शेयर बाजार में आई इस गिरावट के पीछे क्या वजहें हो सकती हैं आइए जानते हैं.

शेयर बाजार में नरमी की वजह

कमजोर ग्लोबल मार्केट

सोमवार को एशियाई बाजार निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे थे, क्योंकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई थी. अमेरिकी जॉब्स रिपोर्ट ने अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व से जल्दी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को कम कर दिया था. सॉउथ कोरिया का Kospi 1.21% गिरकर 2,485 पर ट्रेड कर रहा था. Asia Dow 1.15% गिरकर 3,676.11 पर था. हांगकांग का Hang Seng 1.14% गिरकर 18,847 पर था. शुक्रवार को, S&P 500 1.54% गिरकर 5,827 पर बंद हुआ. Nasdaq Composite 1.63% गिरकर 19,161.63 पर बंद हुआ. 30-स्टॉक्स वाला डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 696.75 अंक या 1.63% गिरकर 41,938.45 पर बंद हुआ.

Advertisment

Also read : Standard Glass के शेयर ने लिस्टिंग पर दिया 26% रिटर्न, बाजार में भारी गिरावट के बाद भी कराया मुनाफा, क्या शेयर बेच दें

क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़त

WTI क्रूड ऑयल की कीमतें 1.83% बढ़कर 77.97 डॉलर पर और ब्रेंट क्रूड की कीमतें 1.74% बढ़कर 81.15 डॉलर पर थीं. मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्राशांत टेप्से ने कहा - तेल की कीमतों में 3 महीने का उच्चतम स्तर देखा गया है, जो यूएस द्वारा रूस के तेल निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंधों के कारण हुआ है. CareEdge Ratings की एसोसिएट इकोनॉमिस्ट मिहिका शर्मा का मानना है कि तेल की कीमतों में वृद्धि ठंडे मौसम और चीन से नीति समर्थन की उम्मीदों के कारण ऊर्जा की बढ़ती मांग से हुई है.

Also read : SIP Return : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने 2000 रु की एसआईपी को बनाया 4 करोड़, AUM के मामले में टॉप 3 में शामिल

विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली

निवेशकों के मनोबल को कमजोर करते हुए, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय शेयर बाजारों में बिकवाली जारी रखी. अब तक, उन्होंने जनवरी में 21,357.46 करोड़ रुपये की बिक्री की है. पिछले तीन महीनों में, एफआईआई ने 1,77,402.49 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की है. विशेषज्ञों के अनुसार, एफआईआई की निरंतर बिकवाली का मुख्य कारण डॉलर इंडेक्स में निरंतर वृद्धि है, जो अब 109 के ऊपर है.

एशियाई और अमेरिकी बाजारों में गिरावट, क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़त, और एफआईआई द्वारा लगातार की जा रही सेलिंग ने निवेशकों के मनोबल को प्रभावित किया है.

Stock Market Nifty Sensex