scorecardresearch

Standard Glass के शेयर ने लिस्टिंग पर दिया 26% रिटर्न, बाजार में भारी गिरावट के बाद भी कराया मुनाफा, क्या शेयर बेच दें

Standard Glass Lining : इंजीनियरिंग इक्‍यूपमेंट बनाने वाली कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ निवेशकोंं के लिए मुनाफे का सौदा रहा. आज बाजार में भले ही भारी गिरावट है, लेकिन कंपनी के स्टॉक ने दमदार डेब्यू किया है.

Standard Glass Lining : इंजीनियरिंग इक्‍यूपमेंट बनाने वाली कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ निवेशकोंं के लिए मुनाफे का सौदा रहा. आज बाजार में भले ही भारी गिरावट है, लेकिन कंपनी के स्टॉक ने दमदार डेब्यू किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News, Stocks to watch, Stocks in Focus Today

IPO Listing News : स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ ओवरआल 185 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था. (Pixabay)

Standard Glass Lining Share Market Listing Today : इंजीनियरिंग इक्‍यूपमेंट बनाने वाली कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ निवेशकोंं के लिए मुनाफे का सौदा रहा. आज बाजार में भले ही भारी गिरावट है, लेकिन कंपनी के स्टॉक ने दमदार डेब्यू किया है. यह स्टॉक बीएसई पर 176 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 140 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर 26 फीसदी या प्रति शेयर 36 रुपये रिटर्न दे दिया है. आईपीओ को जहां निवेशकों की ओर से मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला था, वहीं ग्रे मार्केट से भी इसकी मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे. कंपनी के आउटलुक पर भी ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं. 

TCS Stocks : डिमांड रिकवरी और मजबूत डील से टीसीएस का स्टॉक 5% चढ़ा, क्या निवेशकों को लगाना चाहिए दांव, या अभी बनाएं दूरी

SGLTL IPO Subscription : 185.48 गुना सब्सक्रिप्शन

Advertisment

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ ओवरआल 185 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ का साइज 410.05 करोड़ रुपये था, जबकि इसे 53,238.58 करोड़ रुपये की बोली मिली. 

आईपीओ में करीब 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व था और यह कुल 327.76 गुना भरा है. इसमें करीब 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 65.71 गुना भर चुका है. जबकि शेष 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था और यह कुल 275.21 गुना भरा है.

Top Stocks Idea : मोतीलाल ओसवाल ने पोर्टफोलियो के लिए बताए 20 लार्जकैप और मिडकैप, बजट, अर्निंग सीजन और ट्रम्‍प पॉलिसी पर रहेंगी नजरें

कंपनी के साथ 10 पॉजिटिव फैक्टर 

ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्योरिटीज ने स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड (SGLTL) के आईपीओ को लेकर कुछ पॉजिटिव फैक्टर गिनाए हैं. 

1. स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड (SGLTL) भारत में फार्मास्युटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए विशेष इंजीनियरिंग कंपोनेंट के लीडिंग निर्माताओं में से एक है, जो FY24 में रेवेन्यू के मामले में टॉप 5 में है. 

2. वैल्यू चेन में मजबूत इन-हाउस क्षमताओं के साथ कंपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग में बेहतर काम कर रही है. 

3. SGLTL ग्लास-लाइंड, स्टेनलेस स्टील और निकल एलॉय बेस्ड इक्यूपमेंट, साथ ही PTFE-लाइंड पाइपलाइन और फिटिंग के उत्पादन में एक प्रमुख खिलाड़ी है, जो इन उत्पादों के लिए भारत में टॉप 3 आपूर्तिकर्ताओं में है.

4. कंपनी के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में फार्मा और केमिकल इंडस्ट्री के लिए 65 से अधिक प्रोडक्ट शामिल हैं, जबकि 15 अंडर डेवलपमेंट हैं.

5. SGLTL जटिल, बड़े पैमाने की परियोजनाओं के लिए कस्टमाइज सॉल्यूशन प्रदान करता है, जिसमें 1 मिमी से 60 मिमी तक की मोटाई वाले एलॉय का उपयोग किया जाता है. 

6. कंपनी की अनुकूलित प्रक्रियाओं को पूरा करने की क्षमता यह सुनिश्चित करती है कि यह एंड यूजर्स को सर्विस देने के लिए यह मजबूत स्थिति में है. जिससे इस सेक्टर में एक प्रमुख सप्लायर के रूप में इसकी भूमिका मजबूत होती है.

7. SGLTL हैदराबाद में 400,000 वर्ग फीट में फैली 8 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज संचालित करता है, जो 30 लीटर से लेकर 40,000 लीटर तक के रिएक्टर, रिसीवर और स्टोरेज टैंक बनाने में सक्षम हैं. कंपनी हर महीने 300-350 यूनिट का निर्माण कर सकती है, जिसमें हर महीने 30 एजिटेटेड नटशे फिल्टर ड्रायर (एएनएफडी) बनाने के लिए एक डेडिकेटेड फैसिलिटी भी शामिल है. 

Zomato : जोमैटो 1 साल में 90% दे चुका है रिटर्न, क्या शेयर में जारी रहेगी तेजी या अब निवेशक हो जाएं अलर्ट

8. अपनी ग्रोथ स्ट्रैटेजी के हिस्से के रूप में, कंपनी 150 मिमी मोटाई वाले सेगमेंट में क्षमता का विस्तार कर रहा है, जो तेल व गैस, एडिबल आयल और भारी इंजीनियरिंग जैसी इंडस्ट्री को टारगेट करता है, जो महत्वपूर्ण ग्रोथ क्षमता प्रदान करता है.

9. कंपनी ने 347 ग्राहकों के साथ लॉन्ग टर्म रिलेशन स्थापित किए हैं, जिनमें अरबिंदो फार्मा, सीसीएल फूड्स एंड बेवरेजेज और लॉरस लैब्स जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. कंपनी ने पिछले कुछ साल में अपने टॉप 20 ग्राहकों में से 80% से अधिक से दोबारा कारोबार हासिल किया है, जिससे एक मजबूत और लगातार रेवेन्यू फ्लो में योगदान मिला है. 

10. वित्त वर्ष 2024 तक, कंपनी अपनी मार्केट पोजीशन को बनाए रखने और विस्तार करने के लिए समय पर, हाई क्वालिटी वाली डिलीवरी के लिए इन संबंधों और अपनी प्रतिष्ठा का लाभ उठाना जारी रखे है.

ग्रोथ आउटलुक मजबूत

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है, क्योंकि जियोग्राफिकल और प्रोडक्ट एक्सपेंशन के साथ मिड टर्म में कंपनी के रेवेन्यू में 20-25% के बीच ग्रोथ की संभावना है. कंपनी 2026 तक एक्सपोर्ट से 20 फीसदी रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य बना रही है, जबकि वर्तमान में यह 0.5% है. अपने करीबी प्रतिस्पर्धियों के साथ तुलना करने पर, यह इश्यू बेहतर मार्जिन प्रोफाइल के साथ उचित वैल्यू पर है.

SGLTL : क्‍या है प्रमुख रिस्‍क

• रॉ मैटेरयल सोर्सिंग लिस्‍ट

• मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिलिटी रिस्‍क

• कस्‍टमर स्‍पेसिफिक इंडस्‍ट्री रिस्‍क

• कस्‍टमर्स को अपने साथ बनाए रखने का चैलेंज 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

stock market listing Ipo