/financial-express-hindi/media/media_files/WTQQVIJmU6NPkU67WHnk.jpg)
BLS E-Services: कंपनी डिजिटल सर्विसेज प्रोवाइडर है, और सरकार की डिजिटल इंडिया पहल की बेनेफिशियरी हो सकती है. (Pixabay)
BLS E-Services Listing Day Strategy: बीएलएस इंटरनेशनल की सहायक और वेब-सक्षम सेवा पोर्टल चलाने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) के आईपीओ में सफल आवेदकों की आज चांदी रही है. कंपनी के स्टॉक ने आज शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की है. बीएलएस ई-सर्विसेज का स्टॉक आज बीएसई पर 309 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 135 रुपये था. यानी लिस्टिंग (BLS E-Services Listing) पर शेयर ने निवेशकों को करीब 130 फीसदी या 174 रुपये प्रति शेयर रिटर्न दिया है. जिस हिसाब से आईपीओ को सब्सक्रिप्शन मिला था इसकी मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद थी. सवाल यह है कि लिस्टिंग के बाद शेयर बेच दें या इसमें बने रहें.
निवेशकों ने दिया था जमकर भाव
बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ 162 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व था और यह 123.30 गुना भरा था. जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 236.53 गुना भरा था. 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था और यह 300 गुना भरा था.
कंपनी का कैसा है ग्रोथ आउटलुक
ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart के अनुसार कंपनी एक डिजिटल सर्विसेज प्रोवाइडर है, और यह सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का बेनेफिशियरी हो सकता है. कंपनी एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल पर काम करती है, ग्राहकों तक इसकी व्यापक पहुंच है और रेवेन्यू के डाइवर्स सोर्स वाला बिजनेस मॉडल है. कंपनी ने अपनी वित्तीय स्थिति में भी लगातार ग्रोथ दर्ज की है. हालांकि कुछ चिंताएं ये हैं कि कंपनी का परिचालन इतिहास सीमित है, जिससे इसके बिजनेस और ग्रोथ का वैल्युएशन करना मुश्किल हो जाता है. दूसरा, यह ज्यादातर रेवेन्यू के लिए एक ही ग्राहक पर निर्भर है. तीसरा, इसकी भौगोलिक एकाग्रता. कंपनी 44 गुना के पी/ई पर वैल्यूड है, जो ठीक लगता है.
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज के अनुसार कंपनी के पास कॉम्प्लिमेंटरी बिजनेस में प्रवेश करने और नए भौगोलिक क्षेत्रों में प्रवेश करने के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और सर्विसेज की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अधिग्रहण का एक सफल ट्रैक रिकॉर्ड भी है. ब्रोकरेज का मानना है कि मजबूत टेलविंड, एसेट लाइट बिजनेस मॉडल और मजबूत पैरेंटेज से आगे कंपनी में अच्छी ग्रोथ दिख रही है.
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज के अनुसार बीएलएस ई-सर्विसेज के पास कई क्रॉस-सेलिंग और अप-सेलिंग अवसरों, नेटवर्क इफेक्ट और ग्राहक अधिग्रहण के लिए व्यापक पहुंच के साथ एक एसेट लाइट बिजनेस मॉडल है. साथ ही अनुभवी सीनियर मैनेजमेंट के साथ रेवेन्यू के डाइवर्स सोर्स और मामूली कस्टमर एग्जीक्यूशन व रिटेंशन कास्ट के साथ एक बिजनेस मॉडल है.
बीएलएस ई-सर्विसेज के फाइनेंशियल
FY23 में कंपनी की आय सालाना आधार पर 151 फीसदी बढ़कर 246 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मुनाफा 278 फीसदी बढ़कर 20.33 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर 2023 को समाप्त 6 महीनों के लिए कुल आय 158 करोड़ रुपये और मुनाफा 14.68 करोड़ रुपये रहा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)