scorecardresearch

Stocks to Buy: सिर्फ 3 से 4 हफ्ते में 22% तक रिटर्न पाने का मौका, 1 लाख लगाएंगे तो होगा 22000 रु फायदा

Stocks to Buy: बहुत से शेयर लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है

Stocks to Buy: बहुत से शेयर लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Trending Stocks in News Today

Stock Tips: कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न दे सकते हैं. (Pixabay)

Stocks Tips for Short Term: शेयर बाजार में जिस तरह से उतार चढ़ाव है, उसमें निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं. बाजार वोलेटाइल है और कभी भारी तेजी तो कभी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार का वैल्युएशन हालिया रैली के बाद बढ़ गया था और अब बाजार को नए ट्रिगर की तलाश है. हालांकि बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में 15 से 22 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं.

SBI: मुनाफा घटने से इस बैंकिंग स्‍टॉक में बिकवाली, लेकिन ब्रोकरेज हाउस ने दी BUY रेटिंग, 800 रुपये से ज्‍यादा टारगेट

Can Fin Homes 

Advertisment

CMP: 828 रुपये
Buy Range: 813-797 रुपये
Stop loss: 760 रुपये
Upside: 11% – 15%

वीकली चार्ट पर Can Fin Homes ने 816 के लेवल के आस पास सिमेट्रिकल ट्राएंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेक‍आउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोमेंटम में है जो खरीदारी का संकेत देता है. शेयर 1 महीने के अंदर 895-925 रुपये का लेवल दिखा सकता है. 

Engineers India Ltd.

CMP: 252 रुपये
Buy Range: 242-236 रुपये
Stop loss: 218 रुपये
Upside: 18% –22%

वीकली चार्ट पर Engineers India ने 206 के लेवल के आसपास 'मल्‍टी ईयर रेजिस्‍टेंस' जोन का बुलिश कैंडल के साथ ब्रेकआउट किया है. यह मिड टर्म में अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक अभी 20, 50, 100 और 200 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) के की एवरेज से ऊपर बना हुआ है, जो स्टॉक में मजबूत तेजी का संकेत दे रहा है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोमेंटम में है जो खरीदारी का संकेत देता है. शेयर 1 महीने के अंदर 281-292 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

Paytm के बुरे दिन जारी, 3 दिन 42% टूटा स्टॉक और निवेशकों को 20490 करोड़ का नुकसान

Hindustan Copper

CMP: 298 रुपये
Buy Range: 293-287 रुपये
Stop loss: 268 रुपये
Upside: 15% –19% 

वीकली चार्ट पर Hindustan Copper ने कंसोलिडेशन जोन का 290-257 लेवल के बीच ब्रेकआउट किया है. यह मिडटर्म में शेयर में तेजी आने का संकेत है. यह ब्रेक‍आउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक वीकली चार्ट पर हायर हाई लो फॉर्मेशन का एक पैटर्न प्रदर्शित कर रहा है और मिड टर्म अपवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ऊपर बना हुआ है, जो मिड टर्म में अपट्रेंड का संकेत दे रहा है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोमेंटम में है जो खरीदारी का संकेत देता है. शेयर 1 महीने के अंदर 334-345 रुपये का लेवल दिखा सकता है. 

Oriental Hotels

CMP: 136 रुपये
Buy Range: 132-128 रुपये
Stop loss: 120 रुपये
Upside:15%–22%

वीकली चार्ट पर Oriental Hotels ने ‘कंसोलिडेशन' जोन का बुलिश कैंडल के साथ 132-116 के लेवल के बीच ब्रेकआउट किया है, जो शेयर में तेजती बढ़ने का संकेत है. यह ब्रेक‍आउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर वर्तमान में अपवार्ड स्लोपिंग चैनल का अनुसरण कर रहा है, शेयर को हाल ही में लोअर बैंड पर सपोर्ट हासिल हुआ है. यह अब अपर बैंड की ओर मूव कर रहा है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोमेंटम में है जो खरीदारी का संकेत देता है. शेयर 1 महीने के अंदर 150-159 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Stocks to Buy