scorecardresearch

ब्लूस्टोन ज्वेलरी के शेयर ने किया कमबैक, कमजोर लिस्टिंग के बाद शेयर आईपीओ प्राइस से 3% मजबूत

IPO Alert : ब्लूस्टोन ज्वेलरी के शेयर ने लिस्टिंग के बाद कमबैक किया है. बीएएसई पर आईपीओ प्राइस की तुलना में 2 फीसदी कमजोर होकर लिस्‍ट होने के बाद अब शेयर अपने इश्‍यू प्राइस से करीब 3 फीसदी बढ़कर ट्रेड कर रहा है.

IPO Alert : ब्लूस्टोन ज्वेलरी के शेयर ने लिस्टिंग के बाद कमबैक किया है. बीएएसई पर आईपीओ प्राइस की तुलना में 2 फीसदी कमजोर होकर लिस्‍ट होने के बाद अब शेयर अपने इश्‍यू प्राइस से करीब 3 फीसदी बढ़कर ट्रेड कर रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Bluestone Jewellery Listing, Bluestone Jewellery Stock Price, Bluestone Jewellery Stock Market Listing, IPO Alert, IPO Updates

Bluestone Jewellery भारत की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल-फर्स्ट ओम्नी-चैनल ज्वेलरी ब्रांड है. कंपनी ने FY25 में 40% की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दिखाई है (AI Image)

BlueStone Jewellery Stock Price : ब्लूस्टोन ज्वेलरी के शेयर ने लिस्टिंग के बाद कमबैक किया है. बीएएसई पर आईपीओ प्राइस की तुलना में 2 फीसदी कमजोर होकर लिस्‍ट होने के बाद अब शेयर अपने इश्‍यू प्राइस से करीब 3 फीसदी बढ़कर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का स्‍टॉक बीएसई पर 509 रुपये पर लिस्‍ट (stock market listing) हुआ था, जबकि आईपीओ प्राइस 517 रुपये था. अभी यह आईपीओ प्राइस से 3 फीसदी मजबूत होकर 534 रुपये पर पहुंच गया है. आईपीओ को निवेशकों की ओर से ठीक ठाक रिस्‍पांस मिला था. वहीं ब्रोकरेज हाउस इसे लेकर मिक्‍स्‍ड व्‍यू दे रहे थे. कंपनी के आउटलुक पर रिपोर्ट पॉजिटिव है. 

Vikram Solar IPO : खुल गया 2,079 करोड़ का आईपीओ, ब्रोकरेज ने दी सब्सक्राइब रेटिंग

Advertisment

निवेशकों का ठीक ठाक मिला था रिस्‍पांस 

ब्लूस्टोन ज्वेलरी का आईपीओ ओवरआल 2.72 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ में 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह कुल 1.38 गुना भरा था. कंपनी ने IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा था और यह कुल 4.25 गुना भरा था. जबकि 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था और यह 0.57 गुना ही भर पाया था. 

LIC ने ग्राहकों को दिया बिग ऑफर, बंद पड़ी पॉलिसी फिर शुरू कराने पर लेट फीस में 5,000 रुपये तक छूट

SBI Securities : कंपनी का आउटलुक 

ब्रोकरेज के अनुसार BlueStone Jewellery भारत की एक बड़ी ओम्नी-चैनल (ऑनलाइन + ऑफलाइन) ज्वेलरी रिटेलर कंपनी है. ओम्नी-चैनल कैज़ुअल ज्वेलरी सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 28–32% है. डिजाइन और प्रोडक्ट क्वालिटी पर ध्यान देने की वजह से कंपनी को ज्यादा मुनाफ़ा (ग्रॉस मार्जिन) मिलता है।. FY25 में कंपनी का रीपीट रेवेन्यू 44.6% तक पहुंच गया है, जिससे साफ है कि ग्राहकों को इसके डिजाइन और प्रोडक्ट क्वालिटी पसंद आ रहे हैं.

ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का वैल्यूएशन EV/Sales के आधार पर 4.5 गुना है, जो इसकी लिस्टेड कंपनियों से अधिक है. पिछले 2 साल में कंपनी ने तेजी से नए स्टोर खोले हैं और लगातार मजबूत सेल्स ग्रोथ दी है. कंपनी हल्के वजन वाली ज्वेलरी के तेजी से बढ़ते और ज्यादा मुनाफे वाले सेगमेंट में अच्छी तरह से फायदा उठाने की स्थिति में है. 

GST रिफॉर्म के विनर होंगे ऑटो, रिटेल, कंज्‍यूमर, सीमेंट समेत ये सेक्‍टर्स, निवेश के लिए इन शेयरों पर रखें नजर

Arihant Capital Markets : कंपनी का आउटलुक

ब्रोकरेज के अनुसार, Bluestone Jewellery भारत की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल-फर्स्ट ओम्नी-चैनल ज्वेलरी ब्रांड है. कंपनी ने FY25 में 40% की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दिखाई है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की बिक्री रणनीति से संभव हुई.

लेकिन, इतनी अच्छी ग्रोथ के बावजूद कंपनी को कुछ बड़े जोखिम हैं, जैसे लगातार नेट लॉस होना और कर्ज पर निर्भर रहना (कंपनी का डेट-टु-इक्विटी रेश्यो 0.66 है). FY25 के आधार पर कंपनी का वैल्यूएशन EV/EBITDA 114.3 गुना और प्राइस-टु-सेल्स 4.3 गुना है.

HAL दे सकता है 32% रिटर्न, ये 3 प्‍वॉइंट समझाएंगे कि इस डिफेंस स्‍टॉक में क्‍यों करना चाहिए निवेश

IPO के बारे में 

ब्लूस्टोन ज्वेलरी ने IPO का प्राइस बैंड 492-517 रुपये प्रति शेयर तय किया था. ब्लूस्टोन ज्‍वैलरी आईपीओ का साइज 1,540.65 करोड़ रुपये था. IPO में 1.59 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्‍यू था, जिसकी वैल्यू 820 करोड़ रुपए हुई. वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1.39 करोड़ शेयर बेचे गए, जिनकी वैल्‍यू 720.65 करोड़ रुपये थी. यह आईपीओ 11 से 13 अगस्‍त 2025 तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था. 

कंपनी का फाइनेंशियल 

वित्त वर्ष 2025 में ब्लूस्टोन ज्वेलरी का रेवेन्यू 1,830.04 करोड़ रहा, जो 2024 के 1,303.49 करोड़ से अधिक है. हालांकि, कंपनी का घाटा भी बढ़कर 221.84 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2024 में यह 142.24 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 787.89 करोड़ रुपये और घाटा 167.24 करोड़ रुपये था. 2025 में कंपनी का एक्सपेंस 2,049.93 करोड़ रुपये और कुल एसेट्स 3,532.28 करोड़ रुपये रहे, जो 2024 के 2,453.49 करोड़ रुपये और 2023 के 1,255.49 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं.

(Disclaimer: आईपीआरे में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo stock market listing