scorecardresearch

LIC ने ग्राहकों को दिया बिग ऑफर, बंद पड़ी पॉलिसी फिर शुरू कराने पर लेट फीस में 5,000 रुपये तक छूट

LIC Insurance Policy : अगर आपने कोई पॉलिसी ली थी और प्रीमियम समय पर नहीं भर पाने की वजह से वह बंद हो गई है, तो LIC अब उसे दोबारा चालू करने का मौका दे रही है. इसके लिए पेनल्‍टी की रकम पर भारी छूट मिलेगी.

LIC Insurance Policy : अगर आपने कोई पॉलिसी ली थी और प्रीमियम समय पर नहीं भर पाने की वजह से वह बंद हो गई है, तो LIC अब उसे दोबारा चालू करने का मौका दे रही है. इसके लिए पेनल्‍टी की रकम पर भारी छूट मिलेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
LIC, LIC Insurance Policy, LIC Special Offer, LIC discontinued policy, restart lic discontinued policy, lic offer heavy discount, भारतीय जीवन बीमा निगम, एलआईसी

LIC : देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्‍योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर दिया है. (Reuters)

LIC Special Offer to Customers : देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्‍योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर दिया है.  LIC ने बंद पड़ी पर्सनल इंश्‍योरेंस पॉलिसी को फिर से चालू करने के लिए अभियान शुरू किया है. अगर आपने कोई पॉलिसी ली थी और प्रीमियम समय पर नहीं भर पाने की वजह से वह बंद हो गई है, तो कंपनी अब उसे दोबारा चालू करने का मौका दे रही है. इसके लिए पेनल्‍टी की रकम पर भारी छूट मिलेगी. 

Loan Calculation : होम लोन पर घटा ब्‍याज, अब 30 लाख और 40 लाख कर्ज के बदले बैंक को कितने चुकाने होंगे पैसे?

Advertisment

मैक्सिमम छूट लिमिट 5,000 रुपये

एलआईसी ऐसी बंद पड़ी पॉलिसी (Insurance) को शुरू करने के लिए पॉलिसीधारकों को लेट फीस में छूट देगी, जिससे पॉलिसी धारक अपनी पुरानी इंश्‍योरेंस पॉलिसी को आसानी से फिर से एक्टिव कर सकेंगे. इस कैंपेन के तहत नॉन-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान पर लेट फीस में 30 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. छूट की मैक्सिमम लिमिट 5000 रुपये रखी गई है. 

कैंपेन की अवधि    : 18 अगस्त 2025 से 17 अक्टूबर 2025
लेट फीस पर छूट : 30% तक
मैक्सिसम छूट : 5,000 रुपये 
किन प्लान पर लागू : नॉन-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान

LIC Mutual Fund की आल टाइम बेस्‍ट स्‍कीम, 3, 5 और 10 साल में दिया सबसे अधिक रिटर्न

इन्‍‍हें मिलेगी 100% छूट

वहीं सूक्ष्म बीमा पॉलिसी (निम्न आय वाले परिवार या व्यक्ति के लिए बीमा पॉलिसी) के लिए लेट फीस में 100 फीसदी की छूट दी जा रही है. इस विशेष अभियान के तहत, पॉलिसी के नियमों और शर्तों को पूरा करने पर, अदा न की गई पहली प्रीमियम की तारीख से 5 साल के भीतर पॉलिसी को शुरू किया जा सकता है. जो पॉलिसी प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान समाप्त हो चुकी हैं और जिनकी पॉलिसी अवधि पूरी नहीं हुई है, इस अभियान में उन्हें चालू किया जा सकता है. बयान के अनुसार, यह अभियान उन पॉलिसीधारकों के लाभ के लिए शुरू किया गया है जो किसी प्रतिकूल परिस्थिति के कारण समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाए थे. 

LIC में कमाई का अच्‍छा मौका, ये इंश्‍योरेंस स्‍टॉक दे सकता 22% रिटर्न, भारी डिस्‍काउंट पर कर रहा है ट्रेड

कैंपेन के बाद देनी होगी पूरी लेट फीस 

एलआईसी का मानना है कि कई ग्राहक प्रीमियम समय पर न भर पाने की वजह से अपनी पॉलिसी गंवा देते हैं. ऐसे में न तो ग्राहक को फायदा मिल पाता है और न ही एलआईसी का भरोसा मजबूत हो पाता है. इस ऑफर के जरिए एलआईसी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी पॉलिसी को दोबारा शुरू करें और बीमा का फायदा उठा सकें.

एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों से अपील की है कि वह इस मौके का पूरा फायदा उठाएं. कंपनी का कहना है कि यह कैंपेन सिर्फ 2 महीने के लिए ही है. अगर पॉलिसीधारक इसे मिस कर देते हैं, तो बाद में उन्हें पूरी लेट फीस चुकानी होगी.

Insurance Lic