/financial-express-hindi/media/media_files/CvWLJiAmec0pW96tVQkc.jpg)
BPCL Latest Results : भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने अपने मौजूदा शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का एलान किया है. (File Photo : Reuters)
BPCL Latest Results : भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited - BPCL) ने अपने मौजूदा शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का एलान किया है. इसके साथ ही कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 21 रुपये प्रति शेयर की दर से प्री-बोनस डिविडेंड भी देगी. बोनस इश्यू के बाद ये डिविडेंड 10.50 रुपये प्रति शेयर आएगा. कंपनी ने गुरुवार 9 मई को अपने वित्तीय नतीजों का एलान भी कर दिया. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4,789.57 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 30 प्रतिशत कम है. सरकारी तेल कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 6,870.47 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था.
बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 22 जून 2024
बीपीसीएल ने गुरुवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है, यानी 10 रुपये के प्रत्येक पूरी तरह पेड-अप (fully paid up) मौजूदा इक्विटी शेयर के लिए 10 रुपये का एक नया बोनस इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा. इस फैसले के लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है. बोनस शेयर हासिल करने के लिए बोर्ड ने शनिवार 22 जून 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी के बोर्ड ने वर्ष 2023-24 के लिए 21 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्री-बोनस अंतिम लाभांश देने की सिफारिश भी की है, जो बोनस इश्यू के बाद 10.50 रुपये प्रति शेयर होगा.
तेल कीमतों में कटौती से घटा मुनाफा
मार्च तिमाही के दौरान कमजोर मार्जिन और कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता के बीच कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. मार्च के मध्य में BPCL समेत देश की तमाम ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जिससे कंपनी के मार्जिन पर भी असर पड़ा. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बताया है कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान बीपीसीएल का एवरेज ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) 14.14 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 20.24 डॉलर प्रति बैरल था. BPCL ने Q4FY के दौरान देश भर में 308 नए फ्यूल स्टेशन खोले, जिसके बाद उसके नेटवर्क में कुल 21,840 फ्यूल स्टेशन शामिल हो गए हैं. कंपनी ने चौथी तिमाही में 323 नए CNG स्टेशन भी चालू किए हैं. इसके साथ ही 31 मार्च 2024 तक उसके कुल CNG स्टेशनों की संख्या 2,031 हो गई है.
EBITDA गिरकर 7,884.14 करोड़ रुपये रहा
31 मार्च को समाप्त तिमाही में बीपीसीएल का परिचालन राजस्व (revenue from operations) मामूली तौर पर घटकर 1.32 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल 1.33 लाख करोड़ रुपये था. Q4FY24 में कंपनी का ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन (amortisation) से पहले का लाभ यानी एबिटा (EBITDA) गिरकर 7,884.14 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 10,526.73 करोड़ रुपये था. गुरुवार 9 मई को बीपीसीएल के शेयर बीएसई पर 592.30 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 4.58 फीसदी कम है.