scorecardresearch

SBI Result: स्टेट बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 18% बढ़ा, FY24 के लिए 13.70 रुपये डिविडेंड देने का एलान

State Bank of India Result : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने वित्तीय नतीजों का एलान कर दिया है. 31 मार्च 2024 को खत्म तिमाही में बैंक का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 18 फीसदी बढ़ा है.

State Bank of India Result : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने वित्तीय नतीजों का एलान कर दिया है. 31 मार्च 2024 को खत्म तिमाही में बैंक का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 18 फीसदी बढ़ा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
SBI, State Bank of India, State Bank of India Results, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, एसबीआई रिजल्ट, एसबीआई वित्तीय परिणाम, SBI Results

SBI Result : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को अपने वित्तीय नतीजों का एलान कर दिया. (File Photo : Indian Express)

State Bank of India Result : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने वित्तीय नतीजों का एलान कर दिया है. 31 मार्च 2024 को खत्म तिमाही में बैंक का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 18 फीसदी बढ़ा है, जबकि स्टैंड अलोन आधार पर कंपनी के मुनाफे में करीब 24 फीसदी का उछाल आया है. इसी दौरान की कुल आय (total income) करीब 28 फीसदी बढ़ी है, जबकि पूरे वित्त वर्ष (FY24) के दौरान बैंक के कन्सॉलिडेटड शुद्ध लाभ में करीब 21 फीसदी का इजाफा हुआ है. बैंक ने अपने शेयरधारकों को 13.70 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का एलान भी किया है. बैंक के शेयर की 1 रुपये की फेस वैल्यू के हिसाब से यह लाभांश 1370 फीसदी बैठता है. SBI ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (record date) 22 मई और भुगतान की तारीख (Payment Date) 5 जून 2024 रखी है.

मार्च तिमाही का स्टैंडअलोन मुनाफा 20,698.35 करोड़ रुपये

गुरुवार को घोषित नतीजों के मुताबिक देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने मार्च तिमाही में 21,384.15 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही के 18,093.84 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में 18.18 फीसदी अधिक है. स्टैंडअलोन आधार पर मार्च तिमाही में SBI का नेट प्रॉफिट 20,698.35 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 16,694.51 करोड़ रुपये का था. इस हिसाब से बैंक के स्टैंडअलोन मुनाफे में करीब 24 फीसदी का उछाल आया है.

Advertisment

Also read : Gold Hallmarking: कैसे करें सोने के गहनों की शुद्धता की पहचान? चेक कीजिए हॉलमार्किंग से जुड़े ये 3 निशान

टोटल इनकम करीब 28% बढ़ी

चौथी तिमाही (Q4 FY24) के दौरान एसबीआई की टोटल इनकम करीब 28 फीसदी बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में बैंक की कुल आय 1.06 करोड़ रुपये रही थी. इसी दौरान बैंक का ऑपरेटिंग खर्च मामूली बढ़ोतरी के साथ 30,276 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह खर्च 29,732 करोड़ रुपये रहा था. बैंक की कुल प्रॉविजनिंग (overall provisions) चौथी तिमाही में 1,609 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि के 3,315 करोड़ रुपये की प्रॉविजनिंग से करीब आधी है. 

Also read : Gold Buying on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की सही स्ट्रैटजी, कैसी रहेगी गोल्ड की चमक?

FY24 में 20.55% बढ़ा कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट

पिछले पूरे वित्त वर्ष के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2023-24 में एसबीआई का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 67,084.67 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह आंकड़ा 55,648.17  करोड़ रुपये था. यानी FY23 के मुकाबले FY24 में स्टेट बैंक का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 20.55 फीसदी बढ़ गया है. 

एनपीए की स्थिति में सुधार 

ताजा परिणामों के मुताबिक स्टेट बैंक के एनपीए की स्थिति में भी सुधार आया है. 31 मार्च 2024 को SBI का ग्रॉस एनपीए रेशियो (gross non-performing assets ratio) 2.24 फीसदी था, जबकि दिसंबर तिमाही के अंत में यह 2.42 फीसदी और 31 मार्च 2023 को 2.78 फीसदी रहा था. गुरुवार को कारोबार खत्म होने के समय SBI का शेयर NSE पर करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 819.25 रुपये पर बंद हुआ.

Sbi State Bank Of India