/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/29/BnAdYxgombfuyhAAOlUw.jpg)
BPCL Q4FY25 Results: बीपीसीएल ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. (File Photo : Reuters)
BPCL Q4FY25 Results: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी (Oil Marketing Company) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Ltd - BPCL) ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में 4,391.83 करोड़ रुपये का मुनाफा (Net Profit) दर्ज किया है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही के 4,789.57 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.30% कम है.
रेवेन्यू में भी गिरावट
बीपीसीएल ने इस तिमाही में 1,26,916.18 करोड़ रुपये का संचालन से राजस्व (Revenue from Operations) दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 1,32,086.86 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.91% कम है.
स्टैंडअलोन आधार पर प्रदर्शन
स्टैंडअलोन (Standalone) आधार पर चौथी तिमाही में बीपीसीएल का मुनाफा 3,214.06 करोड़ रुपये रहा, जो साल दर साल (Year-on-Year) आधार पर 23.91% की गिरावट को दर्शाता है. इस दौरान स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1,26,864.93 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इस तिमाही में कंपनी का EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation and Amortization) 7,765 करोड़ रुपये रहा.
5 रुपये का डिविडेंड घोषित
बीपीसीएल के चौथी तिमाही के नतीजे मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में गिरावट दर्शाते हैं, लेकिन कंपनी ने निवेशकों को राहत देते हुए डिविडेंड देने का एलान किया है. बीपीसीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (Board of Directors) ने प्रत्येक 10 रुपये फेस वैल्यू (Face Value) वाले इक्विटी शेयर पर 5 रुपये का फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) देने की सिफारिश की है. इस डिविडेंड के प्रस्ताव को आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (Annual General Meeting - AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि "अगर AGM में डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो इसका पेमेंट एलान की तारीख से 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा. फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) की जानकारी अलग से दी जाएगी."