scorecardresearch

Ather Energy का IPO 2 दिन में सिर्फ 28% भरा, ग्रे मार्केट में भी सन्नाटा, क्या निवेशकों के लिए बनेगा घाटे का सौदा?

Ather Energy : इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी एथर एनर्जी के आईपीओ को निवेशक भाव नहीं दे रहे. लंबे समय बाद कोई आईपीओ आया जरूर है, लेकिन निवेशक बाजार की अनिश्चितता के चलते पूरी तरह से अलर्ट हैं.

Ather Energy : इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी एथर एनर्जी के आईपीओ को निवेशक भाव नहीं दे रहे. लंबे समय बाद कोई आईपीओ आया जरूर है, लेकिन निवेशक बाजार की अनिश्चितता के चलते पूरी तरह से अलर्ट हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Ather Energy IPO Subscription Status, IPO Market, Ather Energy IPO GMP, Ather Energy

Ather Energy IPO News : एथर एनर्जी के आईपीओ में 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 1.10 गुना या 110 फीसदी ही भर पाया है. (Image : Freepik)

Ather Energy IPO Subscription Status Day 2 : इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) के आईपीओ को निवेशक भाव नहीं दे रहे. लंबे समय बाद कोई आईपीओ आया जरूर है, लेकिन निवेशक बाजार की अनिश्चितता के चलते पूरी तरह से अलर्ट हैं. आईपीओ के दूसरे दिन शामि 4:30 बजे तक यह सिर्फ 28 फीसदी ही भर पाया ​है. वहीं ग्रे मार्केट में इसे लेकर हलचल पूरी तरह से खत्म हो गई है. एथर एनर्जी के आईपीओ को 30 अप्रैल 2025 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज हाउस की राय मिली जुली है. 

कंपनी ने आईपीओ प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 2,980.73 करोड़ रुपये है. इसमें फ्रेश इश्‍यू और ऑफर फॉर सेल दोनों के जरिए शेयर बेचे जाएंगे. 5 मई 2025 को कंपनी के स्‍टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट (stock market listing) होंगे.

Advertisment

Also Read : Return : म्‍यूचुअल फंड मार्केट में बदले हालात, करीब 40% इक्विटी फंड ने रिटर्न देने में बेंचमार्क को छोड़ा पीछे

अबतक 16 फीसदी सब्‍सक्राइब

एथर एनर्जी के आईपीओ में 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 1.10 गुना या 110 फीसदी ही भर पाया है. आईपीओ में 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 0.27 गुना या 27 फीसदी भरा है. कर्मचारियों के लिए 1 लाख शेयर  (30 रुपये प्रति शेयर की छूट के साथ) रिजर्व हैं और यह हिस्‍सा अबतक 3.15 गुना भर गया है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए इसमें 75% हिस्‍सरा रिजव है और अभी इसमें सब्‍सक्रिप्‍शन जीरो फीसदी है. आईपीओ दूसरे दिन शाम 4:30 बजे तक ओवरआल 28 फीसदी भरा है.  

Also Read : SBI एएमसी के इस फंड ने अबतक 53 गुना बढ़ाई दौलत, 18% की दर मिला SIP रिटर्न, खूब डिमांड में हैं ऐसी स्‍कीम

Bajaj Broking : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज हउस बजाज ब्रोकिंग ने एथर नर्जी के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इसे सिर्फ वही निवेशक खरीदें जो अच्छे से समझते हैं कि लंबी अवधि का रिटर्न कैसे काम करता है. कंपनी लगातार नुकसान झेल रही है. 31 दिसंबर 2024 तक इसकी उधारी 1,121 करोड़ रुपये से अधिक थी. इसका प्राइस-टू-अर्निंग (PE) रेश्‍यो निगेटिव है. हालांकि, कंपनी की सबसे बड़ी ताकत इसकी मजबूत पैरेंट कंपनी है.

Also Read : म्यूचुअल फंड में किस तरह की स्कीम कर रही हैं सुपर परफॉर्म, ये हैं 1 साल में 18 से 27% रिटर्न देने वाले 15 फंड

Arihant Capital : लिस्टिंग गेंस के लिए सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज हउस अरिहंत कैपिटल ने एथर एनर्जी के IPO को लिस्टिंग गेंस के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में कंपनी की मजबूत स्थिति है और इसे शुरुआती बढ़त है. इसके प्रीमियम प्रोडक्ट्स, और इन-हाउस रिसर्च और डेवलपमेंट का मजबूत इकोसिस्टम भी पॉजिटिव फैक्‍टर है. हाल ही में लॉन्च किए गए प्रोडक्ट, जैसे Ather Rizta, ने कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़ाई है. आगामी फैक्ट्री 3.0 के जरिए उत्पादन क्षमता FY27 तक 4,20,000 से बढ़कर 1.42 मिलियन यूनिट हो जाएगी.  इसके साथ ही, लागत कम करने और R&D में निवेश से मुनाफे में सुधार की उम्मीद है.

(Disclaimer: आईपीओ पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ather Energy