scorecardresearch

Ambuja Cements Q4 Result: अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का मुनाफा 15.71% गिरकर 1282.24 करोड़ रुपये हुआ, 2 रुपये का डिविडेंड घोषित

Ambuja Cements Q4FY25 Result: अंबुजा सीमेंट्स का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15.71% घटकर 1282.24 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है.

Ambuja Cements Q4FY25 Result: अंबुजा सीमेंट्स का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15.71% घटकर 1282.24 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ambuja Cements Q4 result, Ambuja net profit FY25, Adani Ambuja dividend

Ambuja Cements Q4FY25 Result : अंबुजा सीमेंट्स ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. (Image : Pixabay)

Ambuja Cements Q4FY25 Result : अंबुजा सीमेंट्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. अडानी ग्रुप की इस सीमेंट कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15.71% घटकर 1282.24 करोड़ रुपये रहा. वहीं, कंपनी ने अपने निवेशकों को 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है.

मुनाफा घटा, लेकिन रेवेन्यू में इजाफा

Q4 में अंबुजा सीमेंट्स का प्रॉफिट 1282.24 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में दर्ज 1521.21 करोड़ रुपये के मुकाबले कम है. हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 11.58% बढ़कर 9802.47 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो कि एक सकारात्मक संकेत है.

Advertisment

Also read : Ather Energy का IPO 2 दिन में सिर्फ 28% भरा, ग्रे मार्केट में भी सन्नाटा, क्या निवेशकों के लिए बनेगा घाटे का सौदा?

स्टैंडअलोन आधार पर तगड़ी ग्रोथ

स्टैंडअलोन आधार पर देखा जाए तो अडानी ग्रुप (Adani Group) की इस कंपनी का मुनाफा 74.51% की वृद्धि के साथ 928.88 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली साल की समान अवधि में 532.29 करोड़ रुपये था. यह संकेत देता है कि संचालन के स्तर पर कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

रिकॉर्ड सेल्स वॉल्यूम और लागत में कटौती

कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में कुल वॉल्यूम 13% बढ़कर 18.7 मिलियन टन रहा, जो अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही सेल्स वॉल्यूम है. इसके साथ ही, किल्न फ्यूल कॉस्ट में 14% की कमी आई है और ग्रीन पावर की हिस्सेदारी 10.5 पर्सेंट पॉइंट तक पहुंच गई है.

Also read : Top Equity Mutual Funds : अपनी कैटेगरी में टॉप पर रहे ये 12 इक्विटी फंड, 1 साल में 29% तक दिया रिटर्न

100 MTPA की क्षमता हासिल की

अंबुजा सीमेंट्स के सीईओ (CEO) विनोद बाहेती ने कहा, “इस साल हमने 100 MTPA की क्षमता पार करके एक ऐतिहासिक मील का पत्थर छू लिया है. 2028 तक इसे 140 MTPA तक पहुंचने का लक्ष्य है. यह आकड़ा केवल संख्या नहीं, बल्कि हमारे विजन और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है..जैसे-जैसे भारत 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है, अंबुजा सीमेंट्स देश की इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ में अपनी अहम भूमिका निभाने को प्रतिबद्ध है.”

कंपनी की नेटवर्थ और डिविडेंड

कंपनी की नेटवर्थ इस साल 12,969 करोड़ रुपये बढ़कर 63,811 करोड़ रुपये हो गई है. कैश और कैश इक्विवेलेंट 10,125 करोड़ रुपये रहा. अंबुजा सीमेंट्स ने 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है, जिसका रिकॉर्ड डेट 13 जून 2025 तय किया गया है और भुगतान 1 जुलाई 2025 से किया जाएगा.

Also read : 5 साल में करीब 5 गुना हो गए पैसे, SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने कैसे किया ये कमाल

भविष्य की उम्मीदें

कंपनी के अनुसार, Q4FY25 में सीमेंट डिमांड में 6.5-7% की ग्रोथ रही, जो ग्रामीण मांग में सुधार, रियल एस्टेट में तेजी और सरकारी खर्च से प्रेरित है. FY26 में ग्रोथ 7-8% के बीच रहने का अनुमान है. अडानी ग्रुप की इस कंपनी का स्टॉक मंगलवार को NSE पर 1.80% की गिरावट के साथ 535.15 रुपये पर बंद हुआ.

Adani Group Ambuja Cements