/financial-express-hindi/media/media_files/mqtvAzfGZJSHOHmf8JuC.jpg)
Canara Bank Result: केनरा बैंक ने जून तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. (File Photo : Reuters)
c रिपोर्टिंग तिमाही (Q1FY25) के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6 फीसदी बढ़कर 9,166 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 8,666 करोड़ रुपये था. केनरा बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,905 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (Net Profit) दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 3,534 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के मुकाबले लगभग 10 फीसदी अधिक है. बैंक ने पहली तिमाही के नतीजे गुरुवार को जारी किए हैं.
नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.9% रहा
पहली तिमाही के लिए केनरा बैंक की कुल प्रॉविजनिंग 16 फीसदी घटकर 2,282 करोड़ रुपये रह गई, जिसमें नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) के लिए प्रावधान सालाना आधार पर घटकर 10 फीसदी रह गया. जून तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट (प्रॉवजनिंग और कंटिन्जेंसी से पहले) 7,616 करोड़ रुपये पर लगभर स्थिर रहा. पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 7,606 करोड़ रुपये था. पहली तिमाही के लिए बैंक की गैर-ब्याज आय सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 5,319 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 4,819 करोड़ रुपये थी. इस बीच, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (Net interest margin) अप्रैल-जून 2024 की अवधि में घटकर 2.9 फीसदी रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.05 फीसदी और पिछली मार्च तिमाही में 3.05 फीसदी था.
ग्रॉस एनपीए घटकर 4.14% हुए
एसेट क्वॉलिटी के मोर्चे पर, केनरा बैंक के ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) पहली तिमाही में घटकर 4.14 फीसदी रह गए, जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 5.15 फीसदी और मार्च 2024 की तिमाही में 4.23 फीसदी था. नेट एनपीए भी जून तिमाही में घटकर 1.24 फीसदी रह गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1.57 फीसदी और इससे पहले वाली मार्च तिमाही (Q4FY24) में 1.27 फीसदी था.
डोमेस्टिक डिपॉजिट 11% बढ़े
जून तिमाही के अंत में कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CAR) 16.38 फीसदी रहा, जिसमें से टियर-I 14.37 फीसदी है. जून 2024 तक प्रॉविजन कवरेज रेशियो (PCR) 89.22 फीसदी था, जबकि जून 2023 में खत्म तिमाही में यह 88.04 फीसदी और मार्च 2024 में खत्म तीन महीनों के दौरान 89.1 फीसदी था. बैंक के डोमेस्टिक डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 12.31 लाख करोड़ रुपये हो गए, जबकि डोमेस्टिक एडवांसेज 9 फीसदी बढ़कर 9.2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए. गुरुवार को एनएसई पर केनरा बैंक का शेयर करीब आधा फीसदी गिरकर 112 रुपये के आसपास बंद हुआ.