scorecardresearch

Canara Bank Results: केनरा बैंक का मुनाफा 10% बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये हुआ, NII में 6% का इजाफा

Canara Bank Q1 Results: केनरा बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) अप्रैल-जून तिमाही में 6% बढ़कर 9,166 करोड़ रुपये हो गई, नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.9% रहा.

Canara Bank Q1 Results: केनरा बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) अप्रैल-जून तिमाही में 6% बढ़कर 9,166 करोड़ रुपये हो गई, नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.9% रहा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Canara Bank minimum balance rule 2025, Canara Bank zero balance savings account, No penalty for low balance Canara Bank, Canara Bank savings account update, Canara Bank new rules for savings account, Canara Bank zero balance policy June 2025, Free savings account Canara Bank, Canara Bank penalty-free account, Canara Bank latest customer update, Canara Bank no minimum balance required, केनरा बैंक न्यूनतम बैलेंस नियम 2025, केनरा बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट, केनरा बैंक में लो बैलेंस पर अब जुर्माना नहीं, केनरा बैंक सेविंग अकाउंट नया नियम, केनरा बैंक बैलेंस चार्ज खत्म, केनरा बैंक खाताधारकों के लिए खुशखबरी, केनरा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट नियम, केनरा बैंक में अब नहीं कटेगा बैलेंस चार्ज, केनरा बैंक बचत खाता अपडेट, केनरा बैंक मिनिमम बैलेंस फाइन खत्म

Canara Bank Result: केनरा बैंक ने जून तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. (File Photo : Reuters)

c रिपोर्टिंग तिमाही (Q1FY25) के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6 फीसदी बढ़कर 9,166 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 8,666 करोड़ रुपये था. केनरा बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,905 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (Net Profit) दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 3,534 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के मुकाबले लगभग 10 फीसदी अधिक है. बैंक ने पहली तिमाही के नतीजे गुरुवार को जारी किए हैं. 

नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.9% रहा

पहली तिमाही के लिए केनरा बैंक की कुल प्रॉविजनिंग 16 फीसदी घटकर 2,282 करोड़ रुपये रह गई, जिसमें  नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) के लिए प्रावधान सालाना आधार पर घटकर 10 फीसदी रह गया. जून तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट (प्रॉवजनिंग और कंटिन्जेंसी से पहले) 7,616 करोड़ रुपये पर लगभर स्थिर रहा. पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 7,606 करोड़ रुपये था. पहली तिमाही के लिए बैंक की गैर-ब्याज आय सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 5,319 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 4,819 करोड़ रुपये थी. इस बीच, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (Net interest margin) अप्रैल-जून 2024 की अवधि में घटकर 2.9 फीसदी रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.05 फीसदी और पिछली मार्च तिमाही में 3.05 फीसदी था.

Advertisment

Also read : Capital Gains Tax FAQs: कैपिटल गेन्स टैक्स में बदलाव पर CBDT ने दिए सवालों के जवाब, क्या इससे हो पाएगा डैमेज कंट्रोल?

ग्रॉस एनपीए घटकर 4.14% हुए

एसेट क्वॉलिटी के मोर्चे पर, केनरा बैंक के ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) पहली तिमाही में घटकर 4.14 फीसदी रह गए, जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 5.15 फीसदी और मार्च 2024 की तिमाही में 4.23 फीसदी था. नेट एनपीए भी जून तिमाही में घटकर 1.24 फीसदी रह गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1.57 फीसदी और इससे पहले वाली मार्च तिमाही (Q4FY24) में 1.27 फीसदी था.

Also read : Axis Bank Q1 results: एक्सिस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 12% बढ़ी, नेट प्रॉफिट में 4% का इजाफा

डोमेस्टिक डिपॉजिट 11% बढ़े

जून तिमाही के अंत में कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CAR) 16.38 फीसदी रहा, जिसमें से टियर-I 14.37 फीसदी है. जून 2024 तक प्रॉविजन कवरेज रेशियो (PCR) 89.22 फीसदी था, जबकि जून 2023 में खत्म तिमाही में यह 88.04 फीसदी और मार्च 2024 में खत्म तीन महीनों के दौरान 89.1 फीसदी था. बैंक के डोमेस्टिक डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 12.31 लाख करोड़ रुपये हो गए, जबकि डोमेस्टिक एडवांसेज 9 फीसदी बढ़कर 9.2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए. गुरुवार को एनएसई पर केनरा बैंक का शेयर करीब आधा फीसदी गिरकर 112 रुपये के आसपास बंद हुआ.

Canara Bank