/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/SVOwfuJgtjdxGVVP5Pyd.jpg)
DDEL : डीडीईएल एक इंजीनियरिंग फर्म है, जो अलग अलग इंडस्ट्री के लिए प्रॉसेस पाइपिंग सॉल्यूशन में माहिर है. (Pixabay)
DDEL Stock Listing Today : पाइपिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (Dee Development Engineers) के स्टॉक की आज शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 325 रुपये पर लिस्ट (DDEL Stock Price) हुआ, जबकि आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 203 रुपये था. इस लिहाज से जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें इसकी लिस्टिंग पर ही 60 फीसदी या प्रति शेयर 122 रुपये का रिटर्न मिल गया है. यह आईपीओ 19 से 21 जून 2024 तक खुला था और प्राइस बैंड 193-203 रुपये प्रति शेयर था. सवाल यह है कि भारी भरकम मुनाफा कमाने के बाद शेयर बेच देना चाहिए या बने रहना चाहिए.
अडानी ग्रुप पर जेफरीज बुलिश, Buy, sell or hold? किस शेयर पर क्या रेटिंग
कंपनी की क्या है ताकत
• एंट्री के लिए महत्वपूर्ण बैरियर वाली इंडस्ट्री में लीडिंग प्लेयर
• स्थापित क्षमता के मामले में भारत में प्रॉसेस पाइपिंग सॉल्यूशन में सबसे बड़ा प्लेयर, रणनीतिक रूप से स्थित अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं के साथ स्पेशलाइज्ड प्रॉसेस पाइपिंग सॉल्यूशन प्रदान करता है.
• मजबूत ऑर्डर बुक के साथ लंबे समय से चले आ रहे कस्टमर रिलेशनशिप
• स्पेशलाइज्ड प्रोडक्ट ऑफरिंग और सर्विसेज की बड़ी रेंज कंपनी को अलग अलग जियोग्राफीज और सेक्टर में फैले डाइवर्सिफाइड कस्टमर्स के लिए एक कंप्रेहेंसिव सॉल्यूशन प्रोवाइडर बनाती है.
• ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए एक अनुभवी इंजीनियरिंग टीम के साथ ऑटोमेशन और प्रॉसेस एक्सीलेंस पर मजबूत फोकस.
1 लाख लगाकर 4 हफ्ते में पा सकते हैं 19000 रुपये का मुनाफा, ये 4 स्टॉक दम दिखाने को तैयार
कंपनी के साथ रिस्क और चिंताएं
• बिजनेस मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं पर निर्भर करता है और इस प्रक्रिया में भारी मशीनरी के उपयोग से जोखिम का सामना करता है.
• ऑयल एंड गैस, बिजली, प्रॉसेस, या केमिकल इंडस्ट्रीज में मंदी से बिजनेस पर निगेटिव प्रभाव पड़ेगा.
• सहायक कंपनियों को पिछले तीन वित्त वर्ष में घाटे का सामना करना पड़ा है और यह आगे भी जारी रह सकता है, जिससे बिजनेस पर काफी असर पड़ सकता है.
• कंपनी ने निवेश और फाइनेंसिंग गतिविधियों से निगेटिव कैयश फ्लो का अनुभव किया है और यह जारी रह सकती है.
• कंपनी को घरेलू और इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है, और प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा करने में विफलता बिजनेस को नुकसान पहुंचा सकती है.
Nifty 100 : 3 साल में 40% लार्जकैप स्टॉक बन गए मल्टीबैगर, लेकिन इन शेयरों का रहा बुरा हाल
स्टॉक आउटलुक
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार डीडीईएल एक इंजीनियरिंग फर्म है, जो अलग अलग इंडस्ट्री के लिए प्रॉसेस पाइपिंग सॉल्यूशन में माहिर है. इसका लगभग आधा कारोबार ऑयल एंड गैस सेक्टर से और बाकी कारोबार बिजली उत्पादन, रसायन जैसे सेक्टर से हासिल होता है. भारत में सबसे बड़ी प्रॉसेस पाइपिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर (इंस्टाल्ड कैपेसिटी के मामले में) होने के नाते, कंपनी ने रिपोर्ट की गई अवधि के लिए प्रॉफिटेबिलिटी में स्थिरता के साथ ऑर्डर बुक में लगातार ग्रोथ दर्ज की है. फेवरेबल मैक्रोज के साथ डीडीईएल मिड टर्म में एप्लिकेशन सेक्टर में निवेश ग्रोथ से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है. हालांकि वैल्युएशन कुछ चिंताजनक लग रहा है. ब्रोकरेज ने निवेशकों से सावधान रहकर निवेश करने की सलाह दी थी.
कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल
DDEL के फाइनेंशियल की बात करें तो फाइनेंशियल ईयर 2021 में कंपनी का रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT 513 करोड़, 504 करोड़ और 14.21 करोड़ रुपये है. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2023 में यह 614 करोड़, 594 करोड़ और 12.97 करोड़ रहा. वहीं फाइनेंशियल ईयर के पहले 9 महीनों में रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT 558 करोड़, 539 करोड़ और 14.34 करोड़ रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)