scorecardresearch

दिवाली फेस्टिव सीजन ने भारत के क्विक कॉमर्स सेक्टर को दिया तगड़ा बूस्ट, ऑर्डर वॉल्यूम में 24% का उछाल

Diwali Festive Season Sales : दिवाली फेस्टिव सीजन ने इस बार देश के क्विक कॉमर्स सेक्टर को जबरदस्त बूस्ट दिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान ऑर्डर वॉल्यूम में 24% और वैल्यू में 23% का उछाल आया है.

Diwali Festive Season Sales : दिवाली फेस्टिव सीजन ने इस बार देश के क्विक कॉमर्स सेक्टर को जबरदस्त बूस्ट दिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान ऑर्डर वॉल्यूम में 24% और वैल्यू में 23% का उछाल आया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Diwali 2025 quick commerce growth, India e-commerce festive sales, Unicommerce report, online shopping trends, digital payments India, दिवाली 2025 क्विक कॉमर्स ग्रोथ, ई-कॉमर्स सेल्स इंडिया, यूनिकॉमर्स रिपोर्ट, ऑनलाइन शॉपिंग इंडिया, त्योहारी बिक्री रिपोर्ट

दिवाली पर ई-कॉमर्स का धमाका, क्विक कॉमर्स सेक्टर में जबरदस्त ग्रोथ. (AI Generated Image)

Diwali Festive Season Sales 2025 : दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान इस बार देश के ई-कॉमर्स सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. मंगलवार को जारी यूनिकॉमर्स (Unicommerce) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार त्योहारी सीजन में ऑनलाइन ऑर्डर्स में 24% और ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) में 23% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई. डिजिटल शॉपिंग का जोश न सिर्फ मेट्रो सिटीज बल्कि छोटे शहरों तक पहुंचा, जहां से आधे से ज्यादा ऑर्डर आए.

क्विक कॉमर्स बना सबसे बड़ा गेम चेंजर

यूनिकॉमर्स की रिपोर्ट में बताया गया कि क्विक कॉमर्स ऐप्स ने इस बार सबसे तेज ग्रोथ दर्ज की. इन प्लेटफॉर्म्स पर ऑर्डर वॉल्यूम में 120% की सालाना बढ़ोतरी देखी गई. यानी त्योहारों के दौरान लोगों ने किराना, मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स और गिफ्ट आइटम जैसी चीजें तेजी से डिलीवरी के लिए ऑनलाइन मंगवाईं. ब्रांड वेबसाइट्स पर भी 33% की बढ़ोतरी हुई, जबकि मार्केटप्लेस चैनल ने कुल खरीद का 38% हिस्सा अपने नाम किया.

Advertisment

यूनिकॉमर्स की रिपोर्ट में कहा गया, “2025 का दिवाली सीजन भारतीय ई-कॉमर्स सेक्टर के लिए मजबूत रहा, जिसमें ऑर्डर वॉल्यूम 24% और GMV 23% बढ़ा.” यह डेटा यूनिकॉमर्स के प्लेटफॉर्म पर प्रोसेस की गई 15 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर आधारित है.

Also read : Diwali Sales 2025 : दिवाली पर जगमगाए भारतीय बाजार, 6 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा बिक्री का आंकड़ा

छोटे शहरों में दिखा डिजिटल शॉपिंग का असर

त्योहारी खरीदारी का सबसे बड़ा असर टियर-2 और टियर-3 शहरों में दिखा. रिपोर्ट के मुताबिक, छोटे शहरों से कुल ऑर्डर्स का करीब 55% हिस्सा आया. टियर-2 शहरों में 28%, बड़े शहरों में 24% और टियर-3 शहरों में 23% की ग्रोथ दर्ज की गई. यह ट्रेंड साफ दिखाता है कि डिजिटल शॉपिंग अब देश के हर कोने तक पहुंच चुकी है.

Also read : Gold Silver Investment : सोने, चांदी की आसमान छूती कीमतों के बीच क्या करें नए निवेशक, कहां लगा सकते हैं पैसे?

डिजिटल पेमेंट्स में बढ़ा भरोसा

इस सीजन में प्रीपेड ऑर्डर्स में 26% और कैश-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर्स में 22% की बढ़ोतरी हुई. दिलचस्प बात यह रही कि COD ऑर्डर्स की वैल्यू में 35% की उछाल आया, जो यह दिखाता है कि अब ग्राहक बड़े ऑर्डर्स के लिए भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भरोसा कर रहे हैं.

Also read : NPS New Rules : एनपीएस के नए फ्रेमवर्क का क्या है मतलब, कहां होगा फायदा, कहां बढ़ी चुनौती, निवेश से पहले समझें हर जरूरी बात

फास्ट डिलीवरी बनी सफलता की कुंजी

यूनिकॉमर्स की लॉजिस्टिक्स यूनिट Shipway के डेटा के अनुसार, इस साल औसतन डिलीवरी टाइम 15% कम रहा. इसका मतलब है कि कंपनियों ने अपनी सप्लाई चेन और फोरकास्टिंग को पहले से ज्यादा चुस्त बनाया, ताकि त्योहारों में ग्राहकों को बिना देरी के डिलीवरी मिल सके.

E Commerce Festive Season Diwali Shopping