scorecardresearch

DOMS IPO: ग्रे मार्केट में 52% प्रीमियम पर स्टॉक, प्राइस बैंड 750-790 रुपये, 1200 करोड़ के इश्यू की पूरी डिटेल

DOMS industries IPO: स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी का आईपीओ अगले हफ्ते 13 दिसंबर को खुलने जा रहा है. इस आईपीओ का साइज 1200 करोड़ का है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही आफर फॉर सेल भी होगा.

DOMS industries IPO: स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी का आईपीओ अगले हफ्ते 13 दिसंबर को खुलने जा रहा है. इस आईपीओ का साइज 1200 करोड़ का है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही आफर फॉर सेल भी होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Urban Company Subscription day 3, Urban Company IPO News, अर्बन कंपनी, Subscribe Urban Company IPO, Trending IPO, IPO Alert, Urban Company IPO GMP, Urban Company IPO Price Band

Upcoming IPO December 2023: आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक आज ग्रे मार्केट में 410 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है. (file image)

DOMS IPO Price Band, GMP, Allotment, Listing: स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी DOMS Industries का आईपीओ (IPO) अगले हफ्ते 13 दिसंबर को खुलने जा रहा है. इस आईपीओ का साइज 1200 करोड़ का है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह दिसंबर महीने का पहला आईपीओ है, जिसे 15 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 12 दिसंबर को ही खुल जाएगा. 

आईपीओ के बारे में 

Doms Industries के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये मूल्य के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं इसमें 850 करोड़ का आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. इंटली बेस्ड कॉरपोरेट प्रमोटर FILA- Fabbrica Italiana Lapised Affini SpA द्वारा इस OFS के तहत 800 करोड़ के शेयर बेचे जाएंगे. जबकि प्रमोटर संजय मनसुखलाल रजनी और केतनल मनसुखलाल रजनी द्वारा 25 करोड़ और 25 करोड़ के शेयर बेचे जाएंगे. 

Advertisment

Paytm के शेयर में 20% की बड़ी गिरावट, क्या भारी डिस्काउंट पर निवेश करना चाहिए, ब्रोकरेज व्यू

ग्रे मार्केट में 52% प्रीमियम पर स्टॉक

DOMS Industries के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक आज ग्रे मार्केट में 410 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है. अपर प्राइस बैंड 790 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 52 फीसदी है. 

DOMS IPO में लॉट साइज

इस आईपीओ की बात करें तो लॉट साइज में 18 शेयर होंगे. इस लिहाज से निवेशकों को कम से कम एक लॉट खरीदने के लिए 14,220 रुपये लगाने होंगे. जबकि अधिकतम 14 लॉट के लिए 199,080 रुपये लगा सकते हैं. इस आईपीओ में कवालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी और एनआईआई के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व रखा गया है. 

Trending IPO: ये हैं 2023 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले 10 आईपीओ, क्या रिटर्न देने में भी रहे हैं टॉप

IPO को लेकर प्रमुख तारीख

आईपीओ खुलने का दिन: 13 दिसंबर, 2023
आईपीओ क्‍लोजिंग डेट: 15 दिसंबर, 2023
अलॉटमेंट डेट: 18 दिसंबर, 2023
रिफंड डेट: 19 दिसंबर, 2023
डीमैट अकाउंट में क्रेडिट: 19 दिसंबर, 2023
आईपीओ लिस्टिंग डेट: 20 दिसंबर, 2023

फाइनेंशियल

फाइनेंशियल ईयर 2021 में कंपनी का रेवेन्‍यू 409 करोड़, एक्‍सपेंस 417 करोड़ और घाटा 6.07 करोड़ था. फाइनेंशियल ईयर 2022 में रेवेन्‍यू 686 करोड़, एक्‍सपेंस 662 करोड़ और PAT 17.14 करोड़ रहा. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का रेवेन्‍यू 1217 करोड़, एक्‍सपेंस 1078 करोड़ और PAT बढ़कर 102.87 करोड़ हो  गया.

Trending IPO DOMS DOMS Industries Ipo