/financial-express-hindi/media/media_files/xLt6vji6IhdmUeOnDBB6.jpg)
IPO Market Return: इस साल कुछ आईपीओ 100 गुना सब्सक्राइब हुए तो कुछ से 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न भी दिए. (Pixabay)
IPO Subscription Status & Return: साल 2023 आईपीओ मार्केट (IPO Market) के लिहाज से अब तक बेहतर गया है. इस साल शुरू से ही आईपीओ मर्केट से बेहतर रिटर्न मिलने लगा, जिससे निवेशकों में भी क्रेज देखने को मिला. इसका नतीजा यह हुआ कि जो भी आईपीओ (Trending IPO) ट्रेंडिंग थे, उनको निवेशकों ने हाथों हाथ लिया. यानी उन आईपीओ को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला. कुछ आईपीओ 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुए तो कुछ 70 से 90 गुना. वैसे कई बार तो ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले आईपीओ भी लिस्टिंग (Stock Market Listing) पर या बाद में रिटर्न देने में पीछे रह जाते हैं. फिर भी आमतौर पर माना जाता है कि हाई सब्सक्रिप्शन वाले IPO में निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलता है. क्या साल 2023 में ऐसा हुआ है. आंकड़ों से इसकी जानकारी ले सकते हें. हमने यहां 2023 में 10 सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले आईपीआीे की परफॉर्मेंस की जानकारी दी है.
Plaza Wires
प्लाजा वायर्स का आईपीओ साल 2023 का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ है. यह ओवरआल 161 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्यूआईबी के लिए रिजर्व पोर्सन 42.84 गुना, एनआईआई के लिए रिजर्व पोर्सन 388.09 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन 374.81 गुना भरा था.
लिस्टिंग डे रिटर्न: 48.57%
ओवरआल रिटर्न: 97.78%
Utkarsh Small Finance Bank
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक का आईपीओ साल 2023 का दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ है. यह ओवरआल 111 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्यूआईबी के लिए रिजर्व पोर्सन 135.71 गुना, एनआईआई के लिए रिजर्व पोर्सन 88.74 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन 78.38 गुना भरा था. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 18 गुना भरा था.
लिस्टिंग डे रिटर्न: 92%
ओवरआल रिटर्न: 100%
ideaForge Technology
ideaForge Technology का आईपीओ साल 2023 का तीसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ है. यह ओवरआल 106 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्यूआईबी के लिए रिजर्व पोर्सन 125.81 गुना, एनआईआई के लिए रिजर्व पोर्सन 80.58 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन 85.20 गुना भरा था. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 96.65 गुना भरा था.
लिस्टिंग डे रिटर्न: 93%
ओवरआल रिटर्न: 18%
Aeroflex Industries
Aeroflex Industries का आईपीओ साल 2023 का आईपीओ ओवरआल 97.11 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्यूआईबी के लिए रिजर्व पोर्सन 194.73 गुना, एनआईआई के लिए रिजर्व पोर्सन 126.13 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन 34.41 गुना भरा था. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 28.52 गुना भरा था.
लिस्टिंग डे रिटर्न: 51%
ओवरआल रिटर्न: 45%
Ratnaveer Precision Engineering
Ratnaveer Precision का आईपीओ साल 2023 के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले इश्यू में है. यह ओवरआल 94 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्यूआईबी के लिए रिजर्व पोर्सन 133.05 गुना, एनआईआई के लिए रिजर्व पोर्सन135.21 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन 54 गुना भरा था.
लिस्टिंग डे रिटर्न: 37%
ओवरआल रिटर्न: 22%
Netweb Technologies India
Netweb Technologies का आईपीओ साल 2023 के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले इश्यू में है. यह ओवरआल 91 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्यूआईबी के लिए रिजर्व पोर्सन 220.69 गुना, एनआईआई के लिए रिजर्व पोर्सन 83.21 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन 19.48 गुना भरा था. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 55.92 गुना भरा था.
लिस्टिंग डे रिटर्न: 82%
ओवरआल रिटर्न: 93%
Vishnu Prakash R Punglia
Vishnu Prakash का आईपीओ ओवरआल 88 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्यूआईबी के लिए रिजर्व पोर्सन 171.69 गुना सब्सक्राइब हुआ. एनआईआई के लिए रिजर्व पोर्सन 111.03 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन 32.01 गुना भरा था. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 12.97 गुना भरा था.
लिस्टिंग डे रिटर्न: 47.40%
ओवरआल रिटर्न: 106%
Senco Gold
Senco Gold का आईपीओ ओवरआल 77 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्यूआईबी के लिए रिजर्व पोर्सन 190.56 गुना सब्सक्राइब हुआ. एनआईआई के लिए रिजर्व पोर्सन 68.44 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन 16.28 गुना भरा था.
लिस्टिंग डे रिटर्न: 27.74%
ओवरआल रिटर्न: 137.27%
ESAF SFB
ESAF SFB का आईपीओ ओवरआल 77 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्यूआईबी के लिए रिजर्व पोर्सन 182.66 गुना सब्सक्राइब हुआ. एनआईआई के लिए रिजर्व पोर्सन 88.81 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन 17.86 गुना भरा था. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 4.59 गुना भरा था.
लिस्टिंग डे रिटर्न: 15%
ओवरआल रिटर्न: 14%
EMS Limited
EMS का आईपीओ ओवरआल 76 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्यूआईबी के लिए रिजर्व पोर्सन 149.98 गुना सब्सक्राइब हुआ. एनआईआई के लिए रिजर्व पोर्सन 84.39 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन 30.55 गुना भरा था.
लिस्टिंग डे रिटर्न: 32.58%
ओवरआल रिटर्न: 120.78%