scorecardresearch

Paytm के शेयर में 20% की बड़ी गिरावट, क्या भारी डिस्काउंट पर निवेश करना चाहिए, ब्रोकरेज व्यू

Paytm New Business Strategy: ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने हायर टिकट साइज के पर्सनल और मर्चेंट लोन पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है. क्योंकि इन लोन सेग्‍मेंट में मांग मजबूत बनी हुई है, जबकि जोखिम काफी कंट्र्रोल में है

Paytm New Business Strategy: ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने हायर टिकट साइज के पर्सनल और मर्चेंट लोन पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है. क्योंकि इन लोन सेग्‍मेंट में मांग मजबूत बनी हुई है, जबकि जोखिम काफी कंट्र्रोल में है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Paytm Q1FY26 Result, Paytm profit June quarter, One97 Communications earnings, Paytm net profit Q1 FY26

Paytm Stock Price: आज Paytm का शेयर 20 फीसदी टूटकर 650 रुपये के भाव पर आ गया, जो कि बुधवार को 813 रुपये पर बंद हुआ था.

Paytm Stock Price Today: आज आनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में भारी गिरावट है. आज शेयर 20 फीसदी टूटकर 650 रुपये के भाव पर आ गया, जो कि बुधवार को 813 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी ने बड़ा स्ट्रैटेजिक फैसला लेते हुए यह तय किया है कि वह हायर टिकट साइज पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन पर फोकस करेगी, क्योंकि इसमें रिस्क कंट्रोल में है और डिमांड ज्यादा है. वहीं कंपनी पोस्टपेड (बीएनपीएल) और 50 हजार रुपये से कम के पर्सनल लोन पर ध्यान केंद्रित करना बंद कर दिया है. जिसके बाद से इसके शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वैसे शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस बुलिश है और निवेश की सलाह दी है.

रिस्‍क घटाने पर फोकस

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि Paytm ने हायर टिकट साइज के पर्सनल और मर्चेंट लोन (INR0.3m से INR0.7m) पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है. क्योंकि इन लोन सेग्‍मेंट में मांग मजबूत बनी हुई है, जबकि जोखिम काफी कंट्र्रोल में है. हायर टिकट साइज लोन के लिए, इसे डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कमीशन मिलता रहेगा, लेकिन कोई कलेक्‍शन कमीशन नहीं मिलेगा. कंपनी ने इन क्षेत्रों में बढ़ती चिंताओं को देखते हुए किसी भी एसेट क्‍वालिटी के मुद्दे से बचने के लिए पोस्टपेड (बीएनपीएल) और 50 हजार रुपये से कम के पर्सनल लोन पर ध्यान केंद्रित करना बंद कर दिया है. इसके अतिरिक्त, पेटीएम पोस्टपेड में ग्राहकों के कुछ स्‍पेसिफिक ग्रुप से दूर चला गया है और इस सेगमेंट में जोखिमों और एसेट क्‍वालिटी मेट्रिक्स की सावधानीपूर्वक निगरानी करना जारी रखेगा. मैक्रो इंडीकेटर्स में सुधार होने पर इसका लक्ष्य अन्य यूजर्स के लिए दायरा बढ़ाना है.

Advertisment

Trending IPO: ये हैं 2023 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले 10 आईपीओ, क्या रिटर्न देने में भी रहे हैं टॉप

एसेट क्‍वालिटी मेट्रिक्स स्थिर

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक Paytm ने उल्लेख किया कि पोस्टपेड बिजनेस में स्केल-डाउन मुख्य रूप से प्रूडेंशियल नेचर का है और आने वाली तिमाहियों में किसी भी एसेट क्‍वालिटी के मुद्दों को दूर करने के लिए है. एसेट क्‍वालिटी मेट्रिक्स स्थिर बने हुए हैं और हायर-टिकट पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन में बढ़ोतरी के साथ-साथ लोन देने वाले भागीदारों की संख्या में बढ़ोतरी से मिड टर्म में स्‍टेबल ग्रोथ को समर्थन मिलना चाहिए. ब्रोकरेज का कहना है कि जबकि इन उपायों का लंबी अवधि में क्‍या असर होता है और  लो-टिकट वाले अनसिक्‍योर्ड लोन निगरानी में है, हमने अपने FY24/FY25 डिस्‍बर्समेंट अनुमानों को 15%-18% तक कम कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप FY24E/FY25E पर हमारे समायोजित EBITDA में 11-16% की कटौती हुई है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 1025 रुपये का टारगेट दिया है और निवेश की सलाह दी है. आज के लो 650 रुपये की तुलना में इसमें 58 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

इसके अलावा दोलत एनालिसिस एंड रिसर्च थीम्स ने अपनी हालिया रिपोर्ट में PayTM के शेयर में 1400 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस JM फाइनेंशियल ने PayTM के शेयर में 1325 रुपये का टारगेट रखा है और BUY रेटिंग दी है. ब्रारेकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने PayTM के शेयर में ADD रेटिंग दी है और 1100 रुपये का टारगेट दिया है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने PayTM के शेयर खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट 1300 रुपये का सेट किया है. 

Stocks to Buy: बीजेपी की जीत से बाजार में मोमेंटम, ये 4 शेयर दिसंबर में ही दे सकते हैं 14% तक रिटर्न

मौजूदा लेंडिंग पार्टनर्स के साथ संबंध बरकरार

पेटीएम ने हाल की अटकलों का खंडन किया है कि कंपनी लेंडिंग पार्टनर्स खो रही है. वर्तमान में लोन डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के लिए इसके 7 एनबीएफसी पार्टनर हैं, जबकि यह 4QFY24 और 1QFY25 तक एक बड़े बैंक और दो बड़े NBFC को एकीकृत करने की प्रक्रिया में है. कंपनी ने संकेत दिया कि आरबीआई द्वारा हाल ही में रिस्‍क वेट में बढ़ोतरी से उसकी ग्रोथ पर असर पड़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि ग्रोथ को सपोर्ट  देने के लिए उसके पास पर्याप्त संख्या में पार्टनर हैं. पेटीएम को मर्चेंट लोन में मजबूत ग्रोथ और पर्सनल लोन में हेल्‍दी ग्रोथ की उम्मीद है, जो हायर टिकट साइज के लेंडिंग से सहायता प्राप्त है. पोस्टपेड को कम ग्रोथ की दिशा में कैलिब्रेट किया जाएगा. 

कंपनी कम कर रही घाटा

PayTM की पैरेंट कंपनी One97 Communications का घाटा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर करीब आधा रहकर 290 करोड़ रह गया है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 571 करोड़ का घाटा हुआ था. जबकि जून तिमाही में कंपनी को 357 करोड़ का घाटा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू 32% YoY बढ़कर 2518.6 करोड़ हो गया.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

One97 Communications Paytm Stock Price Paytm