/financial-express-hindi/media/media_files/6hJK66h8JvKy4QUKuuyM.jpg)
DOMS Stock Price: डोम्स इंडस्ट्रीज का इश्यू प्राइस 790 रुपये था, जिसके तुलना में कंपनी का स्टॉक 1400 रुपये पर लिस्ट हुआ.
DOMS Stock market Listing Today: स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries) के स्टॉक (DOMS Stock) की आज 20 दिसंबर को शेयर बाजार में मजबूत लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 77 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस (DOMS IPO) 790 रुपये था, जितसके तुलना में कंपनी का स्टॉक 1400 रुपये पर लिस्ट हुआ. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 77 फीसदी या प्रति शेयर 610 रुपये का रिटर्न मिला है. लिस्टिंग के पहले ग्रे मार्केट में भी इसकी मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे. वहीं आईपीओ के दौरान इसे निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था.
99 गुना से ज्यादा मिला था सब्सक्रिप्शन
DOMS के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था. यह ओवरआल 99 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 122.16 गुना भरा था. नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 70.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 73.38 गुना भरा था. आईपीओ का साइज 1200 करोड़ का था. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर तय किया था.
प्रोडक्ट्स के प्रति ग्राहकों का आकर्षण
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि लगभग 12 फीसदी हिस्सेदारी के साथ, डोम्स घरेलू स्टेशनरी और आर्ट मैटेरियल्स मार्केट में दूसरा सबसे बड़ा प्लेयर है. इस अवधि के दौरान, कंपनी ने आकर्षक प्राइस लेवल पर क्वालिटी और अट्रैक्टिव प्रोडक्ट पेश करने की क्षमता विकसित की है, जिसके परिणामस्वरूप इसके प्रोडक्ट्स के प्रति ग्राहकों का आकर्षण बढ़ रहा है. निकट भविष्य में, नए रेवेन्यू वर्टिकल्स ग्रोथ ड्राइवर होंगे. हायर प्राइस बैंड पर, डोम्स 50x के पी/ई मल्टीपल की डिमांड कर रहा है, जो कि पियर्स एवरेज से महत्वपूर्ण प्रीमियम पर है.
कंपनी की क्या है ताकत
• भारतीय 'स्टेशनरी और आर्ट मैटेरियल' बाजार में नेतृत्व की स्थिति उत्पादों की व्यापक रेंज के साथ, तेजी से बिजनेस ग्रोथ को बढ़ावा दे रहा है
• हाई क्वालिटी, इनोवेटिव और डिफरेंशिएटेड उत्पादों द्वारा संचालित मजबूत ब्रांड रिकॉल
• मजबूत विनिर्माण बुनियादी ढांचा, पिछड़ेपन पर फोकस के साथ दक्षता बढ़ाने के लिए एकीकरण
• पूरे भारत में मजबूत मल्टी-चैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क उपस्थिति
• F.I.L.A.- फैब्रीका इटालियाना लैपिस एड एफिनी एस.पी.ए. के साथ रणनीतिक साझेदारी, वैश्विक बाजारों और उत्पाद जानकारी तक पहुंच को सक्षम बनाना
• अनुभवी प्रमोटर और प्रबंधन टीम
Credo Brands: मुफ्ती मेन्सवियर के आईपीओ में कमाई का मौका, लिस्टिंग डे पर ही भर सकती है जेब, GMP 45%
रिस्क और चिंताएं
• वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी
• प्रतिकूल सरकारी नीतियां और नियम
• कंज्यूमर्स की मांग और प्राथमिकताएं बदलना
• नई सुविधाओं के चालू होने में देरी
• प्रतिकूल उत्पाद-मिश्रण और विदेशी मुद्रा दरें
• कच्चे माल की कीमतों में अस्थिरता से प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में कठिनाई
• प्रतियोगिता
(सोर्स: ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग)
कंपनी के फाइनेंशियल
फाइनेंशियल ईयर 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 409 करोड़, एक्सपेंस 417 करोड़ और घाटा 6.07 करोड़ था. फाइनेंशियल ईयर 2022 में रेवेन्यू 686 करोड़, एक्सपेंस 662 करोड़ और PAT 17.14 करोड़ रहा. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 1217 करोड़, एक्सपेंस 1078 करोड़ और PAT बढ़कर 102.87 करोड़ हो गया.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)