scorecardresearch

DOMS IPO: इस आईपीओ में सतर्क रहकर निवेश की सलाह, लेकिन ग्रे मार्केट में 63% पहुंचा प्रीमियम

DOMS Industries: डोम्स घरेलू स्टेशनरी और आर्ट मैटेरियल्‍स मार्केट में बड़ा प्‍लेयर है. कंपनी ने अट्रैक्टिव प्राइस लेवल पर क्‍वालिटी और अट्रैक्टिव प्रोडक्‍ट पेश करने की क्षमता विकसित की है, जिससे प्रोडक्‍ट्स के प्रति ग्राहकों का आकर्षण बढ़ा है.

DOMS Industries: डोम्स घरेलू स्टेशनरी और आर्ट मैटेरियल्‍स मार्केट में बड़ा प्‍लेयर है. कंपनी ने अट्रैक्टिव प्राइस लेवल पर क्‍वालिटी और अट्रैक्टिव प्रोडक्‍ट पेश करने की क्षमता विकसित की है, जिससे प्रोडक्‍ट्स के प्रति ग्राहकों का आकर्षण बढ़ा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Allied Blenders IPO and Vraj Iron IPO

DOMS IPO Open: डोम्स इंडस्ट्रीज ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ग्रे मार्केट में प्रीमियम 63 फीसदी है. (Pixabay)

DOMS IPO Open Today: स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (doms-industries) का आईपीओ (doms-ipo) आज यानी 13 दिसंबर को खुल गया है. इस आईपीओ का साइज 1200 करोड़ का है. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसे 15 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. ब्रोकरेज हाउस ने इस इश्यू पर सतर्क रहकर सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. 

Doms Industries के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये मूल्य के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं इसमें 850 करोड़ का आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. इंटली बेस्ड कॉरपोरेट प्रमोटर FILA- Fabbrica Italiana Lapised Affini SpA द्वारा इस OFS के तहत 800 करोड़ के शेयर बेचे जाएंगे. जबकि प्रमोटर संजय मनसुखलाल रजनी और केतनल मनसुखलाल रजनी द्वारा 25 करोड़ और 25 करोड़ के शेयर बेचे जाएंगे. 

Advertisment

सेंसेक्‍स को 70000 पहुंचाने में इन शेयरों का रहा बड़ा रोल, इस साल 200% से 980% तक दिया रिटर्न

वैल्‍युएशन और निवेश की सलाह 

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग ने इस आईपीओ में सतर्क रहकर निवेश “Subscribe with Caution” करने की सलाह दी है. लगभग 12 फीसदी हिस्सेदारी के साथ, डोम्स घरेलू स्टेशनरी और आर्ट मैटेरियल्‍स मार्केट में दूसरा सबसे बड़ा प्‍लेयर है. इस अवधि के दौरान, कंपनी ने आकर्षक प्राइस लेवल पर क्‍वालिटी और अट्रैक्टिव प्रोडक्‍ट पेश करने की क्षमता विकसित की है, जिसके परिणामस्वरूप इसके प्रोडक्‍ट्स के प्रति ग्राहकों का आकर्षण बढ़ रहा है. निकट भविष्य में, नए रेवेन्‍यू वर्टिकल्‍स ग्रोथ ड्राइवर होंगे. हायर प्राइस बैंड पर, डोम्स 50x के पी/ई मल्टीपल की डिमांड कर रहा है, जो कि पियर्स एवरेज से महत्वपूर्ण प्रीमियम पर है. ब्रोकरेज ने सिर्फ वैल्‍युएशन को एक चिंता का विषय माना है. 

ग्रे मार्केट में 52% प्रीमियम पर स्टॉक

DOMS Industries के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक आज ग्रे मार्केट में 495 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है. अपर प्राइस बैंड 790 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 63 फीसदी है. 

Motisons Jewellers IPO: आईपीओ खुलने के पहले ही ग्रे मार्केट में 100% हुआ प्रीमियम, 55 रुपये का है एक शेयर

कंपनी की क्या है ताकत 

• भारतीय 'स्टेशनरी और आर्ट मैटेरियल' बाजार में नेतृत्व की स्थिति उत्पादों की व्यापक रेंज के साथ, तेजी से बिजनेस ग्रोथ को बढ़ावा दे रहा है
• हाई क्वालिटी, इनोवेटिव और डिफरेंशिएटेड उत्पादों द्वारा संचालित मजबूत ब्रांड रिकॉल
• मजबूत विनिर्माण बुनियादी ढांचा, पिछड़ेपन पर फोकस के साथ दक्षता बढ़ाने के लिए एकीकरण
• पूरे भारत में मजबूत मल्टी-चैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क उपस्थिति
• F.I.L.A.- फैब्रीका इटालियाना लैपिस एड एफिनी एस.पी.ए. के साथ रणनीतिक साझेदारी, वैश्विक बाजारों और उत्पाद जानकारी तक पहुंच को सक्षम बनाना
• अनुभवी प्रमोटर और प्रबंधन टीम

रिस्क और चिंताएं 

• वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी
• प्रतिकूल सरकारी नीतियां और नियम
• कंज्यूमर्स की मांग और प्राथमिकताएं बदलना
• नई सुविधाओं के चालू होने में देरी
• प्रतिकूल उत्पाद-मिश्रण और विदेशी मुद्रा दरें
• कच्चे माल की कीमतों में अस्थिरता से प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में कठिनाई
• प्रतियोगिता

(सोर्स: ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग)

DOMS IPO: लॉट साइज

इस आईपीओ की बात करें तो लॉट साइज में 18 शेयर होंगे. इस लिहाज से निवेशकों को कम से कम एक लॉट खरीदने के लिए 14,220 रुपये लगाने होंगे. जबकि अधिकतम 14 लॉट के लिए 199,080 रुपये लगा सकते हैं. इस आईपीओ में कवालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी और एनआईआई के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व रखा गया है. 

कंपनी के फाइनेंशियल

फाइनेंशियल ईयर 2021 में कंपनी का रेवेन्‍यू 409 करोड़, एक्‍सपेंस 417 करोड़ और घाटा 6.07 करोड़ था. फाइनेंशियल ईयर 2022 में रेवेन्‍यू 686 करोड़, एक्‍सपेंस 662 करोड़ और PAT 17.14 करोड़ रहा. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का रेवेन्‍यू 1217 करोड़, एक्‍सपेंस 1078 करोड़ और PAT बढ़कर 102.87 करोड़ हो गया.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

DOMS IPO DOMS Industries