scorecardresearch

Motisons Jewellers IPO: आईपीओ खुलने के पहले ही ग्रे मार्केट में 100% हुआ प्रीमियम, 55 रुपये का है एक शेयर

Motisons Jewellers IPO: जयपुर की रिटेल ज्‍वैलरी कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स का आईपीओ अगले हफ्ते 18 दिसंबर को खुल रहा है. आईपीओ का साइज 152 करोड़ का है. वहीं इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

Motisons Jewellers IPO: जयपुर की रिटेल ज्‍वैलरी कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स का आईपीओ अगले हफ्ते 18 दिसंबर को खुल रहा है. आईपीओ का साइज 152 करोड़ का है. वहीं इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in Focus

Motisons IPO GMP: आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज है. इसके अनलिस्‍टेड शेयरों का भाव ग्रे मार्केट में अभी से 55 रुपये के प्रीमियम पर है. (Pixabay)

Motisons Jewellers IPO GMP: साल 2023 के आखिरी महीने में आईपीओ की बहार है. इस हफ्ते जहां 3 मेनबोर्ड आरईपीओ लॉन्‍च हो रहे हैं. अगले हफ्ते भी 3 मेनबोर्ड आईपीओ (IPO) आने वाले (Upcoming IPO) हैं. जयपुर की रिटेल ज्‍वैलरी कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स (Motisons Jewellers) का आईपीओ अगले हफ्ते 18 दिसंबर को खुल रहा है. आईपीओ का साइज 152 करोड़ का है. वहीं इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा. अस आईपीओ में कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है. कंपनी ने अक्टूबर में अपने आईपीओ से पहले 33 करोड़ रुपये जुटाए थे.

सेंसेक्‍स को 70000 पहुंचाने में इन शेयरों का रहा बड़ा रोल, इस साल 200% से 980% तक दिया रिटर्न

आईपीओ के बारे में 

Advertisment

Motisons Jewellers का आईपीओ 100 फीसदी फ्रेश इश्‍यू है, जिसमें 152 करोड़ मूल्‍य के 2.74 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें मौजूदा शेयर होल्‍डर या प्रमोटर्स अपने शेयर नहीं बेचेंगे. यानी आईपीओ से आने वाला फंड कंपनी को अपनी ग्रोथ के लिए मिलेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग पेपर्स इसी साल मार्च में जमा किए थे. आईपीओ के लिए उन्हें अनुमति सितंबर में प्राप्त हुई. कंपनी अक्टूबर में प्री-आईपीओ फंड‌िंग राउंड में 33 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. शेयरों के आवंटन के आधार को 21 दिसंबर को अंतिम रूप दिए जाएगा. जिन्हें शेयर आंवटित नहीं होंगे, उन्हें रिफंड 22 दिसंबर को किया जाएगा, और उसी दिन शेयरों को ‌डिमैट अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा. शेयरों की लि‌स्टिंग 26 दिसंबर को NSE और BSE पर की जाएगी.

GMP: ग्रे मार्केट में  100% प्रीमियम पर स्‍टॉक

Motisons Jewellers  के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिल रहा है. यह आईपीओ 18 अक्‍टूबर को खुलेगा, लेकिन इसके अनलिस्‍टेड शेयरों का भाव ग्रे मार्केट में अभी से 55 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 55 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 100 फीसदी है. यानी लिस्टिंग के दिन ही पैसे डबल हो सकते हैं.

IREDA: सिर्फ 10 दिन में पैसा 3 गुना, ये स्टॉक 218% दे चुका है रिटर्न, 2023 का सबसे बंपर आईपीओ

लॉट साइज

आईपीओ के तहत एक लाट में 250 शेयरों को शामिल किया गया है. खुदरा निवेशकों को एक लाट के लिए कम से कम 13750 रुपये खर्च करने होंगे. अधिकतम 14 लॉट के लिए 192,500 रुपये की बोली लगा सकते हैं. sHNIs को कम से कम 15 लाट के लिए बोली लगानी होगी, जबकि bHNIs के लिए 73 लाट के लिए बोली लगानी होगी. इस आईपीओ के तहत QIB के लिए 50% हिस्सा रिजर्व है, जबकि NII के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है.

कंपनी के फाइनेंशियल

वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT 213 करोड़, 200 करोड़ और 9.67 करोड़ रहा था. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT 315 करोड़, 294 करोड़ और 14.75 करोड़ रहा था. जबकि वित्त वर्ष 2023 के लिए यह आंकड़ा 367 करोड़, 337 करोड़ और 22.20 करोड़ रहा है.

कंपनी के बारे में 

मोतीसंस ज्वैलर्स आभूषणों का रिटेल विक्रेता है. यह सोने, कुंदन, हीरे, मोती, चांदी, प्लैटिनम और अन्य कीमती और अर्ध-कीमती पत्थरों के आभूषण बेचती है; कपंनी सोने और चांदी के सिक्के, बर्तन और अन्य कलाकृतियां भी बेचती है. इसके उत्पादों में पारंपरिक, आधुनिक और कांबिनेशन डिजाइन शामिल हैं. वर्तमान में, कंपनी मोतीसंस ब्रांड के तहत जयपुर में 4 शोरूम का संचालन करती है. वेबसाइट के जर‌िए भी कंपनी अपने प्रोडक्‍ट्स बेचती है.

Upcoming IPO Motisons Jewellers Gmp Ipo