scorecardresearch

ED probe against Paytm: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ईडी की जांच शुरू, विदेशी लेनदेन का ब्योरा मांगा- रिपोर्ट

ED probe against Paytm Payments Bank : कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और उससे विदेशी लेनदेन का ब्योरा भी मांगा है.

ED probe against Paytm Payments Bank : कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और उससे विदेशी लेनदेन का ब्योरा भी मांगा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ED probe against Paytm, Paytm Payments Bank, प्रवर्तन निदेशालय, Enforcement Directorate, ईडी, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ईडी की जांच, रॉयटर्स, Reuters, CNBC-TV18, ED, विदेशी लेनदेन का ब्योरा मांगा, overseas transaction

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. यह दावा कुछ ताजा रिपोर्ट्स में किया गया है. (File Photo : Indian Express)

ED probe against Paytm Payments Bank : केंद्र सरकार की अक्सर चर्चा में रहने वाली जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. यह दावा कुछ ताजा रिपोर्ट्स में किया गया है. अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह खबर एक न्यूज ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के हवाले से दी है. रॉयटर्स ने यह भी बताया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से विदेशी लेनदेन का ब्योरा भी मांगा है.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक से विदेशी लेनदेन का विवरण मांगा

रॉयटर्स के मुताबिक भारत सरकार की वित्तीय अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने वाली जांच एजेंसी ईडी ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से विदेशी लेनदेन का विवरण मांगा है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक देश के सबसे बड़े पेमेंट ऑपरेटरों में एक 'वन 97 कम्युनिकेशंस' (One 97 Communications) की इकाई है. इस महीने की शुरुआत में रॉयटर्स ने बताया था कि प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन के संदेह में पेटीएम नाम के लोकप्रिय पेमेंट ऐप और पेमेंट्स बैंक की मालिक कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस की जांच शुरू की थी. हालांकि कंपनी ने उस वक्त विदेशी मुद्रा से जुड़े किसी भी नियम के उल्लंघन के आरोप से इनकार किया था.

Advertisment

Also read : PM Surya Ghar : हर महीने कैसे पाएं 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पीएम सूर्य घर योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई

यह आरंभिक जांच है : सूत्र

रॉयटर्स के मुताबिक पेटीएम और प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में अपनी तरफ से कोई टिप्पणी करने के उसके अनुरोध का फौरन कोई जवाब नहीं दिया. एजेंसी के मुताबिक नई दिल्ली के एक सरकारी सूत्र ने सिर्फ इतना कहा कि फिलहाल "यह एक आरंभिक जांच है.” पहले खबर आई थी कि ईडी ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से ज्यादा जानकारी मांगी थी. आरबीआई पेटीएम पेमेंट्स बैंक को पहले ही निर्देश दे चुका है कि वो 29 फरवरी तक अपने अधिकांश कारोबार को बंद कर दे. रिजर्व बैंक ने करीब दो हफ्ते पहले कंपनी के खिलाफ यह आदेश नियमों का लगातार उल्लंघन करने (persistent non-compliance) के आरोप में दिया है. आरबीआई की इस कार्रवाई के बाद से  पेटीएम की मार्केट वैल्यू करीब 55% गिर चुकी है. सिर्फ बुधवार को कंपनी के शेयर में करीब 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

Also read : Income Tax Regime : क्या आप अब भी बदल सकते हैं अपनी इनकम टैक्स रिजीम? जानिए क्या है इसका तरीका

RBI पेटीएम के खिलाफ दिए आदेश की समीक्षा से कर चुका है इनकार

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 12 फरवरी को कहा था कि रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम के बारे में किए गए फैसलों में समीक्षा की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा था कि केंद्रीय बैंक कोई भी फैसला लेने से पहले सावधानी से विचार करता है. उससे पहले 9 फरवरी को पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के बोर्ड ने सेबी के पूर्व अध्यक्ष एम दामोदरन की अध्यक्षता में एक सलाहकार समूह के गठन की घोषणा की थी, जिसका मकसद बोर्ड के साथ मिलकर नियम-कानूनों पर अमल के मामले में कंपनी के कामकाज को बेहतर बनाना बताया गया था. लेकिन उसके इस कदम से फिलहाल स्थिति में कोई बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है.

Enforcement Directorate Paytm ED