/financial-express-hindi/media/media_files/IgFFzo1HQhOzc0h5NvKp.jpg)
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में 1 करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली देने की रूफटॉप सोलर पावर स्कीम का एलान किया था, जिसे अब शुरू किया जा चुका है. (Image : Pixabay)
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: How to get 300 units free electricity: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को पेश बजट में 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की रूफटॉप सोलर पावर स्कीम का एलान किया था. इस स्कीम को अब पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना के नाम से लॉन्च भी कर दिया गया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी 2024 को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस स्कीम को लॉन्च किए जाने की जानकारी दी है.
पीएम मोदी की योजना को सफल बनाने की अपील
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने लोगों से इस योजना को सफल बनाने की अपील करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, “सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रहे हैं. 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है.” उन्होंने आगे एक और पोस्ट में लिखा, “आइए सौर ऊर्जा और स्थायी विकास को बढ़ावा दें. मैं सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रधानमंत्री - सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन करके इसे मजबूत करें.”
पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना के लिए कैसे करें आवेदन
आप “पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना” के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं. इस पैनल के शुरू होने के बाद आपको हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलने लगेगी. यह सुविधा हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको क्या करना है, इसकी जानकारी हम यहां दे रहे हैं :
स्टेप 1 : पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले “अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर” पर क्लिक करें.
कंज्यूमर रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा. वहां रजिस्ट्रेशन फॉर लॉगिन पर क्लिक करें.
अपना राज्य और जिला (District) चुनें
अपनी बिजली वितरण कंपनी (Electricity Distribution Company / Utility) को सेलेक्ट करें.
अपना बिजली उपभोक्ता नंबर (Consumer Account Number) दर्ज करें.
अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एंटर करें.
पोर्टल पर दिए जाने वाले अन्य निर्देशों पालन करें.
स्टेप 2
उपभोक्ता नंबर और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें.
स्टेप 3
डिस्कॉम से व्यवहार्यता अनुमोदन (feasibility approval) मिलने का इंतजार करें.
फिजिबिलिटी अप्रूवल मिलने के बाद अपने डिस्कॉम में रजिस्टर किसी वेंडर से संपर्क करके सोलर पैनल इंस्टॉल करें.
स्टेप 4
सोलर पैनल का इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद उसका विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें.
स्टेप 5
नेट मीटर लगने और डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद आपको पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
स्टेप 6
एक बार जब कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने पर पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल किया हुआ चेक जमा करें. इसके बाद 30 दिनों के भीतर आपको अपने बैंक खाते में सब्सिडी मिल जाएगी.
Also read : SSY: सुकन्या समृद्धि योजना से पाएं 70 लाख रुपये, वो भी पूरी तरह टैक्स-फ्री!
कितनी मिलेगी सब्सिडी
आधिकारिक पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक रेजिडेंशियल हाउसहोल्ड्स को 2 किलोवॉट (kW) तक कैपेसिटी वाले सोलर प्लांट के लिए 30 हजार रुपये प्रति किलोवॉट और 3 kW तक की अतिरिक्त कैपेसिटी के लिए 18 हजार रुपये प्रति किलोवॉट की दर से सब्सिडी दी जाती है. 3 kW से ज्यादा कैपेसिटी वाले प्लांट्स के लिए सब्सिडी की अधिकतम राशि 78 हजार रुपये रखी गई है.
कितनी कैपेसिटी का लगाएं सोलर पैनल?
जिन घरों में हर महीने बिजली की खपत 0 से 150 यूनिट तक है, उनके लिए 1 से 3 kW के सोलर प्लांट लगाने की सलाह भी पोर्टल पर दी गई है. इन पर 30 से 60 हजार रुपये तक सब्सिडी मिलेगी. इसी तरह अगर हर महीने बिजली की खपत 150 से 300 यूनिट तक है, तो आपके लिए 2 से 3 kW क्षमता का सोलर प्लांट सही होगा, जिस पर 60 हजार से 78 हजार रुपये तक सब्सिडी मिलेगी. महीने में 300 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर 3 kW से ज्यादा कैपेसिटी का सोलर प्लांट लगवा सकते हैं. लेकिन अधिकतम सब्सिडी की रकम 78 हजार रुपये ही रहेगी.
कैसे मिलेगा मुफ्त बिजली का लाभ?
हर महीने आप जितनी भी बिजली खर्च करेंगे, उसमें आपके सोलर पैनल से मिलने वाली बिजली (Solar Power) का दाम घटा दिया जाएगा. इस तरह आपके हर महीने के बिजली बिल में 300 रुपये तक की कमी आएगी. नेट मीटर के जरिए आपको उतना ही बिल मिलेगा, जो सोलर पैनल से मिलने वाली बिजली को घटाने के बाद आएगा.