scorecardresearch

नमिता थापर की कंपनी को निवेशकों ने खूब दिया भाव, IPO हुआ 68 गुना सब्सक्राइब, कैसी होगी स्टॉक की लिस्टिंग

Emcure Pharmaceuticals Subscription : एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ को आज आाखिरी दिन 5 जुलाई 2024 को बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है. यह आईपीओ अपने तीसरे दिन शाम 5 बजे तक 68 गुना सब्सक्राइब हो गया है.

Emcure Pharmaceuticals Subscription : एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ को आज आाखिरी दिन 5 जुलाई 2024 को बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है. यह आईपीओ अपने तीसरे दिन शाम 5 बजे तक 68 गुना सब्सक्राइब हो गया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Emcure Pharmaceuticals IPO Subscription

IPO News : एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ के तीसरे दिन इसके अनलिस्टेड स्टॉक को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज बढ़ गया है. (source: instagram/namita thapar)

Emcure Pharmaceuticals IPO Final Subscription : शार्क टैंक की जज नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) के आईपीओ को आज आाखिरी दिन 5 जुलाई 2024 को बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है. यह आईपीओ अपने तीसरे दिन शाम 5 बजे तक 68 गुना या 6800 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है. आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज बना हुआ है. वहीं कंपनी के आउटलुक पर ब्रोकरेज हाउस भी पॉजिटिव हैं. अब निवेशकों को शेयर अलॉट होने का इंतजार रहेगा. शेयर अलॉटमेंट 8 जुलाई को और लिस्टिंग 10 जुलाई को है. 

सेंसेक्स @80K : बाजार में तेजी का मोमेंटम, पोर्टफोलियो के लिए बेस्ट 21 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक

अबतक 68 गुना सब्सक्राइब

Advertisment

Emcure Pharmaceuticals का आईपीओ अपने तीसरे दिन ओवरआल 68 गुना भर चुका है. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह ओवरआल 7.30 गुना भरा है. इसमें 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स यानी QIB के लिए रिजर्व है और यह 191.24 गुना भरा है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए रिजर्व है और यह कुल 49.27 गुना भरा है. व​हीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 8.77 गुना भरा है. 

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 33%

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ के तीसरे दिन इसके अनलिस्टेड स्टॉक को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज बढ़ गया है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 330 रुपये के भाव पर दिख रहा है जो अपर प्राइस बैंड 1008 रुपये के मुकाबले 33 फीसदी प्रीमियम है.

लंबी अवधि के लिए करें सब्सक्राइब

ब्रोकरेज हाउस जियोजीत का कहना है कि एमक्योर फार्मा के आईपीओ को लंबी अवधि के नजरिए से सब्सक्राइब किया जा सकता है. अपर प्राइस बैंड पर 1008 पर, एमक्योर फार्मा EPL P/E of 36x (FY24) पर उपलब्ध है, जो फुली प्राइस्ड लग रहा है. अलग अलग उत्पादों में इसकी मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट विशेषज्ञता, स्थापित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति, महिलाओं के लिए हेल्थकेयर मार्केट पर मजबूत फोकस, आईपीओ के बाद प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार और डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को देखते हुए, ब्रोकरेज ने इसमें मिड से लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्रिप्शन की सलाह दी है. 

ये स्टॉक 5 साल में एफडी के रिटर्न को भी नहीं दे पाए मात, 1 से 4.50% ही मिला रिटर्न, आपने किसी में किया है निवेश

कंपनी की ताकत

• घरेलू बाजार में लीवरेज का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है

• बिल्डिंग ब्रांड्स की प्रदर्शित क्षमताएं

• अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लार्ज, डाइवर्सिफाइड और तेजी से बढ़ने वाला प्रोडक्ट पोर्टफोलियो

• मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्षमताएं प्रोडक्ट के डिफरेंशिएटेड पोर्टफोलियो को संचालित करती हैं.

• व्यापक और डाइवर्सिफाइड मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 

कंपनी की मुख्य स्ट्रैटेजी 

• घरेलू बाजार में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना.

• डिफरेंशिएटेड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने और विकसित करने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं में निवेश करना जारी.

• फोकस्ड गो टु मार्केट अप्रोच के साथ इंटरनेशनल प्रेजेंस को गहरा और विस्तारित करना.

• रणनीतिक अधिग्रहण, साझेदारी और इन-लाइसेंसिंग व्यवस्था को आगे बढ़ाना.

कंपनी के साथ रिस्क

घरेलू रेवेन्यू का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, वित्त वर्ष 2014 में 57 फीसदी, एक्यूट थेरेप से आता है, जो बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा के अधीन हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO Market Return 2024 ipo market return IPO Market