/financial-express-hindi/media/media_files/9QITds2d7yqE7ASbHzda.jpg)
Sensex & Nifty : बीते 5 साल में निफ्टी करीब 104 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं इस दौरान सेंसेक्स में करीब 101 फीसदी ग्रोथ रही है. (Reuters)
Stocks Market vs FD Return : बीते 5 साल यानी 27 जून 2019 से लेकर 27 जून 2024 के बीच भले ही शेयर बाजार ने जबरदस्त प्रदशर्न (Stock Market Return) किया है, कुछ दिग्गज कंपनियों ने रिटर्न देने में निराश किया. अलग अलग मार्केट कैप में शामिल ऐसे कई शेयर हैं, जिनका रिटर्न 5 साल में एफडी के रिटर्न को भी मात नहीं दे पाया. यानी ये स्टॉक 5 साल की एफडी (FD Return) के रिटर्न से भी इन 5 साल में पीछे रहे हैं. उनमें या तो लो रिटर्न मिला है या तकरीबन फ्लैट रिटर्न. इन स्टॉक में लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी मार्केट कैप के स्टॉक शामिल हैं. 5 साल में जहां बैंक या पोस्ट ऑफिस में 6.5 फीसदी से 7.5 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है, इन शेयरों ने निवेशकों को निराश किया है.
अडानी ग्रुप पर जेफरीज बुलिश, Buy, sell or hold? किस शेयर पर क्या रेटिंग
5 साल में एफडी से कम रिटर्न वाले स्टॉक
क्वेस कॉर्प : 4.50%
जेएम फाइनेंशियल : 3.13%
GIC हाउसिंग : 2%
बाटा इंडिया : 1.78%
Matrimony.com : 1.76%
महिंद्रा लॉजिस्टिक : 1.5%
द रैमको सीमेंट : 4.86%
इंडसइंड बैंक : 4%
Gillette India : 2%
केमप्लास्ट सैनमर : 3%
ग्लैंड फार्मा : 1%
केमिस्टार कॉरपोरेशन : 3.34%
एशियन स्टार : 3.15%
व्हील्स इंडिया : 0.53%
TCM : 0.39%
टेनिकैनर ग्लोबल : 1.67%
कामदगिरी फैशन : 1%
यूरोटेक्स इंडस्ट्री : 0.34%
रास रेजॉर्ट : 4.86%
1 लाख लगाकर 4 हफ्ते में पा सकते हैं 19000 रुपये का मुनाफा, ये 4 स्टॉक दम दिखाने को तैयार
5 साल में स्टॉक मार्केट का क्या रहा हाल
बीते 5 साल की बात करें तो स्टॉक मार्केट में जोरदार तेजी रही है. इस दौरान प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex Return) और निफ्टी (Nifty Return) दोनों में ही 100 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ रही. बीते 5 साल में निफ्टी करीब 104 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं इस दौरान सेंसेक्स में करीब 101 फीसदी ग्रोथ रही है.
Nifty 100 : 3 साल में 40% लार्जकैप स्टॉक बन गए मल्टीबैगर, लेकिन इन शेयरों का रहा बुरा हाल
स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा रिटर्न
पिछले 5 साल में स्मॉलकैप (Smallcap Best Performer) अन्य इंडेक्स के मुकाबले आउटपरफॉर्मर रहा है. बीएसई स्मॅलकैप इंडेक्स इस दौरान 264 फीसदी मजबूत हुआ. जबकि इस 5 सालों में बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 211 फीसदी तेजी आई है. ब्रॉडर मार्केट यानी BSE-500 इन 5 साल में 133 फीसदी मजबूत हुआ.
प्रमुख सेक्टर का हाल
बीते 5 साल में बैंकिंग और आईटी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 5 साल में करीब 70 फीसदी मजबूत हुआ. वहीं निफ्टी आईटी (Nifty IT) इंडेक्स में इन 5 साल में 124 फीसदी के करीब तेजी आई है. निफ्टी पर पीएसयू इंडेक्स 190 फीसदी और बीएसई पर पीएसयू इंडेक्स 170 फीसदी मजबूत हुआ है.