/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/3Izvbs7B3vkOdkQ0D4vS.jpg)
IPO Market: आईपीओ मार्केट में निवेश करने वाले कुछ निवेशकों की आज 5 मार्च 2024 को चांदी हो सकती है. (Pixabay)
Stocks Set to Debut in Share Market: आज यानी 5 मार्च को स्टॉक मार्केट में 2 शेयरों की ब्लॉकबस्टर एंट्री हो सकती है. इनमें इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) और स्टेबलाइजर बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज (Platinum Industries) शामिल हैं. दोनों कंपनियों के आईपीओ 27-29 फरवरी 2024 तक खुले थे. इश्यू के दौरान दोनों आईपीओ को निवेशकों ने हाथो हाथ लिया. इन्हें हाई सब्सक्रिप्शन मिला था. वहीं ग्रे मार्केट में दोनों कंपनियों के अनलिस्टेड स्टॉक हाई प्रीमियम पर हैं. इससे इनके बंपर लिस्टिंग के संकेत हैं.
MidCap: जेफरीज की टॉप मिडकैप पिक्स, निवेशकों को मिल सकता है हाई रिटर्न, लिस्ट में ये स्टॉक
GMP: ग्रे मार्केट प्रीमियम
एक्सिकॉम टेलि सर्विसेज को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. स्टॉक लिस्ट होने से एक दिन पहले ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 150 रुपये के प्रीमियम (Exicom Tele-Systems GMP) पर है. अपर प्राइस बैंड 142 रुपये के लिहाज से इस स्टॉक के 292 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है. यह प्रीमियम 106 फीसदी है.
वहीं, प्लैटिनम इंडस्ट्रीज को लेकर भी ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. स्टॉक लिस्ट होने से एक दिन पहले ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 100 रुपये के प्रीमियम (Platinum Industries GMP) पर है. अपर प्राइस बैंड 171 रुपये के लिहाज से इस स्टॉक के 271 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है. यह प्रीमियम 58 फीसदी है
दोनों आईपीओ को हाई सब्सक्रिप्शन
इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स के 430 करोड़ रुपये के आईपीओ को 126 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं प्लैटिनल इंडस्ट्रीज का आईपीओ ओवरआल 99 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स के बारे में
कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर और स्मार्ट चार्जिंग सिस्टम बनाती है, जबकि पावर सॉल्यूशन्स बिजनेस में यह भारत और विदेशों में टेलिकॉम सेक्टर में पॉवर मैनेजमेंट के लिए डीसी पावर सिस्टम की डिजाइन, निर्माण, और सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी ने देशभर में 400 स्थानों पर 35,000 से ज्यादा ईवी चार्जर सप्लाई किए हैं. वर्तमान में, नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस के पास कंपनी में 76.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है और प्रमोटर समूह का हिस्सा एचएफसीएल के पास फर्म में 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कुल मिलाकर, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स में प्रमोटरों की 93.28 फीसदी हिस्सेदारी है.
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के बारे में
कंपनी केमिकल्स इंडस्ट्री में काम करती है. यह पीवीसी स्टैबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और लुब्रिकेंट्स, पीवीसी फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल वायर्स और केबल्स, एसपीसी फ्लोर टाइल्स, रिजिड पीवीसी फोम बोर्ड्स और पैकेजिंग मैटेरियल्स बनाती है. अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की कुल आय सालाना आधार (YoY) पर 23 फीसदी बढ़कर 232 करोड़ रुपये हो गई. इसी अवधि में शुद्ध लाभ 112 फीसदी बढ़कर 37.5 करोड़ रुपये हो गया.