scorecardresearch

MidCap: जेफरीज की टॉप मिडकैप पिक्स, निवेशकों को मिल सकता है हाई रिटर्न, लिस्ट में ये स्टॉक

MidCap Stocks: जोरदार रैली के बाद भी मिडकैप सेगमेंट में कुछ शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं और इन शेयरों में आने वाले दिनों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है.

MidCap Stocks: जोरदार रैली के बाद भी मिडकैप सेगमेंट में कुछ शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं और इन शेयरों में आने वाले दिनों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Buy for Short Term

Top Midcap Picks: ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अपनी टॉप पिक्स में कुछ मिडकैप स्टॉक्स को शामिल किया है. (Pixabay)

Top Midcap Stocks to Invest: बाजार की हालिया सुपररैली में मिडकैप स्टॉक जमकर फोकस में रहे हैं. बीते 1 साल में मिडकैप सेगमेंट में जबरदस्त रैली देखने को मिली है. इस दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 15700 अंकों से ज्यादा या करीब 66 फीसदी की तेजी आई है. जबकि सेंसेक्स और निफ्टी में इस 12 महीनों में 23 और 27 फीसदी ग्रोथ रही. यानी मिडकैप ने आउटपरफॉर्म किया है. हालांकि इस रैली के बाद भी मिडकैप में कुछ शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं और इसमें आने वाले दिनों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अपनी टॉप पिक्स में ऐसे कुछ मिडकैप स्टॉक्स को शामिल किया है.

गोल्‍डमैन सैक्‍स ने SBI, ICICI Bank सहित इन बैंकिंग स्‍टॉक्‍स की घटाई रेटिंग, HDFC Bank में 33% रिटर्न का अनुमान

Kajaria Ceramics 

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने कजारिया सेरेमिक्‍स पर Buy रेटिंग दी है और 1630 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर का करंट प्राइस 1260 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि हम कजारिया सेरेमिक्‍स को भारत में हाउसिंग रिवाइवल पर एक मजबूत भूमिका के रूप में देखते हैं. कंपनी टाइल्स मार्केट में घरेलू बाजार की अग्रणी है और उसे अनब्रांडेड सेगमेंट से बाजार हिस्सेदारी बढ़ने से फायदा होने की संभावना है. इसके अलावा, मोरबी निर्यात घरेलू उद्योग में प्राइसिंग पावर को बनाए रख सकता है. हमारा अनुमान है कि FY23-26E बिक्री, PAT CAGR 13% और 26% रह सकती है. हाउसिंग रिवाइवल, मार्केट लीडरशिप, ऑप्टिमाइजिंग मिक्‍स और बाजार हिस्सेदारी में बढ़त, मार्जिन पर फोकस  का इसे फायदा मिलेगा. ग्रोथ हाई वॉल्‍यूम और लोअर फ्यूल कास्‍ट के चलते भी बेहतर रहने की उम्‍मीद है. हालांकि इसमें प्रमुख रिस्‍क के तौर पर निर्माण में मंदी, गैस की कीमतों में बढ़ोतरी और बढ़ती प्रतिस्पर्धा जैसे फैक्‍टर काम कर रहे हैं. 

आम चुनावों के पहले इन स्‍टॉक्‍स में आती है तेजी, 3 महीने में 146% तक हुए हैं मजबूत, चेक करें फुल लिस्‍ट

Amber Enterprises 

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अंबेर एंटरपाइजेज  पर Buy रेटिंग दी है और 4385 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर का करंट प्राइस 3730 रुपये है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी के लिए की ड्राइवर्स लोअर आरएसी पेनिट्रेशन (भारत में एसी पेनिट्रेशन 7-8 फीसदी, जबकि ग्‍लोबल एवरेज 30 फीसदी है), एसी आउटसोर्सिंग में अंबेर की लीडश्रशिप पोजिशन (70% + बाजार हिस्सेदारी), कंपोनेंट में इंक्रीमेंटल डाइवर्सिफिकेशन, डाइवर्सिफाइड कस्‍टमर बेस और पीएलआई हैं. मार्जिन कंपोनेंट में तेज ग्रोथ और हायर आरएसी वॉल्यूम FY23-26E में सेल्‍स, PAT सीएजीआर को 16 फीसदी और 40 फीसदी तक बढ़ा सकता है.

ग्रोथ का नेतृत्व कंपोनेंट्स में तेज ग्रोथ, नए कैपेक्स कमीशनिंग, क्लाइंट ऐड्स (RAC वॉल्यूम) और PLI में बढ़ोतरी जैसे फैक्‍टर करेंगे. हालांकि ओडीएम में बढ़ती इनपुट कास्‍ट का प्रभाव, कमजोर मांग, आरएम अस्थिरता जैसे रिस्‍क फैक्‍टर भी हैं. 

Stock Tips: 20 से 30 दिन के लिए करना है निवेश, 1 लाख अभी लगाएं तो मिल सकता है 21000 रु फायदा

Supreme Industries

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने सुप्रीम इंडस्‍ट्रीज पर Buy रेटिंग दी है और 5650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर का करंट प्राइस 4088 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि हम कंपनी को डाइवर्सिफाइड प्रोडक्‍ट मिक्‍स और मजबूत पहुंच के नेतृत्व में हाउसिंग रिवाइवल, कैपेक्‍स, इंफ्रा, एग्री डिमांड पर एक समग्र भूमिका के रूप में देखते हैं. कंपनइ ने 9MFY24 में मजबूत 24 फीसदी वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की, जो कि पीवीसी की कीमतों में गिरावट के कारण बढ़ती सामर्थ्य से सहायता प्राप्त है, यह डिमांड के लिए अच्छा संकेत है. पाइप्स सेगमेंट ने 9MFY24 में सालाना आधार पर कंपनी ने 30 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज की, जो बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी से प्रेरित है. वैल्‍यू ऐडेड सेल्‍स (VAS) अब सेल्‍स मिक्‍स का 35 फीसदी से ज्‍यादा है, ओपीएम 17 फीसदी से ज्‍यादा है. यह एक मजबूत मार्जिन ड्राइवर बना हुआ है. 

FY23-26 में, हमें उम्मीद है कि कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 17% CAGR बनाम FY19-22 में फ्लैटिश रहेगी. हालांकि रॉ मटेरियल वोलेटिलिटी, डिमांड में सुस्‍ती, प्राइसिंग प्रेशर जैसे रिस्‍क फैक्‍टर भी हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Midcap Stocks Jefferies Top Midcap Picks