/financial-express-hindi/media/media_files/G1bfWwQOzCmix7UkeFXV.jpg)
इससे पहले मई 2024 में विदेशी निवेशकों ने 25,586 करोड़ रुपये और अप्रैल में 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध निकासी की थी. (Image: FE)
FPIs take out Rs 14800 crore from equities in June first week: विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई (FPI) ने इस महीने के पहले हफ्ते में करीब 14,800 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. भारत के आम चुनाव के नतीजों और चीन के शेयरों के आकर्षक मूल्यांकन से प्रभावित होकर विदेशी निवेशकों ने ऐसा किया. वही दूसरी ओर, एफपीआई ने जून के पहले हफ्ते में बॉन्ड बाजार यानी डेट मार्केट में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक डाले.
चुनाव नतीजों की अनिश्चितता, मॉरीशस के साथ भारत की कर संधि में बदलाव और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार बढ़ोतरी के चलते विदेशी निवेशकों ने मई में 25,586 करोड़ रुपये और अप्रैल में 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध निकासी की थी. उससे पहले, एफपीआई ने मार्च में 35,098 करोड़ रुपये और फरवरी में 1,539 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था. उन्होंने जनवरी में 25,743 करोड़ रुपये निकाले थे.
विशेषज्ञों ने कहा कि मध्यम से लेकर दीर्घ अवधि के नजरिए से बात की जाए तो विदेशी निदेशकों की नजर भारत में ब्याज दरों की दिशा पर होगी. आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने इस महीने 7 जून तक 14,794 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की. भारत में आम चुनाव के नतीजों ने जून में भारतीय इक्विटी बाजारों में विदेशी निवेशकों के प्रवाह को काफी प्रभावित किया.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि चीनी शेयरों को लेकर एफपीआई की निराशा खत्म होती दिख रही है और हांगकांग एक्सचेंज में सूचीबद्ध चीनी शेयरों में निवेश बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि चीनी शेयरों का मूल्यांकन बहुत आकर्षक हो गया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us