scorecardresearch

Senior Citizen FD Rates: एफडी पर चाहिए अच्छा रिटर्न, सीनियर सिटीजन को इन बैंकों में मिल रहा 9.5% तक ब्याज, फुल लिस्ट

आमतौर सामान्य एफडी की तुलना में सीनियर सिटिजन एफडी पर 0.25% से 0.75% तक अधिक ब्याज मिलते हैं. यह अतिरिक्त ब्याज आपकी आय को विशेष रूप से लंबी अवधि में काफी बढ़ा सकता है

आमतौर सामान्य एफडी की तुलना में सीनियर सिटिजन एफडी पर 0.25% से 0.75% तक अधिक ब्याज मिलते हैं. यह अतिरिक्त ब्याज आपकी आय को विशेष रूप से लंबी अवधि में काफी बढ़ा सकता है

author-image
FE Hindi Desk
New Update
fixed deposit FD Freepik

FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी लंबे समय से निवेशकों के बीच लोकप्रिय है. (Image: Freepik)

फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी लंबे समय से निवेशकों के बीच लोकप्रिय है. यह खासकर उन वरिष्ठ नागरिकों के बीच अधिक पापुलर है जो रिटायरमेंट के बाद भी स्थिर और नियमित आय चाहतैं हैं. ऐसे लोगों के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम एक लोकप्रिय निवेश विकल्प रहा है. वरिष्ठ नागरिक एफडी विशेष रूप से इस जनसांख्यिकी की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं, जो उच्च ब्याज दरों और अन्य लाभों की पेशकश करते हैं. हालांकि, वरिष्ठ नागरिक एफडी में निवेश करने से पहले इसे अधिकतम लाभदायक बनने के लिए इसकी बारीकियों और विचारों को समझना महत्वपूर्ण है.

क्या है सीनियर सिटिजन एफडी?

सीनियर सिटिजन एफडी वे फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स हैं जो बैंक और वित्तीय संस्थान विशेष रूप से एक निश्चित आयु सीमा, आमतौर पर 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए पेश करते हैं. सामान्य एफडी की तुलना में सीनियर सिटिजन एफडी पर ब्याज दरें अधिक होती हैं, यह निवेश विकल्प उन लोगों के लिए है जो रिटायर हो चुके या 60 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं और अपनी सेविंग पर रेगुलर और स्थिर आय चाहते हैं.

Advertisment

Also read : फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने वालों की संख्या 3 गुना बढ़ी, पेंशनर्स घर बैठे कैसे जमा कर सकते हैं लाइफ प्रूफ? फुल डिटेल

निवेश से पहले जान लें सीनियर सिटिजन एफडी के फायदे 

सीनियर सिटिजन एफडी पर मिलता है अधिक ब्याज

आमतौर सामान्य एफडी की तुलना में सीनियर सिटिजन एफडी पर 0.25% से 0.75% तक अधिक ब्याज मिलते हैं. यह अतिरिक्त ब्याज आपकी आय को विशेष रूप से लंबी अवधि में काफी बढ़ा सकता है.

स्थिर रिटर्न

एफडी अपनी स्थिर और गारंटीड रिटर्न के लिए जाने जाते हैं. जिससे ये रिस्क से बचने वाले निवेशकों, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पसंदीदा विकल्प बन जाते हैं.

नियमित आय

कई वरिष्ठ नागरिक, विशेष रूप से रिटायरमेंट के बाद, एफडी के ब्याज को एक स्थिर आय स्रोत के रूप में मानते हैं. एफडी ब्याज भुगतान मंथली, तिमाही, छमाही या सालाना हो सकते हैं, जो आपकी नकदी प्रवाह आवश्यकताओं के आधार पर लचीलापन प्रदान करते हैं.

टैक्स बेनिफिट

सीनियर सिटिजन आयकर अधिनियम की धारा 80TTB के तहत बैंक या पोस्ट ऑफिस के एफडी स्कीम में जमा राशि पर मिले ब्याज पर टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए पात्र होते हैं. इस तरह रिटायर हो चुके लोगों को पैसे की बचत करने में मदद मिलती है.

Also read : JEE Advanced result out: जेईई-एडवांस्ड में 48,248 उम्मीदवार सफल, IIT दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने किया टॉप

रिटायर या 60 साल की उम्र पूरी कर चुके निवेशक, जो अपनी सेविंग पर स्थिर आय चाहते हैं, तो वे वरिष्ठ नागरिक एफडी में निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. अधिक ब्याज दर, टैक्स बेनिफिट जैसे तमाम कारकों पर विचार करके, वरिष्ठ नागरिक अपने एफडी निवेश को अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अनुकूलित कर सकते हैं. इस पर गारंटीड रिटर्म मिलता है और निवेश रकम भी सुरक्षित है. एफडी और अन्य निवेश विकल्प में अपनी सेविंग लगाकर पोर्टफोलियो डावर्सिफाई किया जा सकता है. ऐसा करके अधिक रिटर्न का लाभ भी लिया जा सकता है.

नीचे दी गई तालिका वरिष्ठ नागरिक एफडी की ब्याज दरों और लागू अवधि की तुलना करती है. आप अपनी वित्तीय लक्ष्यों और जरूरतों के अनुसार विभिन्न बैंकों के एफडी स्कीम और उसपर ब्याज दर की आपस में  तुलना करके उपयुक्त विकल्प चुन सकते हैं.

senior-Citizen-FD-chart A1

senior-Citizen-FD-chart B 2

senior-Citizen-FD-chart2 C3

Fixed Deposit