/financial-express-hindi/media/media_files/xLt6vji6IhdmUeOnDBB6.jpg)
Gandhar Oil IPO GMP: गांधार ऑयल के आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिल रहा है, वहीं जीएमपी भी बढ़ गया है. (pixabay)
Gandhar Oil IPO GMP/Subscription: ऑयल, और ग्रीस बनाने वाली कंपनी गांधार ऑयल रिफाइनरी (Gandhar Oil) के आईपीओ को जहां निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिल रहा है, वहीं ग्रे मार्केट से भी इसके शानदार लिस्टिंग के संकेत मिलने लगे हैं. ग्रे मार्केट में आईपीओ का प्रीमियम लगातार बढ़ रहा है. फिलहराल अगर आपने अबतक आईपीओ की भीड़ में इस पर ध्यान नहीं दिया तो बड़ा मुनाफा बनाने से चूक सकते हैं. आज Gandhar Oil के आईपीओ में निवेश का आखिरी मौका है.
इश्यू साइज 500.7 करोड़ रुपए का है. कंपनी ने इस आईपीओ में 302 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी की पेशकश की है. जबकि 1,17,56,910 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए की जा रही है. आईपीओ का प्राइस बैंड 160-169 रुपये प्रति शेयर है. ओएफएस में शेयरों की पेशकश करने वालों में प्रमोटरों में रमेश बाबूलाल पारेख, कैलाश पारेख और गुलाब पारेख और अन्य शेयरधारक, फ्लीट लाइन शिपिंग सर्विसेज एलएलसी, डेनवर बिल्डिंग मैट एंड डेकोर टीआर एलएलसी और ग्रीन डेजर्ट रियल एस्टेट ब्रोकर्स शामिल हैं.
अब तक 18.50 गुना सब्सक्राइब?
Gandhar Oil के आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिल रहा है और यह तीसरे और आखिरी दिन सुबह 10:45 बजे तक ओवरआल 18.50 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल निवेशकों का हिस्सा अब तक 20.54 गुना भरा है. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 3.37 गुना भरा है. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 33.83 गुना भरा है.
ग्रे मार्केट में 41% प्रीमियम
Gandhar Oil के अनलिस्टेड स्टॉक लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज बढ़ रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक आज ग्रे मार्केट में 70 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. यह अपर प्राइस बैंड 169 रुपये के लिहाज से 41% प्रीमियम है.
आईपीओ पर वैल्युएशन और व्यू
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने Gandhar Oil के आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि GORIL ने खुद को व्हाइट आयल मार्केट में सफलतापूर्वक स्थापित किया है और इसकी टॉप और बॉटल लाइन में ग्रोथ देखने को मिली है. मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं का विस्तार Gandhar Oil को अपने उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने, संभावित रूप से एक बड़े बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा करने की अनुमति दे सकता है.
इसकी पियर्स कंपनियां आइडेंटिकल बिजनेस में एंगेज नहीं हो सकते हैं, लेकिन वे समान एंड-यूजर इंडस्ट्री में सर्विस देते हैं. हायर प्राइस बैंड पर, Gandhar Oil 9.4x के TTM P/E मल्टीपल की डिमांड कर रहा है (इसकी TTM की प्रति शेयर कमाई 18.1 रुपये है), जो कि इसके पियर्स की तुलना में डिस्काउंट पर है. ब्रोकरेज का मानना है कि इस बढ़ी हुई उत्पादन क्षमता से लागत दक्षता और संभावित रूप से हायर रेवेन्यू हासिल हो सकता है. कुल मिलकार इश्यू आकर्षक है और इसे “SUBSCRIBE” किया जा सकता है.
कंपनी के साथ प्रमुख ताकत
• भारतीय व्हाइट आयल मार्केट में लीडिंग मार्केट शेयर के साथ महत्वपूर्ण ओवरसीज सेल्स, कंज्यूमर और हेल्थकेयर एंड-इंडस्ट्रीज पर फोकस
• व्यापक और डाइवर्सिफाइड कस्टमर बेस और एक सप्लायर बेस में प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण शर्तों वाली लीडिंग तेल कंपनियां शामिल हैं
• रणनीतिक रूप से स्थित मैन्युफैक्चरिंग सुविधाएं और इन-हाउस अनुसंधान एवं विकास क्षमता
• प्रूडेंट मैनेजमेंट फ्रेमवर्क के साथ फ्लेक्सिबल और स्केलेबल बिजनेस मॉडल
• लगातार बेहतर वित्तीय प्रदर्शन का ट्रैक रिकॉर्ड
रिस्क और चिंताएं
• विभिन्न करंसी में एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव होता है, ऐसे में बिजनसे पर निगेटिव असर पड़ सकता है
• बिजनेस ग्रोथ को संभालने या योजना का पालन करने के लिए स्ट्रगल करना बिजनेस को कुछ नुकसान पहुंचा सकता है
• देर से डिलीवरी, अचानक कीमत में बदलाव, या कच्चे माल की आपूर्ति में कमी बिजनेस को नुकसान पहुंचा सकती है
• लॉन्ग टर्म कांट्रैक्ट के बिना कच्चे माल की एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी के लिए कुछ आपूर्तिकर्ताओं पर भरोसा
• महत्वपूर्ण वर्किंग कैपिटल्का की जरूरतें
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)