scorecardresearch

Tata Motors: टाटा ग्रुप स्‍टॉक में 24% रिटर्न पाने का मौका, 2023 में साबित हुआ मल्‍टीबैगर, आगे 841 रुपये तक जाएगा भाव

Tata Motors Return: ऑटोमोबाइल सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी टाटा मोटर्स के स्‍टॉक ने 2023 में अबतक 72 फीसदी रिटर्न दिया है. (reuters)

Tata Motors Return: ऑटोमोबाइल सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी टाटा मोटर्स के स्‍टॉक ने 2023 में अबतक 72 फीसदी रिटर्न दिया है. (reuters)

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tata Motors Current Stock Price and Target

Tata Motors Return: ऑटोमोबाइल सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी टाटा मोटर्स के स्‍टॉक ने 2023 में अबतक 72 फीसदी रिटर्न दिया है. (reuters)

Tata Motors Stock Target Price: ऑटोमोबाइल सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का स्‍टॉक 2023 में निवेशकों के लिएमल्‍टीबैगर साबित हुआ है. इस साल अबतक स्‍टॉक ने 72 फीसदी रिटर्न दिया है और अभी 680 रुपये के आस पास है, जो फ्रेश हाई है. 5 साल में स्‍टॉक का रिटर्न करीब 295 फीसदी रहा है. टाटा मोटर्स एक बार फिर फोकस में है, क्‍योंकि अक्‍टूबर में जगुआर लैंड रोवर (JLR) के प्रदर्शन में और मजबूती आई है. वहीं स्‍टॉक के फिर फोकस में रहने की एक और वजह टाटा टेक्‍नोलॉजी का आईपीओ है, जिसके तहत टाटा मोटर्स अपना शेयर बेच रही है. टाटा ग्रुप करीब 2 दशक बाद अपना आईपीओ लेकर आया है. फिलहाल टाटा मोटर्स के आउटलुक पर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव है. 

Mamaearth के शेयरों में 20% का लगा अपर सर्किट, ब्रोकरेज ने दिया 530 रुपये का टारगेट, करंट प्राइस से 25% मिलेगा रिटर्न

जगुआर लैंड रोवर (JLR) का मजबूत प्रदर्शन

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने अपनी लेटेस्‍ट रिपोर्ट में Tata Motors के लिए 'buy' रेटिंग दी है और 841 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस 680 रुपये की तुलना में 24 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि जगुआर लैंड रोवर (JLR) के बेहतर प्रदर्शन के चलते Tata Motors का आउटलुक भी मजबूत हुआ है. अक्‍टूबर 2023 के अंत तक JLR के रिटेल वॉल्‍यूम में सालाना बेसिस पर 14.1 फीसदी का सुधार आया है. स्‍पेसिफिक जियोग्राफिक सेग्‍मेंट में JLR के लिए पर्याप्त ग्रोथ देखी गई है, पिछले साल की तुलना में यूके और ईयू में वॉल्यूम में 65 फीसदी और 29 फीसदी की ग्रोथ हुई है. हालांकि वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए JLR का वॉल्‍यूम दूसरी तिमाही की तुलना में थोड़ा कम है, लेकिन वे हेल्‍दी लेवल पर बना हुआ है. हालांकि Tata Motors का डिस्‍काउंट बढ़ा है, लेकिन JLR में यह महत्वपूर्ण नहीं है. इसके अलावा, JLR के लिए एक पॉजिटिव फाइनेंशियल ट्रैजेक्‍टरी है, क्योंकि इसका नेट डेट  300 मिलियन£ कम हो गया है, जो वित्त वर्ष 2025 तक नेट कैश पोजिशन में संभावित बदलाव का संकेत देता है. 

Power of Compounding: एक ही स्‍कीम में एक बराबर लगाया पैसा, तो मुनाफे में क्‍यों आ रहा लाखों का अंतर, कहीं ये गलती तो नहीं की

दूसरी तिमाही में कई पॉजिटिव संकेत 

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज ने भी नवंबर महीने की अपनी रिपोर्ट में Tata Motors में निवेश की सलाह दी है और 773 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ऑटो कंपनी के लिए दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. नतीजों में कई पॉजिटिव संकेत मिले हैं. जैसे 1) सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट ऑटो डेट घटकर 38700 करोड़ रह गया है. 2) ICE PV के लिए मार्जिन 9.2% (v/s 8.6%/8.5% in 1Q/FY23) रहा. 3) कंपनी ने JLR EBIT गाइडेंस FY24E के लिए बढ़ाकर 8% कर दिया है. 4) JLR का 2HFY24 के लिए वॉल्‍यूम गाइडेंस 2QFY24 से बेहतर रहा है. JLR और TPEM के बीच MOU भी एक पॉजिटिव संकेत है. ब्रोकरेज ने JLR में बेहतर मार्जिन को देखते हुए FY24/25 के लिए कंसो EPS अनुमान 3-4% बढ़ाया है. FY23-26E के दौरान रेवेन्‍यू, EBITDA CAGR करीब 8% और 17% रहने का अनुमान है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Tata Group Stock Market Investment Tata Motors