/financial-express-hindi/media/media_files/7ri4TS2SDh6yKWCZLctM.jpg)
Rally in Adani Stocks: अडानी ग्रुप शेयरों में 20 फीसदी तक की तेजी आई है. कई शेयर फिर अपने एक साल के हाई पर पहुंच गए हैं. (Reuters)
Gautam Adani Group Stocks: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है, वहीं गौतम अडानी ग्रुप शेयरों (Adani Group) में भी आज तेजी जारी है. ग्रुप शेयरों में 3 दिनों से जोरदार रैली है. आज अडानी ग्रुप शेयरों में 20 फीसदी तक की तेजी आई है. कई शेयर फिर अपने एक साल के हाई पर पहुंच गए हैं. वहीं ग्रुप कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप 14.50 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया. ग्रुप शेयरों में तेजी के चलते बिलेनियर गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेट वर्थ में भी जोरदार उछाल आया है. 1 दिन में अडानी की दौलत 1 लाख करोड़ बढ़ गई. वहीं उन्होंने अमीरों (Billionaires) की लिस्ट में अपनी पोजिशन मजबूत करते हुए 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 15वें पर
अडानी ग्रुप शेयरों में तेजी के चलते गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में जोरदार उछाल आया है. गौतम अडानी की दौलत 1 दिन में 1 लाख करोड़ बढ़ गई है. जबकि उनकी कुल दौलत बढ़कर 8250 करोड़ डॉलर यानी 6.5 लाख करोड़ हो गई है. बता दें कि इस साल अभी भी उनकी दौलत में 3800 करोड़ डॉलर की कमी रह गई है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी अमीरों की लिस्ट में 24वें स्थान पर चले गए थे.
शेयर में तेजी के पीछे क्या है वजह
असल में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार हिंडनबर्ग (Hindenburg) द्वारा अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रही एक यूएस एजेंसी ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए अडानी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी एजेंसी इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (DFC) ने यह निष्कर्ष निकाला है कि गौतम अडानी के नेतृत्व वाले ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोप प्रासंगिक नहीं थे. इस खबर के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों को लेकर सेंटीमेंट मजबूत हुए हैं और इंट्राडे में ग्रुप शेयरों में रैली देखने को मिल रही है. एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि अमेरिकी सरकार अडानी के खिलाफ कॉर्पोरेट धोखाधड़ी के हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को बेबुनियाद मानती है. सोमवार को शेयरों में तेजी सुप्रीम कोर्ट में एक मुकदमे की सुनवाई पूरी होने के बाद से देखी गई थी.
Stocks to Buy: बीजेपी की जीत से बाजार में मोमेंटम, ये 4 शेयर दिसंबर में ही दे सकते हैं 14% तक रिटर्न
किस कंपनी के शेयर में कितनी तेजी
Adani Enterprises का शेयर करीब 10 फीसदी मजबूत होकर 3155 रुपये पर पहुंच गया. मंगलवार को यह 2959 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में 1 साल के लो से 175 फीसदी तेजी आ चुकी है.
Adani Ports and Special Economic Zone Ltd (ASPEZ) के शेयरों में करीब 7 फीसदी तेजी रही और यह 1083 के लेवल पर पहुंच गया. मंगलवार को यह 1013 रुपये पर बंद हुआ था.
Adani Green Energy में करीब 19 फीसदी की तेजी दिख रही है और यह 1608 रुपये पर पहुंच गया जो मंगलवार को 1349 रुपये पर बंद हुआ था.
Adani Total Gas में करीब 20 फीसदी तेजी है और यह 1053 रुपये पर पहुंच गया जो मंगलवार को 878 रुपये पर बंद हुआ था.
Adani Power में भी करीब 11 फीसदी की बढ़त है और यह 589 रुपये पर पहुंच गया जो मंगलवार को 538 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
Adani Wilmar करीब 8 फीसदी बढ़कर 411 रुपये पर पहुंच गया जो मंगलवार को 381 रुपये पर बंद हुआ था.
Ambuja Cements, ACC और NDTV के शेयरों में आज इंट्राडे में तेजी देखने को मिली है.
मंगलवार को 1.92 लाख करोड़ बढ़ा था मार्केट कैप
अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को भी तेजी रही थी और ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप उछलकर 14 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया. हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किए गए दावों को अप्रासंगिक बताने वाली एक रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज की गई. कुछ कंपनियों के शेयर अपर सर्किट लगने के बाद 1 साल के हाई पर पहुंच गए. सबसे ज्यादा उछाल अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 20-20 फीसदी रहा. अडानी टोटल गैस में 20 फीसदी, एनडीटीवी में 18.41 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 17 फीसदी तक की तेजी रही. अडानी पावर में 15.91 फीसदी जबकि अडानी पोर्ट्स में 15.51 फीसदी तक की तेजी रही. अडानी पावर और अडानी पोर्ट्स 1 साल के हाई पर पहुंच गए. अडानी विल्मर में भी 9.93 फीसदी तेजी रही.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने पर मार्केट कैप में आई भारी गिरावट के बाद अडानी ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 14 लाख करोड़ रुपये के पार गया. हिंडनबर्ग रिपोर्ट में ग्रुप पर अपनी कंपनियों के शेयरों की कीमतों में हेराफेरी और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए थे. लेकिन ग्रुप ने इन सभी आरोपों को नकार दिया था.