scorecardresearch

Gautam Adani : कौन बनेगा गौतम अडानी का उत्तराधिकारी? रिटायरमेंट का इरादा सामने आने के बाद तेज हुईं अटकलें

Gautam Adani Succession Plan : देश के सबसे सफल उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी के ताजा इंटरव्यू के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि उनके रिटायर होने के बाद अडानी समूह का कारोबारी साम्राज्य कौन संभालेगा?

Gautam Adani Succession Plan : देश के सबसे सफल उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी के ताजा इंटरव्यू के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि उनके रिटायर होने के बाद अडानी समूह का कारोबारी साम्राज्य कौन संभालेगा?

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gautam Adani, Gautam Adani to retire, Gautam Adani retirement, Adani Group, Gautam Adani Succession Plan, Karan Adani, Jeet Adani, Pranav Adani, Jeet Adani, Sagar Adani

गौतम अडानी ने संकेत दिए हैं कि वे अगले कुछ वर्षों में अपने कारोबार की कमान अगली पीढ़ी को सौंप देंगे. (File Photo : Reuters)

Gautam Adani Succession plan: देश के सबसे रईस उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी ने जबसे कहा है कि वे अपने कारोबारी साम्राज्य की कमान अगली पीढ़ी को सौंपना चाहते हैं, उनके उत्तराधिकारी के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं. सवाल ये है कि देश के सबसे सफल और तेजी से आगे बढ़ने वाले उद्योगपति गौतम अडानी के रिटायर होने के बाद उनके विशाल कारोबारी साम्राज्य को कौन संभालेगा? इस सिलसिले में गौतम अडानी के बेटों करण और जीत अडानी के साथ ही साथ भतीजों प्रणव और सागर अडानी का नाम भी चर्चा में है. दरअसल यह सारी चर्चा गौतम अडानी के हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कही बातों के बाद शुरू हुई है. इंटरव्यू में गौतम अडानी ने संकेत दिए हैं कि वे उम्र के 70 साल पूरे होने पर कारोबार की जिम्मेदारी से अलग हो जाएंगे और बिजनेस की कमान परिवार की अगली पीढ़ी को सौंप देंगे. 

कब रिटायर होंगे गौतम अडानी

अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी अभी 62 साल के हैं. यानी उन्होंने करीब 8 साल पहले ही अपने रिटायरमेंट के इरादे को जगजाहिर कर दिया है. ब्लूमबर्ग न्यूज को दिए जिस इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही है, वह सोमवार को ही प्रकाशित हुआ है. जिसके बाद से मीडिया में अडानी परिवार की अगली पीढ़ी के तमाम नाम चर्चा में हैं. सबकी दिलचस्पी यह जानने में है कि आखिर देश के सबसे सफल कारोबारियों में गिने जाने वाले गौतम अडानी का उत्तराधिकारी कौन होने जा रहा है. इस सिलसिले में उनके दोनों बेटों करन (Karan Adani) और जीत (Jeet Adani) के अलावा भतीजों - प्रणव (Pranav Adani) और सागर (Sagar Adani) के नाम भी लिये जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम अडानी परिवार के फैमिली ट्रस्ट में इन चारों को बराबरी का हिस्सेदार बनाए जाने की संभावना है. यह भी कहा जा रहा है कि अडानी ग्रुप के अगले चेयरमैन के तौर पर फिलहाल करण अडानी और प्रणव अडानी के नाम सबसे आगे हैं.  ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अडानी ग्रुप की कंपनियों की हिस्सेदारी और नियंत्रण अगली पीढ़ी को किस तरह से सौंपा जाएगा, इसका पूरा ब्योरा एक गोपनीय समझौते में दिया जाएगा. रॉयटर्स ने इन खबरों पर अडानी ग्रुप की प्रतिक्रिया मांगी है, लेकिन अब तक उसका कोई जवाब नहीं आया है.

Advertisment

Also read : Multibagger Mutual Fund: एक साल में 120% तक रिटर्न! इन 7 मल्टीबैगर इक्विटी फंड्स ने किया कमाल

गोपनीय एग्रीमेंट में होगा पूरा ब्योरा : सूत्र 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर और नियंत्रण अगली पीढ़ी को किस तरह से सौंपे जाएंगे, इसका पूरा ब्योरा एक गोपनीय समझौते में दिया जाएगा. रॉयटर्स ने इन खबरों पर अडानी ग्रुप की प्रतिक्रिया मांगी है, लेकिन अब तक उसका कोई जवाब नहीं आया है. गौतम अडानी ने इंटरव्यू में कहा है कि "बिजनेस को सफल बनाए रखने के लिए उत्तराधिकार (Succession) का मसला बहुत ही महत्वपूर्ण है. यह ट्रांजिशन बेहद व्यवस्थित, ऑर्गेनिक और ग्रेजुएल होना चाहिए, लिहाजा यह च्वायस मैंने दूसरी पीढ़ी पर छोड़ दी है." 

Also read : SIP in SBI MF: 10 हजार की मंथली SIP से बने 1.40 करोड़, SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने दिया 6 गुना रिटर्न


फिलहाल किसके पास क्या जिम्मेदारी है 

अडानी परिवार की अगली पीढ़ी के जिन 4 सदस्यों को उत्तराधिकारी माना जा रहा है, उनमें गौतम अडानी के बड़े बेटे करन अडानी फिलहाल अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के तौर पर काम कर रहे हैं. वहीं, गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी अडानी एयरपोर्ट्स (Adani Airports) के डायरेक्टर हैं. अडानी ग्रुप (Adani Group) की वेबसाइट के मुताबिक प्रणव अभी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के डायरेक्टर हैं, जबकि सागर फिलहाल अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक इन चारों में अगले ग्रुप चेयरमैन के लिए प्रणव और करन को सबसे स्वाभाविक पसंद माना जा रहा है.

अगली पीढ़ी मिलकर करेगी फैसले 

अडानी परिवार की अगली पीढ़ी के सदस्यों ने अलग-अलग इंटरव्यू में ब्लूमबर्ग से कहा है कि गौतम अडानी के रिटायर होने के बाद मिलकर निर्णय करने की व्यवस्था जारी रहेगी और यह सिलसिला क्राइसिस की स्थिति में या रणनीति से जुड़े अहम फैसलों के मामले में भी बना रहेगा. गौतम अडानी के रिटायरमेंट के इरादे को उजागर करने वाली यह रिपोर्ट ऐसे वक्त में आई है, जब अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने हाल ही में शानदार तिमाही नतीजे घोषित किए हैं. पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर दोगुने से भी अधिक हो गया है. ग्रुप ने अपने न्यू एनर्जी बिजनेस का भी तेजी से विस्तार किया है. 

Adani Enterprises Adani Group Gautam Adani