/financial-express-hindi/media/media_files/gXBQWuQvzhFFBYfdJyJe.jpg)
Multibagger SIP return: कई इक्विटी फंडस ने पिछले 1 साल में शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)
Mutual Fund Schemes Generating Multibagger SIP returns : देश के आम निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड स्कीम्स की लोकप्रियता साल दर साल तेजी से बढ़ रही है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जून तिमाही के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड में 94,151 करोड़ रुपये निवेश किए गए, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5 गुना से भी ज्यादा है. अप्रैल-जून 2023 के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कुल निवेश 18,358 करोड़ रुपये रहा था. इक्विटी फंड्स में निवेश के प्रति आम निवेशकों के रुझान में इस जबरदस्त तेजी की वजह है पिछले एक साल में मिला शानदार रिटर्न. यहां हम कुछ ऐसे ही इक्विटी फंड्स की बात करेंगे, जिन्होंने पिछले एक साल में इतने जबरदस्त रिटर्न दिए हैं कि इन्हें मल्टीबैगर स्कीम कहना गलत नहीं होगा.
7 मल्टीबैगर म्यूचुअल फंड स्कीम
मिसाल के तौर पर, देश में कम से कम सात इक्विटी फंड ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले 1 साल में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करने वालों को 84% से 120% तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इन सात में से छह स्कीम्स ने पिछले एक साल में SIP के जरिये किए गए निवेश पर 90 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
1. HDFC Defence Fund
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 111.36%
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 108.73%
1 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 120.11%
1 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 3,883.88 करोड़ रुपये
2. Bandhan Infrastructure Fund
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 83.70%
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 81.51%
1 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 102.27%
1 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,934.06 करोड़ रुपये
3. LIC MF Infrastructure Fund
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 85.75%
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 83.77%
1 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 101.9%
1 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 623.63 करोड़ रुपये
4. Invesco India PSU Equity Fund
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 90.18%
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 87.74%
1 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 99.4%
1 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,662.59 करोड़ रुपये
5. ICICI Prudential PSU Equity Fund
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 87.49%
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 84.96%
1 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 92.57%
1 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 2,719.94 करोड़ रुपये
6. SBI PSU Fund
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 89.67%
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 87.53%
1 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 91.1%
1 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 4,623.18 करोड़ रुपये
7. Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 89.52%
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 86.91%
1 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 84.46%
1 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 5,844.05 करोड़ रुपये
6 स्कीम ने SIP पर दिया 90% से ज्यादा रिटर्न
ऊपर जिन 7 इक्विटी फंड्स के डिटेल दिए हैं, उनमें से एक, एचडीएफसी डिफेंस फंड (HDFC Defence Fund) रक्षा क्षेत्र यानी डिफेंस सेक्टर पर फोकस करने वाली स्कीम है, जबकि 4 फंड्स सरकारी कंपनियों पर फोकस करने वाले PSU Fund हैं. बाकी दो फंड्स बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी कंपनियों में निवेश करने वाले इंफ्रा फंड (Infrastructure Fund) हैं.
(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड के रिटर्न पर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. उनके पिछले प्रदर्शन को भविष्य में भी वैसे ही रिटर्न देने की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की सलाह से ही करें.)