/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/27/ipo-share-allotment-news-2025-06-27-12-04-18.jpg)
Globe Civil IPO : कंपनी रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर, स्कूल-कॉलेज की इमारतें, हवाई अड्डों, ब्रिज और अस्पतालों के निर्माण में भी विशेषज्ञता रखती है. (AI Generated)
Globe Civil Projects Stock Market Listing : दिल्ली में स्थित इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की आज स्टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है. यह स्टॉक आईपीओ प्राइस 71 रुपये के मुकाबले 91 रुपये पर लिस्ट हुआ है. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 28 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट के आईपीओ को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला था और यह कुल 81 गुना सब्सक्राइब हो गया.
आईपीओ को ऑफर किए गए 1,17,32,392 शेयरों के बदले 1,00,93,96,359 इक्विटी शेयरों के लिए बोली मिली थी. वहीं इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम भी अन्य आईपीओ के मुकाबले हाई था. जिससे इसके बेहतर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे.
Globe Civil Projects : सब्सक्रिप्शन स्टेटस
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट का आईपीओ ओवरआल 80.97 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 82.13 गुना भरा था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 143.14 गुना भरा था. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 53.67 गुना सब्सक्राइब हुआ. यानी इस आईपीओ को कुल 1,17,32,392 शेयरों के बदले 1,00,93,96,359 शेयर के लिए 6,744.84 करोड़ रुपये की बोली मिली थी.
Globe Civil Projects : कंपनी की प्रोफाइल
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स एक EPC (इंजीनियरिंग, प्रॉक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) कंपनी है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. यह कंपनी अब तक 11 राज्यों में परियोजनाएं पूरी कर चुकी है, जिनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड आदि शामिल हैं. कंपनी रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर, स्कूल-कॉलेज की इमारतें, हवाई अड्डों, ब्रिज और अस्पतालों के निर्माण में भी विशेषज्ञता रखती है.
GMP : करंट आईपीओ में सबसे ऊंचा
लिस्टिंग के पहले ग्लोबल सिविल प्रोजेक्ट का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 24 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. यानी अपर प्राइस बैंड 71 रुपये की तुलना में इसका प्रीमियम 37 फीसदी था. यह सभी वर्तमान मेनबोर्ड आईपीओ की तुलना में सबसे ज्यादा था.
IPO के बारे में
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का आईपीओ 24 जून से 26 जून 2025 तक खुला था. इसका प्राइस बैंड 67 से 71 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, जबकि लॉट साइज 211 शेयरों का रखा गया था. ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स आईपीओ 119 करोड़ रुपये की बुकबिल्डिंग था. यह इश्यू पूरी तरह से 1.68 करोड़ शेयरों का एक फ्रैश इश्यू था.