scorecardresearch

Gopal Snacks: ये शेयर भी डेब्‍यू के दिन हुआ फेल, पैसा लगाने वालों को लिस्टिंग पर 13% घाटा

Gopal Snacks Listing News: शेयर बाजार में लगातार तीसरे आईपीओ की लिस्टिंग कमजोर रही है. स्‍नैक्‍स बेचने वाली कंपनी गोपाल स्‍नैक्‍स के स्‍टॉक ने आज शेयर बाजार में कमजोर एंट्री की है.

Gopal Snacks Listing News: शेयर बाजार में लगातार तीसरे आईपीओ की लिस्टिंग कमजोर रही है. स्‍नैक्‍स बेचने वाली कंपनी गोपाल स्‍नैक्‍स के स्‍टॉक ने आज शेयर बाजार में कमजोर एंट्री की है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
investors alert on smallcap mutual funds and midcap funds

Gopal Snacks Stock: स्‍टॉक बीएसई पर 350 रुपये पर लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 401 रुपये था. (Pixabay)

Gopal Snacks Listing Today: शेयर बाजार में लगातार तीसरे आईपीओ की लिस्टिंग कमजोर रही है. स्‍नैक्‍स बेचने वाली कंपनी गोपाल स्‍नैक्‍स के स्‍टॉक ने आज शेयर बाजार में कमजोर एंट्री की है. यह स्‍टॉक बीएसई पर 350 रुपये (Gopal Snacks Stock Price) पर लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 401 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर 13 फीसदी या प्रति शेयर 51 रुपये का घाटा हुआ है. 650 करोड़ रुपये का यह इश्‍यू 6 मार्च से 11 मार्च तक खुला था. इसे निवेशकों का ठीक ठाक रिस्‍पांस मिला था. बता दें कि इसके पहले जेजी केमिकल्‍स और आरके स्वामी की लिस्टिंग भी कमजोर हुई थी. 

म्यूचुअल फंड शॉपिंग: किन शेयरों पर लगा रहे हैं दांव, किनमें बिकवाली, ये हैं टॉप 10 Buy

निवेशकों का मिला था अच्‍छा रिस्‍पांस

Advertisment

गोपाल स्‍नैक्‍स के आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 9.50 गुना भरा था. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 18.42 गुना भरा था. नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 10 गुना भरा था. जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 4.22 गुना भरा था. कर्मचारी हिस्से को कुल मिलाकर 3.5 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर रिजर्व किए गए थे और यह 7.27 गुना भरा था. कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 38 रुपये की छूट भी मिली थी.  

कंपनी पर क्‍या है ब्रोकरेज व्‍यू

ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल के अनुसार गोपाल स्‍नैक्‍स के पास ग्रोथ के लिए पर्याप्‍त क्षमता नजर आ रही है और कंपनी के पास अवसर भी है, लेकिन इसे पियर्स से प्रतिस्पर्धा और स्‍पेसिफिक प्रोडक्‍ट कैटेगरीज और रीजन पर अत्यधिक निर्भरता जैसी चुनौतियों का समाधान करना होगा. ब्रोकरेज ने कहा कि अपनी ब्रांड प्रतिष्ठा, डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क और इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करके, कंपनी चुनौतियों का सामना कर सकती है. वहीं ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी को बनाए रखने के अवसरों का लाभ उठा सकती है. ब्रोकरेज ने इसके वैल्‍युएशन को भी महंगा बताया था. 

ITC: ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको के हिस्सेदारी बेचने से रॉकेट बना आईटीसी, क्या स्टॉक पर लगाना चाहिए दांव

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार गोपाल स्‍नैक्‍स भारत में सबसे बड़े और प्रमुख FMCG खिलाड़ियों में से एक है, जो इंडियन एथनिक्‍स स्‍नैक्‍स और अन्य उत्पाद पेश करता है. कंपनी का इरादा महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित अपने फोकस बाजारों में विस्तार में तेजी लाने का है. ब्रोकरेज ने कहा कि यह उन जियोग्राफिकल मार्केट पर ध्यान केंद्रित करेगा जो मौजूदा मैन्‍युफैक्‍चरिंग सुविधाओं के नजदीक हैं. इस कदम से न केवल उन्हें अपनी टॉपलाइन ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि इसके परिचालन खर्च भी तर्कसंगत हो जाएंगे. 

क्या करती है कंपनी?

गोपाल स्‍नैक्‍स एफएमसीजी कंपनी (FMCG Company IPO) है, जिसकी गुजरात में प्रमुख उपस्थिति है. यह अपने ब्रांड 'गोपाल' के तहत विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट उत्पादों की पेशकश करती है, जिसमें नमकीन और गाठिया के अलावा पश्चिमी स्नैक्स जैसे वेफर्स, स्नैक पेलेट्स और एक्सट्रूडर स्नैक्स शामिल हैं. सितंबर 2023 तक, इसके प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो में विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में 276 SKU के साथ 84 उत्पाद शामिल थे. कंपनी भारत में 6 मैन्‍युफैक्‍चरिंग सुविधाएं संचालित करती है, जिसमें तीन प्राथमिक विनिर्माण सुविधाएं और तीन सहायक विनिर्माण सुविधाएं शामिल हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Gopal Snacks Listing Gopal Snacks Stock Price