/financial-express-hindi/media/media_files/3Izvbs7B3vkOdkQ0D4vS.jpg)
Stock Strategy: बाजार के मूड को देखते हुए म्यूचुअल फंड्स ने भी अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी में बदलाव किए हैं. (Pixabay)
Mutual Funds Stock Market Strategy: निफ्टी पिछले महीने यानी फरवरी 2024 में मंथली बेसिस पर बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ. इसमें मंथली बेसिस पर 1.2 फीसदी मजबूती आई. हालांकि इस दौरान इंडेक्स वोलेटाइल रहा, लेकिन 257 अंक बढ़कर बंद हुआ. फरवरी 2024 में FIIs की ओर से 50 करोड़ का म्यूटेड इनफ्लो रहा, जबकि DIIs लगातार 7वें महीने नेट बायर्स रहे और उन्होंने 310 करोड़ का इनफ्लो किया. इस महीने में बाजार के मूड और माहौल को देखते हुए म्यूचुअल फंड्स ने भी अपनी स्ट्रैटेजी (Mutual Funds Stock Strategy) में बदलाव किए. इस बारे में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एक रिपोर्ट जारी की है.
ITC: ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको के हिस्सेदारी बेचने से रॉकेट बना आईटीसी, क्या स्टॉक पर लगाना चाहिए दांव
फरवरी 2024 में डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड के लिए इक्विटी एसेट अंडर मैनेजमेंट (ELSS और इंडेक्स फंड के साथ) मंथली बेसिस पर 2.7 फीसदी बढ़कर 25.3 लाख करोड़ हो गया. जबकि इक्विटी स्कीम की सेल्स मंथली बेसिस पर 13.7 फीसदी बढ़कर 64600 करोड़ रहा. जबकि रिडेम्पशन की गति मंथली बेसिस पर 10.2 फीसदी बढ़कर 35400 करोड़ रुपये रही. नेट इनफ्लो जनवरी 224 के 24700 करोड़ की तुलना में फरवरी 2024 में बढ़कर 29200 करोड़ हो गया.
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एयूएम
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एयूएम फरवरी 2024 में 54.5 लाख करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. इसमें मंथली बेसिस पर 3.4 फीसदी ग्रोथ रही. लिक्विड फंड का एयूएम 87700 करोड़ बढ़ा तो इक्विटीज का 67200 करोड़ बढ़ गया. जबकि अदर ETFs का एयूएम 17600 करोड़ और बैलेंस्ड फंड का एयूएम 13100 करोड़ बढ़ गया. जबकि इनकम फंड का एयूएम 14600 करोड़ घटा. एसआईपी (SIPs) के जरिए निवेश 19190 करोड़ के फ्रेश हाई पर पहुंच गया.
JG Chemicals के आईपीओ ने किया निराश, लिस्टिंग पर स्टॉक ने कराया 5% घाटा
किस सेक्टर में निवेश बढ़ा या घटा
फरवरी में म्यूचुअल फंड कुछ सेक्टर में अलोकेश बढ़ाया तो कुछ में घटाया. मंथली बेसिस पर जिन सेक्टर में अलोकेशन बढ़ा, उनमें कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक, इंश्योरेंस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेक्नोलॉजी, यूटिलिटीज, रिटेल और रीयल एस्टेट शामिल हैं. जबकि NBFCs, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर, मेटल्स, ऑटोमोबाइल्स, सीमेंट और केमिकल्स हैं.
- कैपिटल गुड्स में वेटेज फरवरी 2024 में बढ़कर (+30bp MoM, +120bp YoY) 91 महीने के हाई 7.7 फीसदी पर पहुंच गया.
- ऑयल एंड गैस में वेटेज फरवरी 2024 में लगातार तीसरे महीने बढ़कर (+30bp MoM and +40bp YoY) 20 महीने के हाई 6.9% पर पहुंच गया.
- प्राइवेट बैंकों में वेटेज फरवरी 2024 में घटकर (-30bp MoM, -220bp YoY) 26 महीने के लो 16.7 फीसदी पर पहुच गया है.
- कंज्यूमर सेक्टर में वेटेज फरवरी 2024 में घटकर (-30bp MoM, -120bp YoY) 5.8 फीसदी पर पहुंच गया.
टॉप 10 Buy
SBI
RIL
TCS
Maruti Suzuki
Power Grid Corporation
Whirlpool of India
ICICI Bank
M&M
Coal India
L&T
टॉप 10 Sell
ITC
Hindalco Industries
Bajaj Finance
Paytm
Bharti Airtel
Chola Investment
NHPC
REC
Ashok Leyland
NMDC
(source: motilal oswal)